Home बजट फोन 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और क्वालकाम स्नेपड्रैगन जैसे बेहतर फीचर के साथ Poco X3 NFC SmartPhone हुआ लॉन्च

120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट और क्वालकाम स्नेपड्रैगन जैसे बेहतर फीचर के साथ Poco X3 NFC SmartPhone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
poco-x3 smartphone

चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी क्षीओमि ने बेहतर फीचर्स के साथ Poco X3 NFC SmartPhone अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Poco X3 NFC SmartPhone बेहतर फीचर्स की तुलना के अनुसार यह कम कीमत में उपलब्ध होगा हालाकी यह SmartPhone एक मिड – रेंज SmartPhone है। Poco X3 NFC SmartPhone  में क्वाड रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है और यह क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Poco X3 NFC SmartPhone की सेल घरेलू मार्केट में 8 सितंबर से ई – कॉमर्स वैबसाइट अलीएक्सप्रेस पर शुरू होगी। Poco X3 NFC SmartPhone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

बजट स्मार्टफोन : दो दिन की लंबी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Redmi 9A SmartPhone हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,799 रुपये

डिस्प्ले: फुल एचडी प्लस डिस्प्ले

  • Poco X3 NFC SmartPhone में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी जिसका रेसोल्यूशन 2400 ×1080 पीक्सेल्स है जो की बेहतर पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • यह डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन (जैसे स्क्रोलिंग, स्वाईपिंग इत्यादि) बिना रुकावट के पूरे होंगे। यह रिफ्रेश बेहतर और स्मूथ गेमिंग अनुभव उपलब्ध करने में भी सहायक होगा।
  • Poco X3 NFC SmartPhone या डिस्प्ले को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है। इसके अलावा यह SmartPhone IP53 स्पलैश प्रूफ प्रोटेक्सन को भी सपोर्ट करेगा जो की SmartPhone की हल्की बारिश या पानी की छीटों से बचाएगा।
  • Poco X3 NFC SmartPhone का डिस्प्ले ब्लू लाइट सर्टिफाइड है जिसके द्वारा आँखों को नुकसान पहुंचाने वाली हानिकारण ब्लू लाइट को फिल्टर किया जा सकता है।  
poco x3 nfc

मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

कैमरा: 64 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा

  • Poco X3 NFC SmartPhone में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX682 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • Poco X3 NFC SmartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 13 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और फ्रेम साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
  • Poco X3 NFC SmartPhone का तीसरा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु (जैसे फूल) की डीटेल्ड तस्वीर खींची जा सकती है। Poco X3 NFC SmartPhone का चौथा डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है।

18 वाट की फास्ट चार्जिंग के साथ Oppo A52 SmartPhone हुआ लॉन्च

  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे गोल्ड वाइब्स, ब्लैक आइस, साइबर पंक, प्रो मोड, एआई पोट्रेट मोड, नाइट मोड (इसके द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), मूवी फ्रेम, एआई सीन डीटेक्सन, एआई ब्युटिफाई मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।   
  • इस रीयर कैमरा सेटअप द्वारा 4k विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p विडियो रिकॉर्डिंग, 720p विडियो रिकॉर्डिंग और 1080p/ 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • Poco X3 NFC SmartPhone में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है यह कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे पनोरमा मोड, पोट्रेट मोड, एआई ब्युटिफाई मोड, एआई सीन डीटेकसन मोड को सपोर्ट करेगा। 
co smartphone

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर 

  • Poco X3 NFC SmartPhone फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन 732G प्रोसेसर और MIUI 12 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर सिस्टम और गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने के लिए इस स्मार्टफोन में Adreno 618 जीपीयू भी दिया गया है।
  • गेमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए यह स्मार्टफोन Game Turbo 3.0 फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में Z – axis लिनियर मोटर का उपयोग किया गया जो की गेमिंग के विभिन्न गेम कंसोल के अनुभव जैसे 4D वाइब्रेशन, शूटिंग, एक्सलरेसन इत्यादि उपलब्ध कराएगा।

MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च

  • सिस्टम ओवरलोडिंग और गेमिंग दौरान के समय हीटिंग समस्या को दूर करने के लिए इस स्मार्टफोन में LiquidCool Technology1.0 के साथ 3D heat dissipation का उपयोग किया गया है। इस कूलिंग टेक्नोलोजी के लिए कॉपर हीट पाइप का उपयोग किया गया है जो की सिस्टम को बहुत जल्दी कूल करने में सहायक होगा।   
  • 3D heat dissipation के लिए इस स्मार्टफोन में Multi – layer Graphite का उपयोग किया गया है जो की सिस्टम हीट को कम करने में सहायक होगा।
  • Poco X3 NFC SmartPhone में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं जो की Hi – Res औडियो को सपोर्ट करेगा।  
poco x3

बैटरी: 5160 एमएएच बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट

  • Poco X3 NFC SmartPhone में 5160 एमएएच बैटरी दी गयी है जो की 153 घंटे में म्यूजिक प्लेटाइम, 17 घंटे का विडियो प्लेटाइम और 10 घंटे का गेमिंग टाइम उपलब्ध कराएगी। यह बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी जो की 30 मिनट में 62 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर सकती है। 

डुअल रीयर कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s Smartphone भारत में हुआ लॉन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स:

Poco X3 NFC SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। 
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा स्मार्टफोन को हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकता है।
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है  और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। यह फीचर डिजिटल पेमेंट में भी सहायक होगा।
  • यूएसबी टाइप – सी पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
Poco X3 NFC SmartPhone

Realme 7Series : गेमिंग प्रोसेसर के साथ मिड – रेंज SmartPhone Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स

कीमत:

  • Poco X3 NFC SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा। यह \ 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 19900 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 23400 रुपये में उपलब्ध होगा। Poco X3 NFC SmartPhone दो कलर वेरियंट, ब्लू और ग्रे कलर में आएगा।
Latest Tech News