Home 5जी स्नेपड्रैगन प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा के साथ Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा के साथ Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Oppo Reno Pro+ 5g smartphone

स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने रेनो सीरीज का नया 5जी स्मार्टफोन, Oppo Reno Pro+ 5G एडवांस्ड फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया है। Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा यह स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट और रीयर कैमरा विभिन्न प्रोफेश्नल और एडवांस्ड फीचर्स को सपोर्ट करेंगे। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा तथा इस स्मार्टफोन की सेल घरेलू मार्केट में 29 दिसंबर से शुरू होगी। Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन के फीचर्स निम्न हैं –

भारतीय मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड

डिस्प्ले: 6.5 इंच OLED डिस्प्ले और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट

  • Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है। यह डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी जिसके द्वारा डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न कार्य बड़ी आसानी से सम्पन्न होंगे और यह बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • इसके अलावा इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 92.10 प्रतिशत है तथा यह HDR 10+ सर्टिफिकेसन के साथ आएगा।

Upcoming SmartPhone 2021: वर्ष 2021 में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

फ्रंट कैमरा: 50 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा सेटअप

  • इस स्मार्टफोन में क्वाड रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX766 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रा – वाइड एंगल कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है जिसका उपयोग बड़े फ्रेम की तस्वीर खींचने के लिए किया जाता है।
  • Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन का तीसरा टेलीफोटो कैमरा 13 मेगापिक्सेल और चौथा मैक्रो कमेरा 2 मेगापिक्सेल का है।
  • टेलीफोटो कैमरा मैग्नीफ़ाइंग ग्लास की तरह कार्य करता है जिसके द्वारा दूर स्थित किसी भी वस्तु की तस्वीर खींची जा सकती है। मैक्रो द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु की क्लोज – अप तस्वीर खींची जा सकती है।  
  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न फोटो शूटिंग मोड और विडियो शूटिंग मोड जैसे नाइट सीन, प्रोफेश्नल मोड, पनोरमा मोड, टाइम – लेप्स फोटोग्राफी, पोट्रेट मोड, स्लो – मोसन, मल्टी सीन विडियो (इसके द्वारा फ्रंट और रीयर कैमरा द्वारा एक साथ रिकॉर्डिंग और फोटो खींची जा सकती है), 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।
  • इस कैमरा द्वारा ID फोटो (ओफिशियल डॉकयुमेंट के लिए पासपोर्ट साइज़ फोटो) भी खींची जा सकती है।
  • इस रीयर कैमरा सेटअप का मेन कैमरा ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) फीचर को भी सपोर्ट करता है।  
  • ये दोनों ही फीचर चलते या दौड़ते हुए फोटोग्राफी या विडियो रिकॉर्डिंग के समय कैमरा को स्थितरता उपलब्ध कराते है। OIS फीचर समान्यता लो लाइट फोटोग्राफी में सहायक होता और EIS फीचर विडियो रिकॉर्डिंग में सहायक होता है। 

बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च

रीयर कैमरा: 32 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर

  • Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और एंड्रोइड 11 बेस्ड ColorOS 11.1 पर कार्य करेगा। गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 650 जीपीयू भी दिया गया है।
  • इस स्मार्टफोन में three – dimensional liquid cooling system भी दिया गया है जिसके द्वारा गेमिंग, तस्वीरे खीचना और विभिन्न कार्यों को एक साथ करना जैसे विभिन्न कार्य बिना रुकावट के आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

Concept SmartPhone: रोल्लेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ OPPO X 2021 का हुआ अनावरण

बैटरी: 4500 एमएएच बैटरी

  • यह स्मार्टफोन 4500 एमएएच बैटरी के साथ आएगा जो की सामान्य उपयोग पर एक दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
  • इसके अलावा यह बैटरी 65 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी, कंपनी अनुसार बैटरी को इस चार्जर द्वारा सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर 4 घंटे की बैटरी लाइफ उपलब्ध होगी। 

Affordable 5G smartphone: स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और के साथ कम कीमत में Moto G 5G SmartPhone की सेल हुई शुरू

कनेक्टिविटी फीचर्स –

इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • ब्लुटूथ 5.2 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी डिवाइस को स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है जिसके द्वारा फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी – इस उपयोग फास्ट बैटरी चार्जिंग या डाटा ट्रान्सफर के लिए किया जाता है।
  • हैडफोन जैक टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • एनएफसी (Near – field communication) – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी अधिकतम 4 सेंटीमीटर या उससे कम हो) पर स्थित दो डिवाइस के बीच के फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। 
  • वाई – फाई 6 – वाई – फाई फीचर किसी अन्य डिवाइस को डाटा कनैक्शन उपलब्ध कराया जा सकता है। यह स्मार्टफोन वाई – फाई 6 (802.11 b/g/n/ac/ax) को सपोर्ट करता है जो की MIMO (multiple input and multiple output) और MU – MIMO (Multi user – multiple input and multiple output) फीचर के साथ आता है।
  • जीपीएस – इसके द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट में एक समय पर दो सिम या एक सिम और एक मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • यह स्मार्टफोन 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा तथा यह अंडर – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर के साथ आएगा। 

Realme 7 5G: 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ मिड – रेंज स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

स्टोरेज वेरियंट और कीमत:

  • Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट के साथ आएगा, यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 45000 रुपये और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 50700 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • इस स्मार्टफोन का special edition model भी लांच किया जाएगा जो की प्री – ऑर्डर के लिए 18 जनवरी से और सेल के लिए 12 जनवरी से उपलब्ध होगा।
Latest Tech News