Home एक्सेसरीज ये हैं सैमसंग के कुछ बेहतरीन पॉवरबैंक

ये हैं सैमसंग के कुछ बेहतरीन पॉवरबैंक

by Mukul Sharma
samsung powerbank

आज के समय में स्मार्ट फ़ोन की उपयोगिता से सारे वाक़िफ़ हैं, सैमसंग कटिंग एज टेक्नोलॉजी के प्रोडक्टस बनाने के लिए पूरी दुनिआ में जाना जाता है। आज के जमाने में स्मार्ट फ़ोन उपयोगिता के साथ साथ मनोरंजन का भी साधन बन गया है। फ़ोन के फंक्शनलिटी बढ़ने के साथ साथ इसके बैटरी की समस्या भी बढ़ सी गयी है। जैसा की हम जानते हैं, अगर स्मार्ट फ़ोन का बैटरी का पावर अगर ख़त्म हो जाये तो हम पॉवरबैंक से इसके पावर को बूस्ट कर सकते हैं। ये पावरबैंक हमारे स्मार्टफोन को पावर बैकअप देकर हमारे स्मार्ट फ़ोन से करे जाने वाले काम को बिना रुकावट के जारी रख सकता है। सैमसंग ने वायरलेस, वायर्ड, 6000 एमएच, 9000 एमएच, 10000 एमएच, पिंक कलर, ब्लैक कलर, कंटेम्पररी, कटिंग एज इत्यादि बहुत सारे वैरायटी के पॉवरबैंक मार्किट में उतारे हैं। तो आइये हम जानते हैं सैमसंग के कुछ बेहतरीन पॉवरबैंक के बारे में।

ये हैं रेडमी के पांच हाई कैपेसिटी वाले बेस्ट पावर बैंक

1.   सैमसंग EEB-EI1CWEGINU 9000 एमएच पॉवरबैंक

2.   सैमसंग EB-P1100BSNGIN 10000 एमएच पॉवरबैंक

3.   सैमसंग EB-U1200CPNGIN 10000 एमएच वायरलेस पॉवरबैंक

4.   सैमसंग EB-PG900BWEG 6000 एमएच पॉवरबैंक

5.   सैमसंग EB-U1200CSNGIN10000 एमएच पॉवरबैंक

1.   सैमसंग EEB-EI1CWEGINU 9000 एमएच पॉवरबैंक (Power Banks)

सैमसंग की EEB-EI1CWEGINU का मॉडल पॉवरबैंक कम कीमत में अच्छे पॉवरबैंक साबित हो सकता है सिल्वर ग्रे कलर का ये पॉवरबैंक का डायमेंशन लगभग 65 x 94 x 23 एमएम और इसलिए आप इसे अपने पॉकेट में लेकर कैरी भी कर सकते हैं. इस मॉडल के कुछ पॉवरबैंक ब्लैक कलर में भी उपलब्ध हैं। 700 रूपए से लेकर 800 रूपए की प्राइस रेंज में मिलने वाला ये पॉवरबैंक एक बार फुल चार्ज करने के बाद 9000 एमएएच की पावर प्रदान करता है।

samsung EEB power bank

5 वाल्ट की इनपुट से खुद चार्ज होकर ये पॉवरबैंक 5.2 वाल्ट की पावर से स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है। इस क्यूट से पॉवरबैंक (Power Banks) का वजन लगभग 265 ग्राम है। इस पॉवरबैंक में लिथियम – आयन के चार सेल कंबाइंड होते हैं। अगर आप इसे चार्ज करेंगे तो इसके चारों सेल एक एक करके चार्ज होते हैं तथा आप इंडिकेटर लाइट से इसे समझ सकते हैं। इस पॉवरबैंक में एक यूएसबी पोर्ट होता है जिससे की आप अपने स्मार्टफोन को कनेक्ट करके उसे चार्ज कर सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो शुरुआती तौर पर इस आयताकार पॉवरबैंक को आपको उपयोग करना चाहिए।

2.  सैमसंग EB-P1100BPNGIN 10000 एमएच पॉवरबैंक

सैमसंग का ये पॉवरबैंक भी 10000 एमएच का पावर प्रदान करता है। पर इसका मोडल नंबर EB-P1100BPNGIN है। यहां पीएन का मतलब पिंक से है। और इसलिए सैमसंग का ये पॉवरबैंक हल्का गुलाबी कलर का है। लाइट पिंक कलर होने की वजह से ये पॉवरबैंक ज्यादा लुभावना लगता है और शायद इस वजह से मार्किट में इस पॉवरबैंक की सेल की फ्रीक्वेंसी ज्यादा है. इस पॉवरबैंक में भी लिथियम – आयन सेल्ल इन बिल्ट है जो की 10000 एमएच का पावर प्रदान करता है। अगर आप आउटिंग या फिर काम के शिलशिले में ज्यादा ट्रवेल करते हैं तो ये पावरबैंक आपके लिए उपयोगी शाबित होगा. मार्किट में इस पॉवरबैंक की रेंज 1300 रूपए से लेकर 1400 रूपए के बीच है।

SAMSUNG EP 10000 MH POWER BANK

2018 में लांन्च होने के साथ साथ ये पॉवरबैंक 2020 में भी पॉवरबैंक की दुनिआ में अपना स्थान बनाये हुए है। इस पॉवरबैंक से सैमसंग के पुराने तथा लेटेस्ट नोट प्लस या फिर दूसरे मॉडल, सारे स्मार्टफोन को चार्ज किया जा सकता है। सैमसंग के अलावा दूसरे स्मार्टफोन में भी ये पॉवरबैंक अच्छी तरीके से कम्पेटिबल है। अगर इसकी क्षमता की बात करें तो इस पावरबैंक से सैमसंग गैलेक्सी के सीरीज को लगभग 2 बार, आईफोन 8 के सीरीज को लगभग 3 बार चार्ज किया जा सकता है।

5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ सैमसंग S20 सीरीज हुई लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

3.  सैमसंग EB-U1200CPNGIN 10000 एमएच वायरलेस पॉवरबैंक

सैमसंग की ये पॉवरबैंक वायरलेस तथा पिंक कलर में मार्किट में उपलब्ध है। इस वायरलेस पॉवरबैंक से आप सैमसंग के सारे मॉडल के साथ साथ अन्य स्मार्टफोन तथा आईफोन को भी चार्ज कर सकते हैं। यूं तो मार्किट में बहुत सारे पॉवरबैंक हैं लेकिन इस पॉवरबैंक का लाइट पिंक कलर का होना और साथ में वायरलेस का होना तथा साथ ही साथ 10000 एमएच पावर प्रदान करना; ये तीनो फीचर इसे अनोखा बनाने के लिए काफी है। इसमें इंडिकेटर लाइट लगे हुए हैं जिससे की आप इसके बैटरी को चार्ज करते वक़्त ट्रैक कर सकते हैं। सैमसंग तो स्मार्टफ़ोन के साथ साथ स्मार्टवॉच भी बनाती है।  इस पॉवरबैंक से न सिर्फ सैमसंग बल्कि अन्य ब्रांड के स्मार्टवॉच को भी चार्ज किया जा सकता है।

SAMSUNG Wireless POWER BANK

इस पॉवरबैंक में एक साथ दो डिवाइस को चार्ज करने की ख़ासियत है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये पॉवरबैंक लगभग दो बार गैलेक्सी सीरीज को फुल चार्ज करने की क्षमता रखता है और आप इस तरह से इसकी पावर क्षमता का अंदाजा लगा सकते हैं। इस पॉवरबैंक की कीमत लगभग 3300 रूपए से 3500 रूपए की बीच है। 235 ग्राम तथा 1.5x15x7.1 सेन्टीमीटर्स के डायमेंशन का ये पॉवरबैंक 1 साल की वारंटी के साथ मार्किट में उपलब्ध है। किसी किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर तो ये ईएमआई पर भी मिल रहा है।

4.   सैमसंग EB-PG900BWEG 6000 एमएच पॉवरबैंक

सैमसंग कि इस पॉवरबैंक का साइज भी आयताकार है और इस तरह से यह कैरी करने के लायक भी है। इसकी इंडियन मार्किट में कीमत लगभग 3400 रूपए से 3600 रूपए के बीच है। ये पॉवरबैंक 6000 एमएच कि पावर क्षमता प्रदान करता है। इसमें एक यूएसबी पोर्ट है। जिससे कि हम एक समय में एक डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। पर लगभग 200 ग्राम का ये पॉवरबैंक का बॉडी टेफ्लोन तथा पाली कार्बोनेट का बना है। जो कि मल्टीलेयर चोट से सुरक्षा प्रदान करता है। जिससे कि ये पॉवरबैंक ड्यूरेबल हो जाता है। इसका डायमेंशन 140x74x11 एमएम और ये आयताकार है और इसलिए आप इसे अपने पॉकेट में आसानी से रख कर आउटिंग कर सकते हैं। अगर ट्रेवल आपका दिनचर्या है तो ये आपके लिए उपयोगी साबित होगा. लिथियम- आयन के चार सेल इनबिल्ट होते हैं जो कि 5V/2A, 9V/ 2A और 12V/1.5A सारे कॉम्बिनेशन सपोर्ट करता है। इसलिए सैमसंग की बाकी पॉवरबैंक से तुलनात्मक रूप से महँगा होते हुए भी ये पॉवरबैंक ज्यादा स्वीकार्य है।

SAMSUNG 6000MH POWER BANK

क्योंकि न्यूनतम पावर पर भी फंक्शन कर लेता है। एम्पेयर तथा वोल्टेज के बीच परमुटेशन और कॉम्बिनेशन इस पॉवरबैंक कि लिथियम आयन बैटरी बड़े ही आसानी से बना लेती है। वैसे तो ये पॉवरबैंक (Power Banks) एक समय में एक ही डिवाइस को चार्ज करता है पर सैमसंग के सारे गैजेट्स जिसमे यूएसबी पोर्ट होते हों तथा जिसमे यूएसबी पोर्ट से चार्जिंग होता है, सपोर्ट करता है; चाहे वो सैमसंग कि स्मार्टफोन्स हो या फिर स्मार्टवॉच। सैमसंग के अतिरिक्त अन्य स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच तथा एप्पल के आईफोन तथा एप्पल की वाच में भी ये पॉवरबैंक कम्पेटिबल है। तो जाइये और खरीदिये सैमसंग के इस पॉवरबैंक को जो आपको 1 साल कि वारंटी प्रदान करता है। ये आपको ऑनलाइन, ऑनलाइन तथा सैमसंग के ऑफिसियल साइट पर बड़े ही आसानी से उपलब्ध है।

5.   सैमसंग EB-U1200CSNGIN10000 एमएच पॉवरबैंक

ये एक वायरलेस पॉवरबैंक है जिसका बैटरी बैकअप 1000 एमएच है, इसका डिज़ाइन शानदार लगता यही नहीं इसका सिल्वर कलर इसे यूनिक लुक देता है, इसके ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें दो डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकता है इतना ही नहीं ये क्यूआई इनेबल्ड डिवाइस को भी चार्ज कर सकता है, ये गैलेक्सी वाच, गैलेक्सी स्मार्टफोन्स और गैलेक्सी एअर बड्स की वायरलेस चार्जिंग करता है। इस पॉवरबैंक में लिथियम – आयन की रिचार्जेबल सेल है जो की इसे खुद फ़ास्ट चार्ज में मदद करता है और चार्ज होने के बाद स्मार्टफोन को भी तेजी से चार्ज कर सकता है। 10000 एमएच के इस हाई डेंसिटी पॉवरबैंक की चार लिथियम आयन सेल हाइब्रिड मैट्रिक्स टेक्नोलॉजी से इंटरकनेक्टेड होते है जो की इसे 5 वाल्ट इन्टेक पर 5-5.2 वाल्ट आउटपुट देने की क्षमता प्रदान करती है, सिल्वर कलर में उपलब्ध ये पॉवरबैंक का बॉडी मेटल का बना है जो इसे द्यूराबिलिटी प्रदान करता है।

SAMSUNG POWER BANK

इसका वजन लगभग 234 ग्राम तथा डायमेंशन 1.5 x 15 x 7.1 सेन्टीमीटर्स है। इसके साइज तथा वजन कम होने की वजह से आप अपने पास आसानी से कैरी कर सकते हैं। अगर आप स्मार्टफोन के शौक़ीन हैं तथा स्मार्टफोन से ज्यादा काम करतें हैं तो ये पॉवरबैंक आपके लिए बना है। सैमसंग का इस पॉवरबैंक से आप अपने एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन या फिर उन सारे के सारे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं जिसमे यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से पावर इनपुट होता हो; जैसे कि, स्मार्टफोन, टेबलेट, अमेज़न किंडल आदि, आयताकार साइज का ये पॉवरबैंक मार्किट में 1 साल की वारन्टी के साथ उपलब्ध और इसका प्राइस 3700 रूपए है।

Latest Tech News