Home इनफार्मेशन टेक टेलीग्राम ने ऐड किये नए लेटेस्ट फीचर जो दे सकते है व्हाट्ऐप को कड़ी टक्कर

टेलीग्राम ने ऐड किये नए लेटेस्ट फीचर जो दे सकते है व्हाट्ऐप को कड़ी टक्कर

by Mukul Sharma
telegram

WhatsApp ( व्हाट्ऐप )  एक Popular App ( पॉपुलर ऐप ) है जिसे दुनिया में लोगो ने काफी पसंद किया है और इतना ही नहीं लोग इस App ( ऐप ) को इतना ज़्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं की ऐसा लगता है की ये ही डिफ़ॉल्ट मैसेज ऐप है, पर इसको टफ कम्पटीशन देने के लिए मार्किट में एक ऐप आयी है जिसका नाम Telegram ( टेलीग्राम ) है और ये भी  कुछ ही समय में बहुत पॉपुलर होती जा रही है और पिछले कुछ वक़्त से इसके यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब तो ऐसा लगने लगा है की ये WhatsApp ( व्हाट्ऐप ) का आने वाले दिनों में अच्छा विकल्प हो सकती है और इसकी चर्चा हर जगह पर हो रही है। Telegram ( टेलीग्राम ) और WhatsApp ( वॉट्सऐप ) दोनों ही बेहतरीन Message App ( मैसेज ऐप्स ) हैं जोकि इमीडियेट कम्युनिकेशन को बढ़ावा देती है और आपस में इनका काफी टफ कम्पटीशन हो चला है, दोनों ही मार्किट में बड़ी मस्सागिंग ऐप्स के तौर पर जानी जाती है और हो सकता है की आप WhatsApp व्हाट्ऐप तो इस्तेमाल करते ही हैं

जाने कौन से है 5जी नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले देश

whatsaap message app

Telegram ( टेलीग्राम ) को भी इनस्टॉल कर दिया है जोकि ज़्यादा सिक्योर है, दोनों की ही कुछ खूबियां है तो कुछ ख़ामियाँ भी हैं पर जिस तरह से Telegram Update ( टेलीग्राम अपडेट ) रोलआउट कर रहा बेहतर यूजर एक्सपीरियंस देने के लिए उससे तो लगता है की जल्द ही ये WhatsApp ( वाट्सएप ) को काफी पीछे छोड़ देगा Telegram ( टेलीग्राम ) के कुछ फीचर तो ऐसे हैं जोकि WhatsApp ( वाट्सएप ) में तो अभी तक किसी ने सोचे भी नहीं हैं जैसे की Telegram ( टेलीग्राम ) में चैटबोट्स है वहीँ वाट्सएप इसे रिलीज़ करने के बारे में सोच ही रहा है।  Telegram ( टेलीग्राम ) में आप चाहें तो कितनी भी फाइल्स वह भी बड़े साइज आप असानी से फ्रेंड को सेंड कर सकते हैं वहीँ WhatsApp ( वाट्सएप ) में ऐसा कुछ नहीं है तो यूजर एक्सपीरियंस को और बेहतर और शानदार बनाने के लिए Telegram ( टेलीग्राम ) ने Latest update 5.15 roll out ( लेटेस्ट अपडेट5.15 रोल आउट किया है।इस ऐप की ख़ास बात ये है की इसके डेवलपर इसे और बेहतर बनाने की लिए हर महीने यूजर को नए अपडेट दे रहे हैं और लोग भी इसे काफी पंसद भी कर रहे है जिसकी वजह से दिन प्रतिदिन Telegram ( टेलीग्राम ) यूजर में बढ़ावा हो रहा है, इस साल की शुरुआत में ही ( टेलीग्राम ) ने थीम बिल्डर, वेरिफाइड बिल्ड्स और टेलिग्राम पोल्स जैसे कई नए फीचर दिए हैं वहीँ व्हाट्सऐप  में कोई ज़्यादा ख़ास चेंज नहीं आया है वहीँ Telegram ( टेलीग्राम ) में इंप्रूव्ड फीचर्स की वजह से लोग इसके दीवाने होते जा रहे हैं।

फ़ास्ट मीडिया व्यूअर

Telegram ( टेलीग्राम ) ने इस Update ( अपडेट ) में यूजर के लिए फ़ास्ट मीडिया व्यूअर लांन्च किया है जिसकी वजह से यूजर मीडिया फाइल्स को अपनी मर्जी के हिसाब से मोबाइल स्क्रीन के लेफ्ट या राइट एज पर क्लिक करके ऊपर या नीचे स्क्रॉल कर सकते हैं, पर यहां ये ध्यान देना जरूरी है की यूजर को अपना टेलीग्राम सही तरीके से अपडेट करना पड़ेगा क्योंकि ये ऑप्शन सिर्फ आल मीडिया सेक्शन में सही तरीके से काम करता है।

fast media

जाने कौन से हैं टॉप 5 गेमिंग स्मार्टफोन , जाने फीचर्स और कीमतें

अपडेटेड प्रोफाइल पेजेज

इस अपडेट में दूसरा फीचर है Telegram App ( टेलीग्राम ऐप ) यूजर का अपडेटेड प्रोफाइल पेज, इस ऐप में यूजर के प्रोफाइल पेज में कुछ बदलाव किये हैं और डिज़ाइन भी चेंज किया है, अब यूजर चाहे तो  अपने सेंड कांटेक्ट के प्रोफाइल को भी चेक कर सकता है और उसकी प्रोफाइल पिक्चर आसानी से व्यू कर सकता है, Telegram ( टेलीग्राम ) ने ये जानकारी अपने ब्लॉग पर दी है की अब सभी यूजर के प्रोफाइल पहले से ज़्यादा फंक्शनल हो जायँगे जिसकी मदद से यूजर अपने फोटोज, वीडियोस और इंक आसानी से देख सकते हैं जिन्हे उन्होंने बाकी यूजर के साथ शेयर किया है।

update profile

पीपल नियरबाई 2.0

Telegram App ( टेलीग्राम ऐप ) ने ये तीसरा अपडेट रोलऑउट किया है जोकि बड़ा ही खास फीचर है क्योंकि इसे पहली बार पिछले साल जून के महीने में रोल आउट किया था,और इस फीचर की ख़ास बात ये है की इसक मदद से टेलीग्राम यूजर आपस में कांटेक्ट इनफार्मेशन एक्सचेंज कर सकते हैं और चाहें तो नया कांटेक्ट भी ऐड कर सकते है इसकी वजह से नए लोगो दोस्ती हो सकती है, इस फीचर को यूज़ करने के लिए यूजर को कॉन्टेक्ट्स पर टैप करना पड़ेगा जिसे आस पास लोगो के प्रोफाइल दिखेंगेऔर बस उन्हें सेलेक्ट करना है

people near 20

और जोकि एक्टिव लिस्ट में दीखते हैं और अगर आप नहीं चाहते की आपका प्रोफाइल पब्लिक में दिखे तो आप विजिबिलिटी ऑफ भी कर सकते है। इतना ही नहीं ऊपर दिए गए 3 बड़े फीचर अपडेट के अलावा टेलीग्राम कुछ नए और मजेदार इमोजी  भी ऐड करी हैं तो इस अपडेट के साथ यूजर्स को 17 नए इमोजी मिलेंगे।

Latest Tech News