Home बजट फोन बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

बजट स्मार्टफोन: स्टैंडबाई मोड में 57 दिन की लंबी बैटरी सपोर्ट के साथ Realme C12 और Realme C15 SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च

by Upasana Verma
realme smartphone

चाइनीज SmartPhone कंपनी Realme ने नए बजट स्मार्टफोन, Realme C12 और Realme C15 भारतीय मार्केट में लांच कर दिये गए है। ये दोनों स्मार्टफोन तीन रीयर कैमरा सेटअप, मीडिया टेक प्रोसेसर और बड़ी बैटरी के साथ आएगा। कीमत के अनुसार इन दोनों स्मार्टफोन में बेहतर फीचर्स दिये गए हैं। ये दोनों स्मार्टफोन रीयलमी इंडिया की ओफिसियल साइट और ई – कॉमर्स वैबसाइट फिल्प्कार्ट पर उपलब्ध है तथा Realme C12 SmartPhone की ऑनलाइन सेल 24 अगस्त और Realme C15 SmartPhone की ऑनलाइन सेल 27 अगस्त से शुरू होगी। इसके अलावा C12 SmartPhone की ऑफलाइन सेल 31 अगस्त और Realme C15 SmartPhone की ऑफलाइन सेल 3 सितंबर से शुरू होगी।

MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च

Realme C12  SmartPhone के फीचर्स –

डिस्प्ले: 6.5 इंच HD+ एलसीडी डिस्प्ले
  • Realme C12 SmartPhone में 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1600 720 पीक्सेल्स है जो की अच्छी विडियो और पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • Realme C12 SmartPhone को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है और इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 88.7 प्रतिशत है। यह अनुपात यह दर्शाता है की स्मार्टफोन का कितना हिस्सा स्क्रीन या डिस्प्ले है।

कैमरा: तीन रीयर कैमरा सेटअप और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Realme C12 SmartPhone में तीन कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है और यह कैमरा फेज डीटेक्सन औटोफ़ोकस और 4x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। डिजिटल ज़ूम एक सामान्य जूम की तरह कार्य करेगा जिसे किसी वस्तु की तस्वीर को क्रॉप करके प्राप्त किया जा सकता है। फेज डीटेक्सन औटोफ़ोकस फीचर वस्तु पर फोकस केन्द्रित करके, वास्तविकता और बेहतर लाइटिंग के साथ तस्वीर खीचने में सहायक होता है।
  • Realme C12 SmartPhone का दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल और तीसरा मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु की डीटेल्ड फोटो खींची जा सकती है जैसे किसी फूल की तस्वीर खींचना।
realme c12

डुअल रीयर कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s Smartphone भारत में हुआ लॉन्च

  • यह रियर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे ब्युटि मोड, फिल्टर, पोट्रेट मोड, एचडीआर मोड, पनोरमा मोड, नाइटस्केप मोड, स्लो – मोसन मोड को सपोर्ट करेगा। इस कैमरे द्वारा 1080p विडियो रिकॉर्डिंग और 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • Realme C12 SmartPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है जो की ब्युटि मोड, फिल्टर, पोट्रेट मोड, पनोरमा मोड को सपोर्ट करेगा।

प्रोसेसर: मीडिया टेक हेलिओ प्रोसेसर

  • यह स्मार्टफोन ओक्टा – कोर मीडिया टेक Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर और Realme UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन में PowerVR GE8320 जीपीयू भी दिया गया है।

बैटरी: 6000 एमएएच बैटरी और 10 वाट चार्जिंग सपोर्ट

  • Realme C12 SmartPhone  में 6000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 10 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। यह बैटरी स्टैंडबाई मोड में  57 दिनों के लिए बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी, यह मोड फोन के बैकग्राउंड में चल रहे हैं विभिन्न एप्स और कार्यों को रोकता है जिनसे स्मार्टफोन की बैटरी की खपत ज्यादा होती है।
  • इसके आलवा सामान्य उपयोग पर 46 घंटे की कालिंग टाइम, 28 घंटे का यूट्यूब प्ले टाइम और 10 घंटे तक लगातार गेमिंग के लिए समय उपलब्ध कराएगी।

स्टैंडबाई मोड में 40 दिन की लंबी बैटरी के साथ Realme C11 SmartPhone लॉन्च

  • इसके अलावा यह Realme C12 SmartPhone रिर्वस चार्जिंग फीचर को भी सपोर्ट करेगा इस फीचर के अंतर्गत इस Realme C12  SmartPhone द्वारा दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है अथवा अन्य स्मार्टफोन द्वारा इस स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है। इस चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी टू माइक्रो यूएसबी केबल (Micro USB to Micro USB cable) की जरूरत पड़ेगी।
  • इस Realme C12 SmartPhone में सुपर पावर सेविंग मोड फीचर दिया गया है जिसके द्वारा बैटरी लाइफ को और भी बढ़ाया जा सकता है।
realme c12

कनेक्टिविटी फीचर्स

  • इस Realme C12 SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
  • 5 एमएम औडियो जैक – इस पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • माइक्रो यूएसबी पोर्ट – इस पोर्ट का उपयोग डाटा ट्रान्सफर या चार्जिंग के लिए किया जाता है।
  • डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा स्मार्टफोन में एक समय पर दो सिम कार्ड और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और इसके माध्यम से फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर

कीमत

  • Realme C12 SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट में आएगा और यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8999 रुपये में उपलब्ध होगा। Realme C12  SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ब्लू और सिल्वर कलर वेरियंट में आएगा।

Google Pixel 4a: बेहतर कैमरा फीचर्स और सिस्टम परफॉर्मेंस के साथ Google का किफ़ायती SmartPhone हुआ लॉन्च

Realme C15  SmartPhone के फीचर्स

डिस्प्ले: 6.5 इंच HD+ एलसीडी डिस्प्ले

  • Realme C15 SmartPhone में भी 6.5 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1600 720 पीक्सेल्स है और इसके अन्य डिस्प्ले संबन्धित फीचर्स रीयलमी C12 स्मार्टफोन के समान हैं।

कैमरा: चार रीयर कैमरा सेटअप  और 8 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Realme C15 SmartPhone में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है जो की कैमरा फेज डीटेक्सन औटोफ़ोकस और 4x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा।
  • Realme C15 SmartPhone का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
  • Realme C15 SmartPhone का तीसरा कैमरा और चौथा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। यह रियर कैमरा विभिन्न शूटिंग मोड जैसे अल्ट्रावाइड मोड, ब्युटि मोड, फिल्टर मोड, पनोरमा मोड, पोट्रेट मोड, एचडीआर मोड, स्लो मोसन मोड, सुपर नाइटस्केप मोड को सपोर्ट करेगा।
  • Realme C15 SmartPhone में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो की जो की विभिन्न शूटिंग मोड जैसे ब्युटि मोड, फिल्टर मोड, पनोरमा मोड, पोट्रेट मोड, फिल्टर मोड को सपोर्ट करेगा।

बॉडरलेस सेन्स स्क्रीन और 65 वाट चार्जर के साथ Oppo Reno 4 Pro SmartPhone भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च

प्रोसेसर: मीडिया टेक हेलिओ प्रोसेसर

  • Realme C15 SmartPhone भी ओक्टा – कोर मीडिया टेक Helio G35 गेमिंग प्रोसेसर और Realme UI बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।  इस स्मार्टफोन में PowerVR GE8320 जीपीयू भी दिया गया है।

बैटरी: 6000 एमएएच बैटरी  और 18 वाट चार्जिंग सपोर्ट

  • इस स्मार्टफोन में भी 6000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 18 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा जो की स्टैंडबाई मोड में 57 दिनों की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी। इस स्मार्टफोन के बैटरी संबन्धित अन्य फीचर्स C12 स्मार्टफोन के समान हैं।
c15

कनेक्टिविटी फीचर्स

Realme C15  SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न फीचर्स और पोर्ट जैसे 3.5 एमएम औडियो जैक, ब्लुटूथ 5.0, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वाई – फाई, डेडीकेटेड सिम स्लॉट, रियर फिंगरप्रिंट सेन्सर दिये गए हैं।

55 वाट के टर्बो चार्जर के साथ Nubia Red Magic 5S Gaming SmartPhone हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

कीमत

  • Realme C15 SmartPhone तीन स्टोरेज वेरियंट में आएगा, यह स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 9999 रुपये और 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 10999 रुपये में उपलब्ध होगा। Realme C15  SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Realme C15  SmartPhone ब्लू और सिल्वर कलर वेरियंट में आएगा।
Latest Tech News