1.5K
स्मार्टफोन कंपनी क्षीयोमी ने बेहतर फीचर्स के साथ मिड-रेंज स्मार्टफोन, Redmi Note 9 SmartPhone भारत में लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 9 SmartPhone चार रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध होगा और मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Redmi Note 9 SmartPhone तीन स्टोरेज वेरियंट के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। Redmi Note 9 SmartPhone की सेल 24 जुलाई से ई-कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न, एमआई इंडिया ई-शॉप पर शुरू होगी।
NVIDIA GeForce जीपीयू के साथ MI Notebook Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स
Redmi Note 9 SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- Redmi Note 9 SmartPhone में 6.53 इंच की फुलएचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2340× 1080 पीक्सेल्स है। इस रेसोल्यूशन के साथ यह स्मार्टफोन बेहतर पिक्चर क्वालिटी और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएगा और इसके अलावा यह स्मार्टफोन वॉटर रेसिस्टेंट भी है। Redmi Note 9 SmartPhone के स्क्रीन और फोन को टूटने या स्क्रैच से प्रोटेक्सन के लिए इस स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।
- Redmi Note 9 SmartPhone में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल है और दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 118.2 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है, इस कैमरे के माध्यम से बड़े फ्रेम या भू-दृश्य की तस्वीर खींची जा सकती है तथा फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
- Redmi Note 9 SmartPhone का तीसरा मैक्रो लेंस कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है जिसके माध्यम से न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु की तस्वीर बेहतर डीटेल के साथ खींची जा सकती है। Redmi Note 9 SmartPhone का चौथा डेप्थ कैमरा 2 मेगापिक्सेल का है। यह रियर सेटअप एआई ब्युटिफाई मोड, स्पेशल इफैक्ट, पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड ब्लर्र) जैसे शूटिंग मोड को सपोर्ट करेगा।
- Redmi Note 9 SmartPhone में 13 मेगापिक्सेल का है फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है।
- Redmi Note 9 SmartPhone ओक्टाकोर मीडियाटेक प्रोसेसर मीडियाटेक हेलिओ G85 प्रोसेसर और MIUI 11 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए ARM Mali – G52 जीपीयू दिया गया है।
Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ
Redmi Note 9 SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- Redmi Note 9 SmartPhone में 5020 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 22.5 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी 171 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम, 34 घंटे का कॉलिंग टाइम, 12 घंटे का गेमिंग टाइम और सामान्य उपयोग पर 2 दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
- Redmi Note 9 SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक और पोर्ट के माध्यम से हैडफोन और ईयरफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप –सी – इसके माध्यम से फास्ट चार्जिंग और फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- IR रिमोट – इस रिमोट सेन्सर के माध्यम से टीवी, डीवीडी प्लेयर और औडियो रीसीवर जैसे डिवाइस को ऑपरेट किया जा सकता है।
- डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस स्मार्टफोन में एक समय पर दो सिम और एक माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- वाई –फाई – इस फीचर के द्वारा दो डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी भी डिवाइस की लोकेसन या डेस्टिनेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
5020 mAh की बैटरी के साथ Redmi Note 9 SmartPhone हुआ लॉन्च
- Redmi Note 9 SmartPhone 4जी/ 3जी/ 2जी नेटवर्क, फिंगरप्रिंट सेन्सर और फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करेगा। Redmi Note 9 SmartPhone 4 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 11999 रुपये, 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 13499 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 14999 रुपये में आएगा।
- Redmi Note 9 SmartPhone की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन मार्केट में ग्रीन, व्हाइट और ग्रे कलर में आएगा।
लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स के साथ Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च