Home 5जी Samsung Galaxy Note Series बेहतर कैमरा फीचर्स और S-pen सपोर्ट के साथ हुई लॉन्च

Samsung Galaxy Note Series बेहतर कैमरा फीचर्स और S-pen सपोर्ट के साथ हुई लॉन्च

by Upasana Verma
Samsung Galaxy Note Series

अमेरिकी स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने लेटेस्ट और बेहतर फीचर्स के साथ Samsung Galaxy Note Series लॉन्च कर दी है जिसके तहत दो स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 20 और Samsung Galaxy Note Ultra 20 लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों SmartPhone S-pen stylus को सपोर्ट करेंगे तथा ये SmartPhone सैमसंग इंडिया ई – शॉप पर प्री –बुकिंग के लिए उपलब्ध है और इनकी सेल 21 अगस्त से शुरू होगी। इन दोनों SmartPhone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

6000 एमएएच की लंबी बैटरी के साथ मिड-रेंज Samsung Galaxy M31s SmartPhone भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy Note 20

डिस्प्ले:  फुलएचडी प्लस रेसोल्यूशन और फ्लैट डिसप्ले

  • Samsung Galaxy Note 20 में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 ×2400 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले और रेसोल्यूशन बेहतर पिक्चर और विडियो क्वालिटी क्वालिटी उपलब्ध कराएगा।
  • Samsung Galaxy Note 20 की स्क्रीन में बहुत पतले बेज़ेल्स (स्क्रीन पर दी गयी केसिंग) दिये गए हैं जिसे फ्लैट स्क्रीन भी कह सकते हैं जो की उपभोक्ता को फुल स्क्रीन को अनुभव देंगे।
  • Samsung Galaxy Note 20 का डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग बिना रुकावट के पूरे होंगे।  
Samsung Galaxy Note 20
  • यह डिस्प्ले ग्लेयर-फ्री फीचर को भी सपोर्ट करेगा, इस फीचर द्वारा उपभोक्ता को ब्राइट या तेज रोशनी में स्मार्टफोन को ऑपरेट करने में कोई परेशानी नहीं होगी। यह स्मार्टफोन ब्लू लाइट फिल्टर को भी सपोर्ट करेगा जिससे आँखों को स्ट्रैस देनी वाली ब्लू लाइट को फ्लिटर किया जा सकता है।
  • Samsung Galaxy Note 20 IP68 रेटिंग को सपोर्ट करेगा जो यह दर्शाता है की यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ है और स्मार्टफोन तथा डिस्प्ले को टूटने या स्क्रैच से बचाने के लिए गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है।

डुअल रीयर कैमरा के साथ बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M01s Smartphone भारत में हुआ लॉन्च

कैमरा: 64 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 10 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Samsung Galaxy Note 20 का पहला रियर अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े भू – दृश्य या बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है।
  • Samsung Galaxy Note 20 का दूसरा रियर वाइड एंगल कैमरा 12 मेगोपिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का तीसरा मेन टेलीफोटो कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है जिसके माध्यम से कहीं भी दूर स्थित वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है। यह टेलीफोटो कैमरा मैगनीफाईंग ग्लास की तरह कार्य करता है।
  • Samsung Galaxy Note 20 का रियर कैमरा सेटअप 3x हाइब्रिड ज़ूम, 30x सुपर रेसोल्यूशन ज़ूम (सामान्य ज़ूम) और नाइट मोड फीचर को सपोर्ट करेगा। ऑप्टिकल ज़ूम, डिजिटल ज़ूम (सामान्य ज़ूम) और सॉफ्टवेयर का उपयोग हाइब्रिड ज़ूम में होता है जिससे बेहतर तस्वीर उपलब्ध होती है। नाइट मोड द्वारा रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती हैं।
  • इस रियर सेटअप द्वारा स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग, 8K विडियो रिकॉर्डिंग और 4K UHD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह कैमरा एडवांस्ड एआई स्टेबिलाइजेसन फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा दौड़ते या चलते हुए रिकॉर्डिंग के समय ब्लर्र जैसी समस्या को दूर या कम करता है। 
  • Samsung Galaxy Note 20 का भी फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 10 मेगापिक्सेल का है।
Samsung Galaxy Note 20

प्रोसेसर: तेज़ और गेमिंग के लिए बेहतर प्रोसेसर

  • Samsung Galaxy Note 20 ओक्टा कोर Exynos 990 या क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865+ प्रोसेसर पर कार्य कर सकता है। यह प्रोसेसर बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस को उपलब्ध कराएगा।
  • गेमिंग और सिस्टम ओवरलोडिंग के दौरान हीटिंग समस्या को कम करने और बेहतर स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। 

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Samsung Galaxy A31 SmartPhone हुआ भारत में लॉन्च

S-pen stylus और Samsung Dex फीचर्स:

  • इस डिस्प्ले के रिफ्रेश रेट के कारण S-pen stylus स्मूथ और बेहतर परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा। इस पेन में ब्लुटूथ फीचर भी दिया गया है जिसके द्वारा यह पेन स्मार्टफोन के लिए कंट्रोलर की तरह कार्य करेगा। इस पेन द्वारा लिखे गए नोट या नोटेसन को कॉपी – पेस्ट करके लिए टेक्स्ट में बदला जा सकता है। यह पेन माइक्रोसॉफ़्ट को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा हैंड – रिटन नोट को माइक्रोसॉफ़्ट वर्ड फ़ाइल या पावरपोईंट प्रेजेंटेशन में बदला जा सकता है। इसके अलावा यह पेन जेसचर (गतिविधियों) कंट्रोल फीचर को भी सपोर्ट करेगा।   
S pen stylus
  • Samsung Dex सॉफ्टवेयर फीचर है जिसके द्वारा स्मार्टफोन डिवाइस को अनुकूलित विंडोज लैपटाप या मैकबुक या टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है। इसके द्वारा स्मार्टफोन की स्क्रीन को बड़े स्क्रीन पर ट्रान्सफर किया जा सकता है और विडियो या फिल्म का बेहतर अनुभव बड़े स्क्रीन पर लिए जा सकता है।   

बैटरी:  एक दिन का पावर बैकअप, फास्ट चार्जर सपोर्ट और पावर ईफिसियंट फीचर सपोर्ट 

  • Samsung Galaxy Note 20 में 4300 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 25 वाट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी। इस चार्जर द्वारा स्मार्टफोन की बैटरी को 30 मिनट में 50 प्रतिशत से अधिक चार्ज किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन पावर ईफिसियंट (Power efficient) फीचर को सपोर्ट करेगा अर्थात ऊर्जा की खपत समझदारी से होगी जिससे बैटरी सामान्य उपयोग पर एक दिन का पावरबैक देगी। 

कनेक्टिविटी फीचर्स:

Samsung Galaxy Note 20 में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्मार्टफोन में एक साथ दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.0 – इसके द्वारा कम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • एनएफसी – इसके द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी 4 सेंटीमीटर हो) पर स्थित दो डिवाइस को फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • जीपीएस/ ए-जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप –सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
  • इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर

कीमत और वेरियंट:

Samsung Galaxy Note 20 5 जी और 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। भारतीय मार्केट में इस स्मार्टफोन का 4 जी वेरियंट 12 जीबी रैम + 256 इंटरनल स्टोरेज के साथ 77999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 भारत में लॉन्च

Samsung Galaxy Note Ultra 20

डिस्प्ले: WQHD रेसोल्यूशन और कर्व्ड (curved) डिस्प्ले

  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 में 6.9 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जो की वाइडक्वाडएचडी (WQHD) रेसोल्यूशन, 1400 ×3200 पीक्सेल्स को सपोर्ट करेगा। यह रेसोल्यूशन फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन से भी बेहतर है।
  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 में कर्व्ड (curved) डिस्प्ले दिया गया है जिससे इस स्मार्टफोन के बेज़ेल्स स्मार्टफोन के फ्रंट डिस्प्ले को नहीं ढकते हैं और फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराते हैं।
  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 भी 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट, ब्लू लाइट फिल्टर और ग्लेयर फ्री फीचर को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन भी IP68 रेटिंग को सपोर्ट करेगा और इसमे गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्सन भी दिया गया है। 
Samsung Galaxy Note Ultra 20

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 90 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ Lenovo Legion Phone Duel SmartPhone लॉन्च

कैमरा: 108 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा और 10 मेगापिक्सेल सेलफ़ी कैमरा

  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 में तीन कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है जिसका पहला रियर अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है जिसके माध्यम से बड़े भू – दृश्य की तस्वीर खींची जा सकती है।
  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 का दूसरा रियर मेन वाइड एंगल कैमरा 108 मेगापिक्सेल का है और तीसरा टेलीफोटो कैमरा 12 मेगापिक्सेल का है जिसके माध्यम से कहीं भी दूर स्थित वस्तु की तस्वीर खींची जा सकती है। यह टेलीफोटो कैमरा मैगनीफाईंग ग्लास की तरह कार्य करता है।
  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 का रियर कैमरा सेटअप 5x ऑप्टिकल ज़ूम, 50x सुपर रेसोल्यूशन ज़ूम और नाइट मोड फीचर को सपोर्ट करेगा। ऑप्टिकल ज़ूम द्वारा दूर स्थित किसी वस्तु की करीब और डीटेल के साथ तस्वीर खींची जा सकती है। इस सेटअप द्वारा स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग, 8K विडियो रिकॉर्डिंग और 4K UHD विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। यह कैमरा एडवांस्ड एआई स्टेबिलाइजेसन फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 10 मेगापिक्सेल का है।

90W Fast Charging सपोर्ट करेगा Lenovo का अपकमिंग Legion Gaming SmartPhone

प्रोसेसर: तेज़ और गेमिंग के लिए बेहतर प्रोसेसर

  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 ओक्टा कोर Exynos 990 या क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865+ प्रोसेसर पर कार्य कर सकता है। इसके अलावा सिस्टम हीटिंग की समस्या के लिए इस स्मार्टफोन में भी अपग्रेडेड कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। 
Samsung Galaxy Note Ultra 20

S-pen stylus और Samsung Dex फीचर्स:

  • इस स्मार्टफोन के S-pen stylus फीचर सैमसंग गैलक्सी नोट 20 के समान है तथा यह स्मार्टफोन भी Samsung Dex फीचर को भी सपोर्ट करेगा।

बैटरी: एक दिन का पावर बैकअप, फास्ट चार्जर सपोर्ट और पावर ईफिसियंट फीचर सपोर्ट 

  • इस स्मार्टफोन में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 25 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस स्मार्टफोन के अन्य बैटरी संबन्धित फीचर सैमसंग गैलक्सी नोट 20 के समान है।

चार रियर कैमरा सेटअप और 12 जीबी रैम के साथ OnePlus Nord 5G SmartPhone लॉन्च

कनेक्टिविटी फीचर्स:

यह स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • वाई – फाई 6 , हाइब्रिड सिम स्लॉट , ब्लुटूथ 5.0 , एनएफसी , जीपीएस/ ए-जीपीएस , यूएसबी टाइप –सी , इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर

कीमत और वेरियंट:

  • Samsung Galaxy Note Ultra 20 भी 4जी और 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का 5 जी वेरियंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 104999 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन भी माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा।
Latest Tech News