Home प्रिंटर ये है भारतीय मार्किट के टॉप दस लेज़र जेट प्रिंटर्स

ये है भारतीय मार्किट के टॉप दस लेज़र जेट प्रिंटर्स

by Mukul Sharma
inkjet printer

भारतीय मार्किट में वैसे तो बहुत सारे लेटेस्ट लेज़र जेट प्रिंटर्स हैं पर बहुत ही कम ऐसे प्रिंटर्स हैं जो एनर्जी एफ्फिसिएंट होने के साथ साथ हाई स्पीड प्रिंटिंग भी करते हैं वो भी मल्टी फंक्शनलिटी के साथ और अगर आप एक ऐसा लेज़र प्रिंटर खरीदना चाहते हैं जिसमे हर तरह की कनेक्टिविटी तो हो बल्कि प्रिंटिंग कॉस्ट भी कम आये और अगर आप टॉप दस प्रिंटर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको यहां बताएंगे कुछ इसे प्रिंटर्स के बारे में जिनके फीचर्स बहुत ही बढ़िया हैं ये ना कि सिर्फ तेज प्रिंट करते हैं बल्कि हल्का वजन और स्लीक डिज़ाइन के साथ स्टाइलिश बॉडी भी है जो इन्हे प्रीमियम लुक देता है, आप इन्हे घर या ऑफिस कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे खास लेज़र प्रिंटर्स के बारे में जो आपके बजट को सूट करेंगे।

घर या छोटे ऑफिस में इस्तेमाल के लिए पांच बेस्ट प्रिंटर्स

  1. पैनटम P2200 लेज़र प्रिंटर
  2. सैमसंग SI-M2021 लेज़र जैट प्रिंटर
  3. ब्रदर एचएल-L3270CDW
  4. कैनन कलर इमेज क्लास MF634Cdw
  5. एचपी कलर लेज़र जेट प्रो एमएफपी एम281fdw
  6. सैमसंग SCX-3401 मल्टी फंक्शन मोनोक्रोम लेज़र प्रिंटर
  7. एचपी लेज़र जेट प्रो M126nm
  8. ब्रदर MFC-L5900DW मोनोक्रोम मल्टी फंशन लेज़र प्रिंटर
  9. एचपी लेज़र जेट प्रो एमएफपी M426fd10.
  10. कैनन इमेज क्लास D1620 मोनोक्रोम लेज़र प्रिंटर 

1. पैनटम P2200 लेज़र प्रिंटर

ये एक सिंगल फंक्शन का लेज़र प्रिंटर है जिसका डिज़ाइन कॉम्पैक्ट है और प्रिंटिंग बढ़िया रेसोलुशन में करता है ये नहीं इसकी प्रिंटिंग स्पीड काफी तेज है इसके साथ ही मल्टीपल मीडिया को भी आसानी से सपोर्ट करता है और वजन में काफी हल्का है जिससे इसकी हैंडलिंग बड़ी आसान हो जाती है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 5.7 किलोग्राम है।

पैनटम P2200 लेज़र प्रिंटर के खास फीचर्स

इसकी बॉडी मेटल की बनी है जो इसे मजबूती प्रदान करती है और कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें यूऐसबी 2.0 का हाई स्पीड कनेक्शन दिया है जिससे लैपटॉप या कंप्यूटर को केबल से जोड़कर प्रिंट दिया जा सकता है, प्रिंटिंग स्पीड की बात करें तो ये काफी अच्छी है क्योंकि एक मिनट में ये बीस प्रिंट देता है, इसकी डाइमेंशन्स 33.7 x 22 x 17.8 सेन्टीमीटर्स है यही नहीं इसमें 600 मेगाहर्ट्ज़ का प्रोसेसर भी दिया गया है।

pantum printer

अगर आप चाहें तो महीने में कम से कम पंद्रह हज़ार प्रिंट्स बड़े आराम से निकाल सकते हैं, इसमें 128 एमबी की रैम है, ये एक एनर्जी एफ्फिसिएंट मोनोक्रोम प्रिंटर है जिससे आप सिर्फ 6350 रूपए में खरीद सकते हैं। 

2. सैमसंग SI-M2021 लेज़र जैट प्रिंटर

ये प्रिंटर भी बहुत ही बढ़िया क्वालिटी के प्रिंट्स देता है जिनका रेसोलुशन भी काफी अच्छा होता है, इसका डिज़ाइन यूनिक तो है ही बल्कि ये इसे एक स्टाइलिश लुक भी देता है।

सैमसंग SI-M2021 लेज़र जेट प्रिंटर के स्पेशल फीचर्स

ये एक यूजर फ्रेंडली लेज़र प्रिंटर है जिससे प्रिंट्स निकलना बहुत आसान है और ये मेगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 64 ऐम्बी मेमोरी से लैस है, इसकी प्रिंटिंग स्पीड सुपर स्पीड है और ऑफिस या घर के काम के लिए परफेक्ट है।इसका प्रिंट रसोलुशन है जोकि शार्प और स्मूथ इमेजेज प्रिंट करता है, इसका वन टच फंक्शन तो ज़बरदस्त है क्योंकि ये पूरे प्रिंटिंग प्रोसेस को बेहद आसान बना देता है।

samsung si

डिज़ाइन के बारे में बात करें तो इसका डिज़ाइन बहुत ही ख़ूबसूरत है और कम्पैट बॉडी लम्बे समय के लिए काम करने के लिए ही बनायीं है यही नहीं अगर इसकी प्रिंटिंग कैपेसिटी की बात करें तो एक महीने में 10 हज़ार प्रिंट्स तक निकाल सकते हैं वह भी बीस प्रिंट पर मिनट की हाई स्पीड के साथ, यह प्रिंटर डुप्लेक्स प्रिंटिंग भी बड़ी आसानी से करता है पर आपको डॉक्यूमेंट मैन्युअली इन्सर्ट करना पड़ेगा। सैमसंग एक ऐसा ब्रांड है जो कि मार्केट में काफी पॉपुलर है और इस लेज़र प्रिंटर को इसकी क्वालिटी की लिए जाना जाता है वजन में काफी हल्का है क्योंकि ये सिर्फ 5.25 किलोग्राम है और डाइमेंशन्स 331 x 215 x 17 हैं, प्रिंटिंग रोलुशन की बात करें तो ये 1200 X 1200 डीपीआई है, आप इस सिंगल यूज़ लेज़रजेट प्रिंटर को सिर्फ 8000 रूपए में खरीद सकते है।

3. ब्रदर एचएल-L3270CDW

ब्रदर एचएल-L3270CDW एक ज़बरदस्त लेज़र जेट प्रिंटर है जोकि मार्किट में दूसरे लेज़र प्रिंटर्स को कड़ा कम्पटीशन देता है क्योंकि इसका स्टाइलिश डिज़ाइन और फ़ास्ट प्रिंटिंग कैपेसिटी अपनी प्राइस रेंज में बेस्ट है, ब्रदर ब्रांड का ये एक एंट्री लेवल प्रिंटर है जिसकी प्रिंटिंग हाई रेसोलुशन क्वालिटी में निकलती है।

ब्रदर एचएल-L3270CDW प्रिंटर के फीचर्स

ये एक फ़ास्ट एलईडी लेज़र प्रिंटर है जिसकी डाइमेंशन्स 43.9 x 46.1 x 25.2 सेन्टीमीटर्स है और वजन सिर्फ 18.5 किलोग्राम है कनेक्टिविटी की बात करें तो आप इसमें आसानी से वाईफाई और यूएसबी से कनेक्ट करके प्रिंट कमांड दे सकते है यही नहीं इसमें मोबाइल से भी प्रिंट दिया जा सकता है और इसमें ऐनऍफ़सी की सुविधा भी है।

brother hL

इसकी प्रिंटिंग स्पीड की बात करें तो एक मिनट में ये चोबीस प्रिंट्स निकालता है वह भी 2,400 डीपीआई के हाई रेसोलुशन के साथ।ये बड़ी आसानी से प्लेन पेपर, थिन पेपर, थिक पेपर, रीसाइकल्ड पेपर, ऐ4, लैटर, ऐ5, ऐ6, एग्जीक्यूटिव और लीगल पेपर्स पर प्रिंट कर सकता है, इसका प्राइस 22,999.00 रूपए है।  

5000 हजार से भी कम कीमत में ऑफिस के लिए 5 बेस्ट प्रिंटर

4. कैनन कलर इमेज क्लास MF634Cdw

कैनन कम्पनी वेसे तो बेहतरीन कैमरा बनाने की लिए मशहूर है पर इसका प्रिंटर बनाने में भी काफी नाम हो चला है, इस प्रिंटर में फोटोज काफी अच्छी रेसोलुशन की आती हैं और स्पीड की बात करें तो ये बहुत फ़ास्ट है। इस प्राइस रेंज में ये दूसरे लेज़र प्रिंटर्स को टफ कम्पटीशन देता है क्योंकि इसके सारे ही फीचर्स शानदार हैं और ऑफिस या घर के उसे के लिए इसकी गिनती टॉप लेज़र प्रिंटर्स में आती है। ये लेज़र प्रिंटर एक मिनट 19 प्रिंट निकलता है वह भी ऑटोमेटेड डुप्लेक्स प्रिंटिंग के साथ और यही नहीं ये एक आल इन वन प्रिंटर है जिसमे प्रिंट, स्कैन और फैक्स किया जा सकता है,

CANON COLOR PRINTER

ये एक मिनट में लगभग 80 ब्लैक एंड वाइट डाक्यूमेंट्स स्कैन कर देता है और 14 कलर डाक्यूमेंट्स स्कैन कर देता है। एक महीने में आप इस प्रिंटर से तीस हज़ार तक प्रिंट निकाल सकते है, कनेक्टिविटी की बात करे तो इसमें आपको यूएसबी, वाईफाई, केबल और गूगल क्लाउड सपोर्ट होती है सेटअप करने में आसान है, ये विंडोज और मैक कम्पेटिबल है इतना ही नहीं ये कहीं भी आराम से फिट हो जाता है अगर आप इस लेज़र प्रिंटर को खरीदना चाहते हैं तो ये सिर्फ 21000 रूपए में आपको मिल जायेगा।

5. एचपी कलर लेज़र जेट प्रो एमएफपी एम281fdw

ये प्रिंटर एक बेहतरीन क्वालिटी का ऑल इन वन वायरलेस लेज़र प्रिंटर है जिसमे आप आसानी से प्रिंट, स्कैन और फ़ॉक्स कर सकते है, ये एक मिनट में बाइस प्रिंट निकलता है और इतना ही नहीं आप इसमें डूप्लेस स्कैनिंग भी कर सकते हैं, इसका 600 x 600 डीपीआई प्रिंटिंग रेसोलुशन है जोकि बड़े प्रोजेक्टस के लिए बहुत ही बढ़िया है।   

एचपी कलर लेज़र जेट प्रो एमएफपी एम281fdw के फीचर्स

ये एक बहुत ही शानदार प्रिंटर है और अच्छा खासा कम्पटीशन देता है दूसरे प्रिंटर्स को इस प्राइस रेंज में, इसकी 2.7 इंच की टचस्क्रीन भी ऑपरेशन को आसान बनाती है। ये एक कॉम्पैक्ट प्रिंटर है जिसकी कनेक्टिविटी की बात करें तो आप इसमें यूएसबी भी कनेक्ट कर सकते हैं इतना ही नहीं मोबाइल और वाईफाई से भी प्रिंट की कमांड आसानी से दे सकते है और इसकी ट्रे में एक बार में ढाई सौ पेपर्स एक साथ रख सकते हैं।

HP COLOR PRINTER

इस लेज़र प्रिंटर का डिज़ाइन बहुत ही शानदार है और हैंडल करने में भी बेहद आसान क्योंकि इसकी डाइमेंशन्स 16.6 x 16.5 x 13.2 इंच है जिससे ये ऑफिस या घर में कहीं भी बड़े आराम से फिट जाता है। ये गूगल क्लाउड से कनेक्ट हो जाता है और ई ऐप्प की मदद से कहीं से भी मोबाइल से प्रिंट कमांड दे सकते है और आई फ़ोन में एर प्रिंट के जरिये प्रिंट कमांड दे सकते है यही नहीं इस प्रिंटर की एक ख़ास बात ये है की इसमें एनएफसी टच प्रिंट भी है आप इसमें ऐ4, लीगल, लेटर और एनवलप पर प्रिंट कर सकते हैं और स्कैनिंग के लिए मोबाइल से भी कमांड कर सकते हैं, इसका प्राइस है सिर्फ 44000 रूपए।

6. सैमसंग SCX-3401 मल्टी फंक्शन मोनोक्रोम लेज़र प्रिंटर

इस डिवाइस की प्रिंटिंग क्वालिटी एक्सेप्शनल है क्योंकि ये 1,200 x 1,200 डीपीआई रेसोलुशन में प्रिंट करता है वो भी बढ़िया क्लैरिटी और शार्पनेस के साथ, ये एक मिनट में 20 प्रिंट्स निकालता है और पहला प्रिंट सिर्फ 8.5 सेकण्ड्स के अंदर देता है, एक महीने में आप दस हज़ार प्रिंट्स आसानी से निकाल सकते है, इसके अंदर 64 ऐम्बी की रैम भी है और प्रिंटिंग के साथ ये स्कैन और फैक्स भी कर सकते हैं। इसके अंदर 433 मेगाहर्ट्ज का प्रोसेसर है और आटोमेटिक डुप्लेक्स प्रिंटिंग ऑप्शन भी जिससे आप पेपर के दोनों साइड प्रिंट करके पेपर सेव कर सकते हैं, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूएसबी और ईथरनेट केबल कनेक्शन का ऑप्शन आपको  मिलेगा और विंडोज के साथ एप्पल मैक से भी प्रिंट कमांड दी जा सकती है,

SAMSUNG PRINTER

इसकी ट्रे में 100 पेपर्स एक साथ रखे जा सकते हैं और ऐ4, ऐ5, बी5, एनवलप, ऑफिसो, लीगल डाक्यूमेंट्स पर भी आसानी से प्रिंट करने में सक्षम है, स्लीक बॉडी और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन की वजह से इससे आप ऑफिस या घर पर कहीं भी रख सकते है इसका वजन सिर्फ 6.7 किलोग्राम है और डायमेंशन  38.9 x 27.4 x 24.9 सेन्टीमीटर्स है। इसका फ्लैटबेड स्कैनर है जोकि 1,200 x 1,200 डीपीआई के रेसोलुशन के साथ डाक्यूमेंट्स को स्कैन करता है, इतना ही नहीं ये एक एनर्जी एफ्फिसिएंट लेज़र प्रिंटर है और आप इसे सिर्फ 9000 रूपए में खरीद सकते हैं।

7. एचपी लेज़र जेट प्रो M126nm

जैसा की इस प्रिंटर के नाम से ही पता चलता है ये एक मल्टी फंक्शन का मोनोक्रोम प्रिंटर है जिसकी प्रिंटिंग स्पीड बहुत ही फ़ास्ट है। यही नहीं प्रिंटिंग क्वालिटी भी शानदार है। इसका डिज़ाइन स्टाइलिश और बॉडी क्प्म्पैट है. ये एक मिड बजट का बेहतरीन फ्लैट बेड लेज़र जेट प्रिंटर है इसमे बेहतर ऑपरेशन के लिए इसमें एलसीडी डस्प्ले भी दी गयी है। इस मोनोक्रोम प्रिंटर की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वैफी, यूएसबी और ईथरनेट केबल से आसानी से प्रिंट कमांड दी जा सकती है यही नहीं इसकी प्रिंटिंग स्पीड भी फ़ास्ट है क्योंकि एक मिनट में ये बीस प्रिंट देता है और एक पेज की प्रिंटिंग कॉस्ट दो रूपए आती है जोकि बहुत किफायती है ।

HP LAGER JET PRINTER

प्रिंटिंग रेसोलुशन की बात करें तो ये 1200×1200 डीपीआई में लगभग सारे पेपर्स पर प्रिंट कर सकता है जैसे की ऐ4, ऐ5, बी5, एनवलप, पोस्टकार्ड और लीगल, इस मल्टी फंक्शन प्रिंटर में आप ब्लैक एंड वाइट प्रिंट्स ही निकाल सकते हैं और इसके साथ ही स्कैन या कॉपी भी कर सकते है। इसे हैंडल करना बेहद आसान है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 8 किलोग्राम है और डाइमेंशन्स 420 x 365 x 254 एमएम हैं इतना ही नहीं इसमें 128 ऐम्बी के मेमोरी भी है।

आपके ऑफिस यूज़ के लिए ये हैं बेस्ट पांच लेटेस्ट प्रिंटर्स

 8. ब्रदर MFC-L5900DW मोनोक्रोम मल्टी फंशन लेज़र प्रिंटर

ये एक मल्टिफंक्शन मोनोक्रोम प्रिंटर है जिसमे आप आसानी से प्रिंट के साथ स्कैन, कॉपी और फैक्स कर सकते हैं। इसकी प्रिंटिंग स्पीड भी फ़ास्ट है वो भी आटोमेटिक डुप्लेक्स प्रिंटिंग सपोर्ट के साथ इतना ही नहीं इसमें इजी टू कण्ट्रोल पैनल भी दिया है। ये हाई स्पीड लेज़र प्रिंटर ऑफिस या घर के लिए उपयुक्त है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाईफाई, ईथरनेट केबल से प्रिंट कमांड दी जा सकती है।

BROTHER MFC

इसका डिज़ाइन बहुत ही शानदार है और कॉपैक्ट बॉडी आसानी से कहीं भी फिट हो जाती है इसकी डाइमेंशन्स 16.8 x 49.5 x 51.8 सेन्टीमीटर्स हैं और वजन 20.9 किलोग्राम है, प्रोसेसिंग स्पीड 800 मेगाहर्ट्ज है। एक जीबी की रैम भी है, ये रेसोलुशन 1200 x 1200 डीपीआई पर प्रिंट करता है और 1200 x 1200 डीपीआई रेसोलुशन पर स्कैन करता है। एक मिनट में ये लगभग 42 प्रिंट्स निकाल देता है एक महीने में 50000 हज़ार प्रिंट्स निकाल देता है और अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसकी कीमत है 44000 रूपए। 

9. एचपी लेज़र जेट प्रो एमएफपी M426fdw

एचपी का ये एक मल्टी फंशन मोनोक्रोम लेज़र जेट प्रिंटर है जिसकी प्रिंटिंग स्पीड बहुत ही हाई है और एक महीने में आप इससे 80 हज़ार तक प्रिंट आसानी से निकल सकते है, इसका डिज़ाइन भी स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट है जो इससे के प्रीमियम लुक देता है और बड़े ऑफिस के काम के लिए ये एकदम परफेक्ट लेज़र जेट प्रिंटर है।ये एक ऑल इन वन लेज़र जेट प्रिंटर है जिसमे आप प्रिंट के साथ स्कैन, कॉपी और फैक्स भी कर सकते हैं। इसके सारे ही फीचर्स ज़बरदस्त हैं जैसे की इसकी प्रिंटिंग स्पीड जोकि एक मिनट मिनट चालीस प्रिंट्स तक आती है वह भी बढ़िया रेसोलुशन में जोकि 1200 x 1200 है। स्कैनिंग करने के लिए एक बार में 50 डाक्यूमेंट्स तक एक साथ इसकी फीडर ट्रे में डाले जा सकते हैं, इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें आपको आटोमेटिक डुप्लेक्स प्रिंटिंग का ऑप्शन भी मिलता है जिससे पेपर सेव होता है।

HP LAGER JET PRINTER

इस प्रिंटर को ऑपरेट करना बेहद आसान है और आर कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें यूएसबी, वाईफाई, ईथरनेट केबल और मोबाइल या टेबलेट से प्रिंट कमांड दी जा सकती है और इसमें एनएफसी भी है। इतना ही नहीं इसमें तीन इंच की कलर टचस्क्रीन भी है जोकि इसकी ऑपरेटिंग को और आसान बना देती है एक बार में इसकी ट्रे में सादे तीन सौ पेपर्स रखे जा सकते है और क महीने अस्सी हज़ार प्रिंट्स तक निकले जा सकते है। इसमें पहले प्रिंट सिर्फ सेकण्ड्स में निकल जाता है और स्कैंनिंग करने के लिए आप ईमेल, यूएसबी और क्लाउड से भी कमांड दे सकते हैं और अगर प्रिंटिंग की बात करें तो एक मिनट में ये 24 ब्लैक एंड वाइट और 21 कलर प्रिंट्स निकलता है। इसका प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्ट्ज का है और 256 एमबी की मेमोरी है, ये लगभग हर तरह के पेपर पर प्रिंट कर सकता है और इसका प्राइस है सिर्फ 42000 रूपए।

10. कैनन इमेज क्लास D1620 मोनोक्रोम लेज़र प्रिंटर

ये एक मल्टी टास्किंग लेज़र जेट प्रिंटर है जिसमे आप प्रिंट तो कर ही सकते है बल्कि स्कैन, कॉपी और फैक्स भी कर सकते हैं वो भी मल्टीप्ल कनेक्टिविटी की मदद से और इसकी बॉडी बहुत ही मजबूत है जो इसे एक स्टाइलिश प्रिंटर बनती है। ये मल्टिफंक्शन लेज़र प्रिंटर है जो बहुत ही अच्छी क्वालिटी में डॉक्यूमेंट प्रिंट करता है क्योंकि इस प्रिंट रेसलूशन 600 x 600 डीपीआई है और इसकी प्रिंटिंग स्पीड तो ज़बरदस्त है क्योंकि एक मिनट में ये प्रिंट्स आसानी से देता है यही नहीं इस ऑप्टिकल स्कैन रेसोलुशन 600 x 600  डीपीआई है।

CANON IMAGE PRINTER

इसके और ख़ास फीचर की बात करें तो इसमें पांच इंच की कलर टचस्क्रीन भी दी गयी है जो प्रिंटिंग स्कैनिंग और फैक्स ऑपरेशन्स को स्मूथ बना देती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो आप इसमें यूएसबी, ईथरनेट केबल और वाईफाई के इस्तेमाल से कमांड दे सकते है और विंडोज या फिर एप्पल मैक के साथ भी ये स्मूथ काम करता है। आप चाहें तो गूगल क्लाउड प्रिंट और मोबाइल प्रिंट या स्कैनिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला प्रिंट सिर्फ 6.5 सेकण्ड्स में निकल जाता है और एक महीने में आप इससे हज़ार प्रिंट तक निकाल सकते हैं। इसका वजन 19 किलोग्राम है और डाइमेंशन्स 19.5 x 17.8 x 18.3 हैं और अगर आप इस प्रिंटर को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 59000 रूपए है।

Latest Tech News