Home 5जी Upcoming SmartPhone 2021: वर्ष 2021 में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

Upcoming SmartPhone 2021: वर्ष 2021 में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

by Upasana Verma
Upcoming-SmartPhone-2021

नए वर्ष की शुरुआत के साथ विभिन्न SmartPhone कंपनी, Apple, Samsung, Oneplus, Xiaomi इत्यादि नयी टेक्नोलॉजी और कैमरा फीचर्स के साथ अपने SmartPhone मार्केट में लॉन्च करेंगी। यह संभावित है 2021 में लॉन्च किए जाने वाले SmartPhone 5जी कनेक्टिविटी, लेटेस्ट स्नेपड्रैगन सीरीज, अधिक मेगापिक्सेल के कैमरा इत्यादि के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। संभावित फीचर्स के साथ वर्ष 2021 में लॉन्च होने SmartPhone निम्न हैं –

वर्ष 2020 में लॉन्च हुए टॉप 9 स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

iPhone 13 series

  1. अमेरिकी टेक कंपनी एप्पल, वर्ष 2021 के अंत तक नयी iPhone 13 series (संभावित नाम) लांच कर सकती है।
  2. विभिन्न लीक के अनुसार इस iPhone series में चार स्मार्टफोन लांच किए जा सकते हैं जो की iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 pro, iPhone 13 pro max हो सकते हैं।
  3. इस सीरीज के स्मार्टफोन 6.06 इंच – 6.67 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। इसके अलावा यह सीरीज, iPhone 12 series की तुलना में बड़े कैमरा सेन्सर के साथ उपलब्ध हो सकते हैं जो की बेहतर फोटोग्राफी में सहायक होंगे।
  4. संभावना है की इस सीरीज में बैटरी के लिए soft board technology का उपयोग किया जा सकता है जिसके द्वारा बैटरी की क्षमता को कम किए बिना बैटरी के फिजिकल साइज़ को कम किया जा सकता है।
  5. इसके अलावा यह सीरीज हाई डिस्प्ले रिफ्रेश रेट, 120Hz और अधिक मेमोरी स्टोरेज (संभावित 1TB स्टोरेज) के साथ उपलब्ध हो सकता है।
  6. यह नयी सीरीज 5 जी नेटवर्क सपोर्ट, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर फीचर्स के साथ भी उपलब्ध हो सकती है। इसके अलावा यह सीरीज iOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर सकती है।
  7. हालाकी इस सीरीज के सभी फीचर्स और कीमत की जानकारी इस स्मार्टफोन सीरीज के लॉन्च के साथ ही पता चलेगी।

बेहतर हिन्ज सपोर्ट और डुअल बैटरी सिस्टम के साथ Samsung Galaxy Z Fold 2 Foldable Smartphone हुआ लॉन्च

Samsung galaxy S21 series

  1. साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग काफी बदलाव, फास्ट स्पीड प्रोसेसर और नए कैमरा फीचर्स के साथ नयी Samsung galaxy S21 series 2021 के शुरूआत के माह ( संभावित 29 जनवरी) में लॉन्च की जा  सकती हैं।
  2. इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन, Samsung galaxy S21, Samsung galaxy S21 plus, Samsung galaxy S21 ultra स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं।
  3. Samsung galaxy S21 स्मार्टफोन 6.2 इंच फुल एचडी प्लस  एएमओएलईडी डिस्प्ले, Samsung galaxy S21 plus स्मार्टफोन 6.7 इंच फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले, Samsung galaxy S21 ultra स्मार्टफोन 6.8 इंच WQHD+ (wide quad HD+) एएमओएलईडी डिस्प्ले के साथ उपलब्ध हो सकता है।
  4. इसके साथ ये तीनों स्मार्टफोन 120 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट के साथ आ सकते हैं।
  5. Samsung galaxy S21 और Samsung galaxy S21 plus स्मार्टफोन तीन रीयर कैमरा सेटअप के साथ आएंगे जिसका पहला मेन कैमरा 12 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल और तीसरा टेलीफोटो कैमरा 64 मेगापिक्सेल का हो सकता है।
  6. Samsung galaxy S21 ultra स्मार्टफोन क्वाड रीयर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध हो सकता है जिसका पहला मेन कैमरा 108 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा 12 मेगापिक्सेल, तीसरा और चौथा पेरीस्कोप कैमरा 10 मेगापिक्सेल का हो सकता है।
  7. Samsung galaxy S21 ultra स्मार्टफोन का फ्रंट कैमरा 40 मेगापिक्सेल का हो सकता है।
  8. Samsung galaxy S21 स्मार्टफोन 4000 एमएएच बैटरी, Samsung galaxy S21 plus स्मार्टफोन 4800 एमएएच बैटरी और Samsung galaxy S21 ultra स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है।
  9. ये तीनों ही स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888/ Samsung Exynos 2100 प्रोसेसर और एंड्रोइड 11 पर कार्य कर सकते हैं। इसके साथ ये तीनों स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे।
  10. यह सीरीज 62000 रुपये से 95700 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हो सकती है।
Samsung galaxy S21 series

Concept SmartPhone: रोल्लेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ OPPO X 2021 का हुआ अनावरण

Oppo Find X3 pro

  1. इस वर्ष Oppo Find X2 सीरीज 48 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और क्वालकाम 865 प्रोसेसर के साथ लॉन्च की जा चुकी है। इसी के साथ यह स्मार्टफोन कंपनी इम्प्रूवड कैमरा फीचर्स और लेटेस्ट क्वालकाम प्रोसेसर के साथ Oppo Find X3 pro स्मार्टफोन को मिड 2021 तक लांच कर सकती है।
  2. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच बेज़ेललेस कर्व्ड (curved) ओएलईडी डिस्प्ले और 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध हो सकता है।
  3. यह स्मार्टफोन क्वाड रीयर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है जिसका पहला मेन वाइड – एंगल कैमरा 50 मेगापिक्सेल (Sony IMX766 image sensor), दूसरा अल्ट्रा – वाइड एंगल कैमरा 50 मेगापिक्सेल, 2x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ तीसरा टेलीफोटो कैमरा 13मेगापिक्सेल और चौथा मैक्रो कैमरा 3 मेगापिक्सेल का हो सकता है।
  4. यह स्मार्टफोन 4500 एमएएच बैटरी के साथ आ सकता है जो की 65 वाट वायर्ड चार्जिंग और 30 वाट तक वाइरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकता है।  यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर और एंड्रोइड 11 पर कार्य कर सकता है तथा इसके साथ यह स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी और एनएफसी को सपोर्ट करेगा।

स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ OnePlus 8T भारतीय मार्केट में हुआ लॉन्च

Oneplus 9 series

  1. Oneplus 9 स्मार्टफोन सीरीज को मिड 2021 तक लांच किया जा सकता है और इस सीरीज में दो स्मार्टफोन, Oneplus 9 और Oneplus 9 pro लॉन्च हो सकते हैं।
  2. Oneplus 9 स्मार्टफोन 6.55 इंच डिस्प्ले और Oneplus 9 pro स्मार्टफोन 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ लांच हो सकते हैं।
  3. ये दो ही स्मार्टफोन ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। Oneplus 9 स्मार्टफोन का पहला मेन कैमरा और दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा 48 मेगापिक्सेल का हो सकता है तथा तीसरे कैमरा सेन्सर की कोई जानकारी नहीं दी गयी है।
  4. ये दोनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888/ Snapdragon 875 प्रोसेसर और snapdragon X60 5G Modem – RF system के साथ उपलब्ध हो सकता हैं तथा एंड्रोइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन भी 5 जी नेटवर्क को सपोर्ट कर सकता है।
Oneplus 9 series

गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

Xiaomi Mi 11 series

  1. Xiaomi Mi 11 series वर्ष 2021 के शुरुआत में लांच की जा सकती है, इस सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन, Xiaomi Mi 11 और Xiaomi Mi 11 pro लॉन्च किए जा सकते हैं।
  2. Xiaomi Mi 11 series QHD+ रेसोल्यूशन और 120 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है।
  3. यह सीरीज भी Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर और एंड्रोइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य कर सकती है तथा इसके अलावा यह सीरीज 5 जी नेटवर्क को भी सपोर्ट कर सकती है।
  4. विभिन्न लीक के अनुसार Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन में 4780 एमएएच बैटरी और Xiaomi Mi 11 pro स्मार्टफोन में 4970 एमएएच बैटरी उपलब्ध हो सकती है। ये दोनों स्मार्टफोन 55 वाट फास्ट चार्जर को भी सपोर्ट कर सकते हैं।
  5. Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप और Xiaomi Mi 11 pro स्मार्टफोन क्वाड रीयर सेटअप के साथ आ सकता है। इस सीरीज से संबन्धित किसी एक स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 48 मेगापिक्सेल का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा उपलब्ध हो सकता है। 

उपरोक्त स्मार्टफोन के अलावा और भी कई स्मार्टफोन जैसे Poco F3, Asus ROG phone 4, Google pixel 5a और कई बजट तथा मिड – रेंज स्मार्टफोन भी 2021 में लॉन्च किए जा सकते हैं।

Latest Tech News