Home जिओमी एम आई रेडमी K20 और रेडमी K20 प्रो को भारत में लॉच करने की तारीख तय हुई

रेडमी K20 और रेडमी K20 प्रो को भारत में लॉच करने की तारीख तय हुई

by Naina Chauhan
real me

चाईनीज स्मार्टफोन कंपनी ने अपने सबब्रांड रेडमी के K 20 सीरीज के दो स्मार्टफोन को भारत में लांच करने की तारीख तय कर दी है। इस बात की जानकारी रेडमी इंडिया ने शुक्रवार अपने ट्विटर अकाउंट पर दी और यह दोनों फ़ोन भारत में 17 जुलाई 2019 को लांच होंगे। यह स्मार्टफोन कंपनी, कंपनी के पांच साल पूरे होने की ख़ुशी में एमआई पॉप 2019 इवेंट भी होस्ट करेगी। हालांकि रेडमी K 20 और रेडमी K 20 प्रो फ़ोन के कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

रेडमी K 20 और रेडमी K 20 प्रो स्मार्टफोन चीन में 28 मई 2019 को लाँच हुए थे। यह दोनों फ़ोन कार्बन ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और फ्लेम रेड कलर में मार्किट में उपलब्ध हैं। रेडमी K 20 स्मार्टफोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध है और चाइनीज मार्किट में इसकी कीमत 1999 येन से 2599 येन तक है।

Read more: Mobile companies gearing up for new product launches

रेडमी K 20  फ़ोन का बेस मॉडल जिसकी कीमत 1999 येन यानि 19900 रुपये है, यह मॉडल 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है। रेडमी K 20 फ़ोन का दूसरे मॉडल की कीमत 2099 येन अर्थात 20900 रुपये है यह मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है।रेडमी K 20 फ़ोन के तीसरे मॉडल की कीमत 2599 येन अर्थात 25900 रुपये है यह मॉडल 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है।

रेडमी K 20 प्रो फ़ोन का बेस मॉडल जिसकी कीमत 2499 येन यानि 24900 रुपये है, यह मॉडल 6 जीबी रैम और 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है। रेडमी K 20 प्रो फ़ोन का दूसरे मॉडल की कीमत 2599 येन अर्थात 25900 रुपये है यह मॉडल 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है।रेडमी K 20 प्रो फ़ोन के तीसरे मॉडल की कीमत 2799 येन अर्थात 27900 रुपये है यह मॉडल 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है। रेडमी K 20 प्रो फ़ोन के चौथे मॉडल की कीमत 2999 येन अर्थात 29900 रुपये है यह मॉडल 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है।  रेडमी K 20 और रेडमी K 20 प्रो की कीमत भारत में भी लगभग इसी के आस पास हो सकती है।

Read more: Best mobile phones in 2019 and their prices

रेडमी K 20 और रेडमी K 20 प्रो फ़ोन में फुल एचडी (1080×2340)डिस्प्ले स्क्रीन है जिसमे एएमओएलइडी पैनल का इस्तेमाल हुआ है। दोनों फ़ोन में ट्रिपल कैमरा यानी तीन कैमरें हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में 48 मेगा पिक्सेल प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सेल सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सेल टर्शीरी सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। रेडमी K 20 में सोनी IMX 582 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल हुआ है जबकि रेडमी K 20 प्रो फ़ोन में सोनी IMX 586 प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल हुआ है। दोनों स्मार्टफोन की बैटरी 4000 एमएएच है और दोनों फ़ोन में 20 मेगापिक्सेल का पॉप सेल्फी कैमरा है। रेडमी K 20 में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 730 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जबकि रेडमी K 20 प्रो फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। ये दोनों ही फ़ोन एंड्राइड वर्शन 9.0 पाई पर काम करेंगे और इनमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध हैं। इस फ़ोन के कनेक्टिविटी फीचर्स में युएसबी टाइप-सी, वाई फाई-802.11 एसी, ब्लूटूथ-5, 3.5 एमएम की ऑडियो जैक एनएफसी और जीपीएस भी  शामिल है।

Latest Tech News