चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी जिओमी ने अपना सब-ब्रांड स्मार्टफोन पोको X2 भारत में लांन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा तथा इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए डुअल इन-स्क्रीन कैमरा दिया गया है और यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन की पहली ऑनलाइन सेल 11 फरवरी को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट फिल्पकार्ट पर शुरू होगी। यह स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरियंट में उपलब्ध होगा।
डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ रीयलमी X50 5जी स्मार्टफोन हुआ लांन्च
पोको X2 स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर
पोको X2 स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन दी गयी है जिसका रेसोलुशन 2400×1080 है। इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है तथा इसके साथ स्प्लैश प्रूफ कोटिंग भी दी गयी है। इस स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज तथा आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। पोको X2 स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी वाइड एंगल कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और प्राइमरी कैमरे के लिए सोनी के IMX 686 सेंसर का उपयोग किया गया है। इसका सेकेंडरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल तथा टर्रशरी मैक्रो कैमरा और क्वार्टनरी डेप्थ सेंसिंग कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप एआई सीन डीटेक्सन, प्रो मोड, पोट्रेट मोड, डिसटोरसन कररेक्शन, पैनोरमा मोड, स्लो मोशन मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में डुअल इन-स्क्रीन सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सेल तथा सेकेंडरी सेल्फी कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा कैप्सूल शेप्ड मॉड्यूल में प्लेसड किया गया।यह स्मार्टफोन 2.2 गीगाहर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर और एमआईयूआई 11 यूजर इंटरफेस एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए अड्रेनो 618 जीपीयू भी दिया गया है।
ओप्पो F15 भारतीय मार्केट में हुआ लांन्च
पोको X2 स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फ़ीचर्स और कीमत
पोको X2 स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो कि 27 वाट की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए है। इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है तथा इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 15999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 16999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 19,999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन दो कलर वेरिएंट फ़ीनिक्स रेड और अटलांटिस ब्लू में उपलब्ध होगा।