Home इनफार्मेशन टेक कैसे पढ़े WhatsApp के डिलीट मैसेज

कैसे पढ़े WhatsApp के डिलीट मैसेज

by Nitika Semwal
whatsapp recover delete messages

WhatsApp हमेशा की तरह अपने यूजर्स के लिए नए-नए अपडेट्स लेकर आ रहा है। कभी डार्क मोड तो कभी Multi device support फीचर। इसी के साथ आपको बता दे की WhatsApp में कई ऐसे भी फीचर्स और ट्रिक्स हैं जिनकी मदद से आप डिलीट किए हुए मैसेज को पढ़ सकते है । जी हां यह सच है, अगर आपको किसी ने मैसेज करने के बाद कोई डिलीट कर देता है तो भी आप उस मैसेज को पढ़ सकते हैं। यह सुविधा Android और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। तो चलिए जानते है क्या है वो ट्रिक ।

Twitter का नया फीचर अब बोल कर करें Tweet

  • सबसे पहले आपको बता दें कि इसके लिए आपको गूगल प्ले-स्टोर से WhatsRemoved+ App नाम का एक ऐप डाउनलोड करना होगा। इस ऐप का फायदा यह है कि अगर आपके किसी दोस्त ने मैसेज भेजा और डिलीट कर दिया तो भी इस ऐप के जरिए आप मैसेज को देख सकेंगे।
  • इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ‘ओपन’ करें और WhatsRemoved+ App इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  • इजाज़त देने के बाद ऐप पर वापस जाएं। यह ऐप कई प्लेटफॉर्मस को सपोर्ट करती है और इसमें से जिसकी नोटिफिकेशन और डिलीट चेंजेस आप स्टोर करके रखना चाहते हैं इस लिस्ट में आपको व्हाट्सऐप चुनना होगा।
whatsapp
  • अगली स्क्रीन में ‘YES’ पर टैप करें।  फाइल सेव करने के लिए ‘Allow’ पर टैप करें। अब WhatsRemoved+ App इस्तेमाल के लिए तैयार है।
  • ऐसा करने के बाद अब जो भी व्हाट्सऐप नोटिफिकेशन आपके पास आएंगी, जिसमें डिलीट मैसेज भी शामिल हैं… वो सब WhatsRemoved+App ऐप में मौजूद होंगी।
  • WhatsRemoved+ App अच्छा काम करता है, लेकिन इसमें मौजूद कई विज्ञापन आपको परेशान कर सकते हैं। हालांकि, इन विज्ञापन को आप हटा सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको 100 रुपये की वन-टाइम फीस देनी पड़ेगी।

Amazon ने ‘School from Home’ स्टोर किया भारत में लॉन्च

Google Drive या iCloud के जरिए

  • इस तरीके का इस्तेमाल आईफोन और ऐंड्रॉयड दोनों तरह के यूजर्स कर सकते हैं।
  • अपने स्मार्टफोन से वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल करने के बाद फिर से इंस्टॉल करें।
  • फिर से वॉट्सऐप चालू करने पर यह गूगल ड्राइव या iCloud से बैकअप मांगेगा। बैकअप को रिस्टोर कर लें।
  • पूरी चैट के साथ आपका मेसेज भी वापस आ जाएगा।
WhatsApp delete messages
Latest Tech News