Home जिओमी एम आई फास्ट क्गर्जिंग टेक्नोलोजी के साथ रेडमी नोट 9 सीरीज भारत में हुई लांन्च , जाने अन्य फीचर्स, कीमत और सेल

फास्ट क्गर्जिंग टेक्नोलोजी के साथ रेडमी नोट 9 सीरीज भारत में हुई लांन्च , जाने अन्य फीचर्स, कीमत और सेल

by Upasana Verma
redmi 9 series

चाइनीज SmartPhone ( स्मार्टफोन ) कंपनी Redmi ( रेडमी ) ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित Redmi Note 9 Series Redmi Note 9Pro , 9 Pro Max  (रेडमी नोट 9 सीरीज , रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स) लांन्च कर दी है। ये दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होंगे तथा स्नेप ड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। ये दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की ऑनलाइन सेल ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न और एमआई ई-शॉप पर होगी। Redmi Note 9Pro ( रेडमी नोट 9 प्रो ) स्मार्टफोन की पहली सेल 17 मार्च तथा Redmi Note 9Pro  Max ( रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स ) स्मार्टफोन की पहली सेल 25 मार्च से शुरू होगी। इसके अलावा Redmi Note 9Pro ( रेडमी नोट 9 प्रो )  स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट और Redmi Note 9Pro Max ( रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स )  स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। 

5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ Vivo NEX 3S स्मार्टफोन हुआ लांन्च जाने फीचर्स और कीमत

Redmi Note 9Pro , 9 Pro Max  ( रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –)

Redmi Note 9Pro , 9 Pro Max SmartPhone  ( रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन ) में पंचहोल के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस डॉट डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 1080 पिक्सेल है। इन दोनों ही स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है तथा इन दोनों स्मार्टफोन का आस्पेक्ट रैशियो 20:9 है। इन दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Redmi Note 9Pro ( रेडमी नोट 9 प्रो ) स्मार्टफोन का प्राइमरी मेन शूटर कैमरा 48 मेगापिक्सेल है वहीं Redmi Note 9 Pro Max  ( रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स  स्मार्टफोन का प्राइमरी मेन शूटर 64 मेगापिक्सेल है। दोनों ही स्मार्टफोन का सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल, टर्शरी मैक्रो कैमरा 2 सेंटीमीटर मैक्रो डिस्टेन्स के साथ 5 मेगापिक्सेल तथा क्वाटर्नरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 10x डिजिटल ज़ूम और फेज डेटेक्सन ऑटोफोकस के साथ 2 मेगापिक्सेल का है।

redmi 9pro series

इन दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन)  के रियर कैमरा सेटअप अल्ट्रा नाइटस्केप मोड, एआई सीन डीटेक्सन, स्मार्ट अल्ट्रावाइड एंगल मोड, एआई ब्युटिफीकेसन, ब्रस्ट मोड, कस्टम वॉटर मार्क, प्रो मोड, पोट्रेट मोड एडजस्टमेंट, पनोरमा मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन द्वारा 4k विडियो रिकॉर्डिंग, 1080P रिकॉर्डिंग, 720P विडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मोसन विडियो रिकॉर्डिंग और अल्ट्रावाइड एंगल विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। Redmi Note 9Pro SmartPhone  ( रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन ) में 16 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है वहीं Redmi Note 9 Pro Max SmartPhone   ( रेडमी नोट प्रो मैक्स स्मार्टफोन ) में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इन दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का फ्रंट कैमरा पनोरमा सेलफ़ी, प्लाम शटर, एचडीआर, सेलफ़ी टाइमर, एआई ब्युटिफीकेसन, एआई पोट्रेट मोड, एआई सीन डीटेक्सन, एआई स्टुडियो लाइटिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। ये दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) क्वालकाम स्नेपड्रैगन 720G ओक्टाकोर प्रोसेसर और MIUI ओएस बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेंगे। दोनों स्मार्टफोन की बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए 750 मेगाहेर्ट्ज फ्रिक्वेन्सी के साथ एड्रेनो A618 जीपीयू भी दिया गया है।             

5 जी नेटवर्क सपोर्ट और ओप्पो स्मार्ट वॉच के साथ ओप्पो फाइंड X2 सीरीज हुई लॉन्च

Redmi Note 9Pro , 9 Pro Max  ( रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –)

Redmi Note 9Pro SmartPhone  ( रेडमी नोट 9 प्रो स्मार्टफोन ) में 5020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 18 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं Redmi Note 9Pro Max SmartPhone  ( रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन )  में भी 5020 एमएएच की बैटरी दी गयी है परंतु यह 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इन दोनों  SmartPhone ( स्मार्टफोन )  में डेडीकेटेड सिम स्लॉट दिये गए हैं। इसके अलावा दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लुटूथ 5.0, वाई-फाई, 4जी नेटवर्क, 4 जी वीओएलटीई नेटवर्क जैसे फीचर्स दिये गए है। साउंड सिस्टम के लिए इन दोनों SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में सिंगल बॉटम स्पीकर और दो नोइस केंसिलेसन माइक्रोफोन दिये गए हैं। दोनों हीSmartPhone  ( स्मार्टफोन ) में एंबिएंट लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, ई-कम्पास, ग्यरोस्कोप और साइड माउण्टेड फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है। ये दोनों स्मार्टफोन LPDDR4X रैम और UFS2.1 फ्लैश स्टोरेज के साथ उपलब्ध होंगे।

redmi 9

Redmi Note  9 Pro Max  ( रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स स्मार्टफोन ) 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14,999 रुपये, 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 16,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 18,999 रुपये में उपलब्ध होगा। वहीं Redmi Note 9Pro ( रेडमी नोट 9 प्रो )  स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये तथा 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 15,999 रुपये में उपलब्ध होगा। दोनों ही SmartPhone ( स्मार्टफोन ) तीन कलर वेरियंट इंटरस्टेलर ब्लैक, ग्लैसियर व्हाइट और अरोरा ब्लू कलर के साथ मार्केट में उपलब्ध होंगे। 

Latest Tech News