Home मोबाइल फ़ोन Realme 7Series : गेमिंग प्रोसेसर के साथ मिड – रेंज SmartPhone Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स

Realme 7Series : गेमिंग प्रोसेसर के साथ मिड – रेंज SmartPhone Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स

by Upasana Verma
realme series7

चाइनीज SmartPhone कंपनी Realme ने दो नए मिड – रेंज SmartPhone Series भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिये हैं। Realme 7Series के तहत Realme 7 और Realme 7 Pro SmartPhone लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों Realme 7 और Realme 7 Pro SmartPhone फास्ट चार्जर और फास्ट गेमिंग प्रोसेसर को सपोर्ट करेंगे। Realme 7 और Realme 7 Pro SmartPhone में चार कैमरों का रीयर सेटअप दिया गया है और इन–डिस्प्ले सेलफ़ी कैमरा दिया गया है। Realme 7 SmartPhone की सेल 10 सितंबर और Realme 7 Pro SmartPhone की सेल 14 सितंबर से ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न और रीयलमी इंडिया ई – शॉप पर शुरू होगी।

फास्ट क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और अन्य बेहतर फीचर सपोर्ट के साथ Motorola One 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

डिस्प्ले: 6.5 इंच फुल एचडी  डिस्प्ले

  • Realme 7 SmartPhone में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 1080 पीक्सेल्स है। Realme 7 SmartPhone में बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए जिसके कारण इसका स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90.5 प्रतिशत जो की फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगा।
  • यह डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन को स्मूथली (जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग इत्यादि) पूरा करने में सहायक होगा।
  • Realme 7 SmartPhone को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन दिया गया है।

बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च

कैमरा: 64 मेगापिक्सेल क्वाड रियर सेटअप और 16 मेगापिक्सेल सेलफ़ी कैमरा

  • Realme 7 SmartPhone में चार कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX682 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • Realme 7 SmartPhone का दूसरा रीयर अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
  • Realme 7 SmartPhone का तीसरा कैमरा मैक्रो कैमरा है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी (न्यूनतम दूरी 4 सेंटीमीटर) पर स्थित किसी वस्तु बेहतर और डीटेल्ड फोटो खींची जा सकती है।
  • Realme 7 SmartPhone का चौथा कैमरा B&W (Black & White) पोट्रेट लेंस कैमरा है इसके द्वारा बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी वस्तु की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है और B&W स्पेशल ईफ़ेक्ट्स भी उपलब्ध कराएगा।

बजट स्मार्टफोन : दो दिन की लंबी बैटरी और मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ Redmi 9A SmartPhone हुआ लॉन्च, शुरुआती कीमत 6,799 रुपये

realme 7
  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे स्टारी मोड (Starry Mode – इसके द्वारा तारों से भरे आकाश की तस्वीर खींची जा सकती है) , सुपर नाइटस्केप मोड (इसके द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), पनोरमा मोड, पोट्रेट मोड, एआई ब्युटि, फिल्टर मोड, अल्ट्रा – वाइड मोड, टाइम – लेप्स फोटोग्राफी इत्यादि को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस रीयर सेटअप द्वारा 4K, 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।  
  • इस SmartPhone का इन – डिस्प्ले सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX471 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • यह फ्रंट कैमरा भी विभिन्न शूटिंग मोड जैसे फ्रंट पनोरमा मोड, पोट्रेट मोड, फ्लिप सेलफ़ी मोड, नाइटस्केप मोड को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस कैमरा द्वारा 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग और स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।  

प्रोसेसर: Helio G95 गेमिंग प्रोसेसर

  • Realme 7 SmartPhone Helio G95 गेमिंग ओक्टाकोर प्रोसेसर और realme UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग और सिस्टम परफॉर्मेंस के लिए Realme 7 SmartPhone में ARM Mali – G76 MC4 जीपीयू दिया गया है। 
  • सिस्टम ओवरलोडिंग और गेमिंग के दौरान हीटिंग जैसी समस्या को दूर करने के लिए इस Realme 7 SmartPhone 1`में Carbon Fiber Cooling System का उपयोग किया गया है जो की सिस्टम तापमान को 8.6 प्रतिशत तक कम करके सिस्टम परफॉर्मेंस स्पीड बढ़ाएगा।

दो दिन की लंबी बैटरी और फास्ट स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Moto G9 SmartPhone हुआ लॉन्च

realme 7

बैटरी: 5000 एमएएच और 30 वाट चार्जर सपोर्ट 

  • Realme 7 SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की स्टैंडबाई मोड में एक महीने की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। यह बैटरी 30 वाट चार्जर को सपोर्ट करेगी जिसके द्वारा बैटरी को 26 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।  
  • कंपनी के अनुसार इस स्मार्टफोन की बैटरी 48 घंटे का कालिंग टाइम, 9 घंटे का गेमिंग टाइम, 15 घंटे का मूवी प्लेटाइम और 81 घंटे का म्यूजिक प्ले टाइम उपलब्ध कराएगी।

कनेक्टिविटी फीचर्स

Realme 7 SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो  डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। 
  • वाई – फाई – इसके द्वारा SmartPhone को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी पोर्ट – यह पोर्ट फास्ट डाटा ट्रान्सफर और फास्ट चार्जिंग में सहायक होगा।
  • 3.5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर

बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

realme 7 smartphone

कीमत

  • Realme 7 SmartPhone स्टोरेज वेरियंट में आएगा। Realme 7 SmartPhone 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 16999 रुपये में उपलब्ध होगा। इस SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह SmartPhone दो कलर वेरियंट, व्हाइट और ब्लू कलर में आएगा। 

Realme 7 Pro SmartPhone फीचर्स –

डिस्प्ले: 6.4 इंच एएमओएलईडी  डिस्प्ले

  • Realme 7 Pro SmartPhone में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है और इस SmartPhone का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 90.8 प्रतिशत है तथा इस SmartPhone के प्रोटेक्सन के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। 

कैमरा: 64 मेगापिक्सेल क्वाड रियर सेटअप और 32 मेगापिक्सेल सेलफ़ी कैमरा

  • Realme 7 Pro SmartPhone में चार कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है। Realme 7 Pro SmartPhone का पहला कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है।
  • Realme 7 Pro SmartPhone का तीसरा कैमरा मैक्रो कैमरा और चौथा कैमरा B&W पोट्रेट लेंस कैमरा है। इस रीयर कैमरा के विभिन्न फोटो शूटिंग मोड और विडियो शूटिंग Realme 7 SmartPhone के समान है।
realme 7 pro smartphone

MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च

  • Realme 7 Pro SmartPhone में 32 मेगापिक्सेल का इन – डिस्प्ले सेलफ़ी या फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस कैमरा के विभिन्न शूटिंग मोड Realme 7 स्मार्टफोन के समान है।

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 720G प्रोसेसर  

  • Realme 7 Pro SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 720G ओक्टा प्रोसेसर और realme UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। बेहतर गेमिंग और सिस्टम परफॉर्मेंस के लिए इस SmartPhone में Adreno 618 जीपीयू भी दिया गया है।  
  • बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए इस स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं जो की Dolby Atoms और Hi – Res को सपोर्ट करेंगे।

बैटरी: 4500 एमएएच बैटरी और 65 वाट चार्जर सपोर्ट 

  • Realme 7 Pro SmartPhone में 4500 एमएएच की बैटरी भी दी गयी है जो की 65 वाट के चार्जर को भी सपोर्ट करेगी। इस चार्जर द्वारा 34 मिनट में फुल बैटरी चार्ज की जा सकती है।  

स्टैंडबाई मोड में 40 दिन की लंबी बैटरी के साथ Realme C11 SmartPhone लॉन्च

realme 7 pro

कनेक्टिविटी फीचर्स

Realme 7 Pro SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • ब्लुटूथ 5.1
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस
  • यूएसबी टाइप – सी पोर्ट
  • वाई – फाई
  • इन – डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर

55 वाट के टर्बो चार्जर के साथ Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

realme 7 pro smartphone

कीमत

  • Realme 7 Pro SmartPhone दो स्टोरेज वेरियंट में आएगा। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 19999 रुपये और 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 21999 रुपये में उपलब्ध होगा। Realme 7 Pro SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Realme 7 Pro SmartPhone दो कलर वेरियंट, सिल्वर और ब्लू कलर में आएगा। 

Latest Tech News