Home इनफार्मेशन टेक Remove China Apps का चला जादू 10 लाख से भी ज्यादा यूज़र्स ने किया डाउनलोड

Remove China Apps का चला जादू 10 लाख से भी ज्यादा यूज़र्स ने किया डाउनलोड

by Nitika Semwal
Remove China Apps

इन दिनों भारत में चीन के सामानों से लेकर उनकी Apps का भी काफी विरोध किया जा रहा है हम सभी ने देखा की कुछ दिनों पहले चाइना की TIK TOK App की रेटिंग एक दम 4.4 से 1.3 पर आ गयी थी हालांकि Google ने के कुछ रिव्यु को हटा कर TIK TOK की रेटिंग को पटरी पर लाया पर अब ऐसा लगता है की भारत चीन की Apps को डिलीट करके ही दम लेंगे हम ऐसा इसलिए बोल रहे है क्योकि 17 मई को Remove China Apps नाम की एक App को लॉन्च किया गया था हाल ही में लॉन्च हुआ Remove China Apps बहुत ही कम वक्त में Google Play पर फ्री Apps की लिस्ट में टॉप पर है। Remove China Apps भारत में काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। यह एक एंड्रॉयड App है, जो आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में चीन के बने Apps को पहचानता है और फिर उन्हें डिलीट कर देता है और अब तक Remove China Apps को 10 लाख से भी ज्यादा यूज़र्स ने डाउनलोड किया है।

Google Play store पर वापस आई डिजिटल पेमेंट ऐप MobiKwik ,जाने Play store से हटाने का कारण

Remove China Apps के बारे में कई और जानकारी

Remove China Apps को OneTouch Apps Labs ने डिजाइन किया है। Remove China Apps के बारे में कंपनी ने Play Store पर जानकारी देते हुए लिखा है कि हमने Remove China Apps को एजुकेशनल उदेश्य से डिजाइन किया गया है जो कि सिर्फ ये बताता है कि किसी ऐप को किस देश में बनाया गया है। हम लोगों को किसी ऐप को अनइंस्टॉल करने के लिए प्रमोट नहीं करते हैं। साथ ही आपको बता दे की Remove China Apps को बड़ी संख्या में पॉज़िटिव रिव्यू मिल रहे हैं, और गूगल प्ले स्टोर पर Remove China Apps की रेटिंग 4.8 स्टार है।

Remove China App

Reliance E-Commerce पोर्टल JioMart हुआ लाइव , कंपनी ने करे ऑर्डर लेना शुरू

Remove China Apps के लोकप्रिय होने का कारण ?

ऐसा कहा जा सकता है की Remove China Apps काफी सही समय पर आया है क्योकि इस समय भारत के साथ साथ सभी देश चीन से परेशान है क्योकि एक वायरस की वजह से पूरी दुनिया उथल पुथल हो गयी है कोरोना वायरस को चीनी वायरस भी कहा जाता है व्ही दूसरी वजह भारत-चीन सीमा विवाद भी है तीसरा कारण YOUTUBE VS TIK-टोक को माना जा रहा है जिसके चलते चीन विरोधी भावना बढ़ती जा रही है।

Remove China Apps rating

TIK TOK को कड़ी टक्कर दे रहा है भारतीय App MITRON

कैसे काम करता है Remove China Apps

Google Play Store पर Remove China Apps मुफ्त में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। Remove China Apps को काम करने के लिए लॉग-इन करने की जरूरत नहीं पड़ती, यूज़र को बस अपने एंड्रॉयड डिवाइस में की पहचान करने के लिए “scan” को चुनना होगा। Remove China Apps बस उन्हीं Apps की पहचान करता है, जिन्हें यूज़र्स द्वारा गूगल प्ले स्टोर या फिर अन्य थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से अपने एंड्रॉयड डिवाइस में इंस्टॉल किया गया है।

Remove China Apps on your phone
Latest Tech News