साउथ कोरियन मल्टी-नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने बेहतर फीचर्स और लंबी बैटरी के साथ मिड-रेंज Samsung Galaxy M31s SmartPhone भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Samsung Galaxy M31s SmaryPhone चार रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा तथा Samsung Galaxy M31s SmaryPhone ओक्टा-कोर Exynos प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इसके अलावा यह स्मार्टफोन लंबी बैटरी के साथ आयेगा जो की लंबे समय के लिए पावर बैकअप उपलब्ध कराएगा। यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध होगा। Samsung Galaxy M31s SmaryPhone की सेल 6 अगस्त से ई –कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न और ई-शॉप अमेज़न इंडिया पर शुरू होगी।
डुअल रीयर कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s Smartphone भारत में हुआ लॉन्च
Samsung Galaxy M31s SmaryPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2340 ×1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले एलसीडी डिस्प्ले तथा समान्यता स्मार्टफोन में उपयोग किए जाने वाले डिस्प्ले से बेहतर है और इसके साथ – साथ यह रेसोल्यूशन फुल एचडी, एचडी, एचडी प्लस रेसोल्यूशन से बेहतर है जो की बेहतर विडियो और पिक्चर क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone का स्क्रीन रैशियो 91 प्रतिशत है तथा स्मार्टफोन के बेज़ेल्स (स्मार्टफोन के किनारों पर दी गयी काले रंग की केसिंग) बहुत पतले हैं जो की उपभोक्ता को फुल स्क्रीन का अनुभव देगा।
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone में चार कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX682 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 123 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 12 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone का तीसरा मैक्रो कैमरा और चौथा डेप्थ सेन्सिंग कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है। इस मैक्रो कैमरा द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु को फोकस में रखकर डीटेल्ड तस्वीर खींची जा सकती है। यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड को सपोर्ट करेगा।
5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा 4k विडियो रिकॉर्डिंग और स्लो मोसन विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone ओक्टा-कोर Exynos 9611 प्रोसेसर और वन युयाई बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। इसके अलावा बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Mali – G72 MP3 जीपीयू भी दिया गया हैं। इस स्मार्टफोन में LPDDR4x रैम वेरियंट का उपयोग किया गया है जो की लो पावर को कंस्यूम (ऊर्जा की कम खपत) करेगा और सिस्टम फंकशन को तेज़ करेगा।
Samsung Galaxy M31s SmaryPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone में 6000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 25 वाट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा। इस चार्जर द्वारा स्मार्टफोन की बैटरी को ज़ीरो प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक 97 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार यह बैटरी 27 घंटे का विडियो प्लेबैक टाइम, 51 घंटे का वॉइस कॉल टाइम, 22 घंटे का इंटरनेट उपयोग का टाइम और 125 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम उपलब्ध कराएगा।
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone रीवर्स चार्जिंग (Reverse Charging) फीचर को सपोर्ट करेगा, इस फीचर के अंतर्गत इस स्मार्टफोन द्वारा दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है अथवा अन्य स्मार्टफोन द्वारा इस स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है। इस चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी टू यूएसबी टाइप – सी केबल (USB Type – C to USB Type – C cable) की जरूरत पड़ेगी और इसके साथ अन्य डिवाइस में यूएसबी टाइप – सी पोर्ट भी हो।
Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में लॉन्च
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
- वाई-फाई – इस फीचर द्वारा डिवाइस को इंटरनेट के माध्यम से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.0 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी – इसके द्वारा फास्ट चार्जिंग और फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- जीपीएस/ ए-जीपीएस – इस फीचर द्वारा की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक या पोर्ट द्वारा हैडफोन या ईयरफोन की स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- डेडीकेटेड सिम स्लॉट – इस फीचर द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- साइड फिंगरप्रिंट सेन्सर
MediaTek प्रोसेसर और ARM जीपीयू के साथ मिड-रेंज Realme 6i SmartPhone भारत में लॉन्च
- Samsung Galaxy M31s SmaryPhone 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 20499 रुपये और 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 22499 रुपये में आएगा। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता हैं। यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में ब्लैक और ब्लू कलर में आएगा।