Home डिजिटल कैमरा बेहतर फीचर्स के साथ टॉप 5 सस्ते और अच्छे DSLR कैमरा

बेहतर फीचर्स के साथ टॉप 5 सस्ते और अच्छे DSLR कैमरा

by Upasana Verma
Cheap and Good DSLR Cameras

फोटोग्राफर अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कैमरा खरीदता है और उसकी कोशिश रहती है बेहतर टेक्निकल और फोटोग्राफी फीचर्स के साथ बजट कैमरा उपलब्ध हो। इसी के साथ टॉप 5 सस्ते और अच्छे DSLR कैमरा निम्न हैं –

भारतीय मार्केट में उपलब्ध बेस्ट Action Camera

विषयसूची –

  1. Canon EOS 1500D
  2. Nikon D3500
  3. Canon Powershot (SX540HS)
  4. Panasonic LUMIX G7
  5. Canon EOS M50

Canon EOS 1500D

  • Canon EOS 1500D कैमरा में 24.2 मेगापिक्सेल का CMOS सेन्सर दिया गया है तथा यह कैमरा DIGIC 4+ इमेज प्रोसेसर के साथ आता है जो की विभिन्न कलर ग्रेडेसन (gradations) के साथ बेहतर क्वालिटी की इमेज उपलब्ध कराता है।
  • यह कैमरा व्हाइट बैलेन्स, नोइस रीडक्सन, ऑटोमैटिक इमेज ब्राइटनेस करेक्टनेस, इमेज टोन हाईलाइट जैसे फीचर्स के साथ आता है।
  • यह कैमरा दो शूटिंग मोड, बेसिक जोन मोड और क्रिएटिव मोड के साथ आता है। बेसिक ज़ोन मोड विभिन्न फोटोग्राफी फीचर्स जैसे सीन इंटिलेजेंट ऑटो, फ्लैश ऑफ क्रिएटिव ऑटो, पोट्रेट, लैंडस्केप, क्लोज़ – अप, नाइट पोट्रेट तथा क्रिएटिव मोड विभिन्न क्रिएटिव फीचर्स जैसे मैनुअल एक्सपोजर के साथ आता है।

आपके कैमरे के लिए जरूरी हैं कैमरा किट के ये उपकरण

Canon EOS 1500D camera
  • Canon EOS 1500D कैमरा में विभिन्न क्रिएटिव फिल्टर्स जैसे सॉफ्ट फोकस, फिश आई इफैक्ट, टोय कैमरा इफैक्ट, grainy B/W इत्यादि भी दिये गए हैं ।
  • इस कैमरे में एलसीडी डिस्प्ले मॉनिटर दिया गया है तथा इस कैमरे द्वारा फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसके अलावा Canon EOS 1500D कैमरा बिल्ट – इन स्पीकर और 1.5x – 10x ज़ूम को सपोर्ट करता है।
  • यह कैमरा विभिन्न कनेक्टिविटी फीचर्स वाई – फाई, एनएफसी, डिजिटल टर्मिनल, एचडीएमआई पोर्ट के साथ आता है। फुल चार्जिंग पर इस कैमरे द्वारा एक घंटे 30 मिनट की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • Canon EOS 1500D कैमरा ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न इंडिया पर 30990 रुपये में उपलब्ध है।  

ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा

Nikon D3500

  • Nikon D3500 कैमरा में 24.2 मेगापिक्सेल का CMOS इमेज सेन्सर दिया गया है तथा यह कैमरा एलसीडी डिस्प्ले मॉनिटर के साथ आता है।
  • इस कैमरा द्वारा फुल एचडी विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है तथा इसमे 11 फोकस पॉइंट भी दिये गए हैं। कैमरा में अधिक फोकस पॉइंट होने के कारण विभिन्न ऑब्जेक्ट या वस्तु, मूविंग ऑब्जेक्ट को फोकस में रखते हुए क्लियर तस्वीरें खींची जा सकती हैं।
  • इसके अलावा यह कैमरा व्हाइट बैलेन्स, सेल्फ – टाइमर, बिल्ट – इन माइक्रोफोन, पिक्चर कंट्रोल, 3x ऑप्टिकल ज़ूम जैसे इत्यादि फीचर्स के साथ आता है।
  • Nikon D3500 कैमरा में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ, वाई – फाई, एनएफसी, एसडी कार्ड स्लॉट (SD, SDHC, SDXC), एचडीएमआई आउटपुट पोर्ट दिये गए हैं।
Nikon D3500

कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च

  • यह कैमरा SnapBridge स्मार्ट डिवाइस कनेक्टिविटी एप को भी सपोर्ट करता है। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन को कैमरा से कनेक्ट कर सकता है और तस्वीरें डाउनलोड कर सकता है।  
  • यह कैमरा फुल चार्जिंग पर लगभग 1550 इमेज शॉट क्लिक कर सकता है।
  • Nikon D3500 कैमरा 18 – 55 mm लेंस किट के साथ अमेज़न इंडिया पर 30990 रुपये में उपलब्ध है। 

Canon Powershot (SX540HS)

4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

  • Canon Powershot कैमरा 20.3 मेगापिक्सेल CMOS इमेज सेन्सर और एलसीडी डिस्प्ले मॉनिटर के साथ आता है। इसके साथ – साथ इस कैमरा द्वारा एचडी मूवी रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • इस कैमरा में DIGIC 6 इमेज प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो की एक औटोफ़ोकस पॉइंट को सपोर्ट करता है।
  • Canon Powershot कैमरा 50x ऑप्टिकल ज़ूम, 100x ज़ूम प्लस, विभिन्न शूटिंग मोड (पोट्रेट, लो लाइट, पोस्टर इफैक्ट, फ़ाइरवर्क, मोनोक्रोम, स्माइल – विंक सेल्फ – टाइमर इत्यादि),  क्रिएटिव शॉट फीचर्स के साथ आता है।
Canon Powershot
  • इस कैमरा में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ, वाई – फाई, एनएफसी, मेमोरी कार्ड सपोर्ट फीचर्स दिये गए हैं।
  • Canon Powershot कैमरा द्वारा फुल चार्जिंग पर 290 इमेज शॉट क्लिक (ईको मोड) किए जा सकते हैं या 45 मिनट की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • Canon Powershot कैमरा मेमोरी कार्ड और कैमरा केस के साथ 22990 रुपये में उपलब्ध है।

Panasonic LUMIX G7

Beginners के लिए कुछ जरूरी और उपयोगी फोटोग्राफी टिप्स

  • Panasonic LUMIX G7कैमरा में 16 मेगापिक्सेल CMOS इमेज सेन्सर और एलसीडी डिस्प्ले मॉनिटर दिया गया है। इस कैमरा द्वारा 4k/ Full HD (3840 x 2160/ 1920 x1080) विडियो रिकॉर्डिंग तथा 4k तस्वीरें क्लिक की जा सकती है।
  • यह कैमरा Depth from Defocus ऑटोफ़ोकस टेक्नोलोजी के साथ आता है जो की स्पष्टता और तेज़ी के साथ फोकस उपलब्ध कराते हुए क्लियर तस्वीर खींचने में सहायक होता है। (This technology is helpful to provide precise and clear photos for moving object or any object)
  • Panasonic LUMIX G7 कैमरा 4k photo function को सपोर्ट करता है जिसके माध्यम से यूजर रिकॉर्ड की गयी विडियो से किसी भी फ्रेम या तस्वीर को निकाल सकता है।
Panasonic LUMIX G7
  • यह कैमरा ओएलईडी लाइव व्यू फ़ाइंडर (OLED Live viewfinder) के साथ आता है तथा 3x ऑप्टिकल ज़ूम, 4x डिजिटल ज़ूम, लो – लाइट फोटोग्राफी को भी सपोर्ट करता है।
  • Panasonic LUMIX G7 कैमरा में बिल्ट – इन माइक्रोफोन दिया गया तथा कनेक्टिविटी के लिए यह कैमरा वाई – फाई, ब्लुटूथ, 3.5 एमएम माइक पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, यूएसबी 2.0 पोर्ट फीचर्स के साथ आता है। 
  • Panasonic LUMIX G7 कैमरा 14 – 42 mm लेंस किट के साथ अमेज़न इंडिया पर 38990 रुपये में उपलब्ध है। 

अधिक उपयोग की जाने वाली सात प्रकार की विभिन्न फोटोग्राफी

Canon EOS M50

  • Canon EOS M50 कैमरा में 24.1 मेगापिक्सेल का CMOS सेन्सर और और एलसीडी डिस्प्ले मॉनिटर दिया गया है। यह कैमरा DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर के साथ आता है और इस कैमरा में ओएलईडी ईलेक्ट्रोनिक व्यूफ़ाइंडर भी दिया गया है।     
  • इस कैमरा द्वारा 4k/ Full HD (3840 x 2160/ 1920 x1080) विडियो रिकॉर्डिंग तथा 4k तस्वीरें क्लिक की जा सकती है।
  • Canon EOS M50 5 – axis इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के साथ आता है जो की विडियो रिकॉर्डिंग के समय स्थिरता उपलब्ध कराता है।
  • यह कैमरा व्हाइट – बैलेन्स, नोइस रीडक्सन, सेल्फ – टाइमर, क्रिएटिव फिल्टर्स, आई – डीटेक्सन ऑटोफोकस, बिल्ट – इन स्टीरियो माइक्रोफोन के साथ आता है।
Canon EOS M50

एक नजर Top 7 रोचक Photography Hacks पर

  • Canon EOS M50 में कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट, एचडीएमआई आउट पोर्ट, 3.5 एमएम स्टीरियो मिनी जैक, एनएफसी, वाई – फाई, एसडी कार्ड स्लॉट, ब्लुटूथ जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
  • Canon EOS M50 कैमरा में 875 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसके फुल चार्ज होने पर 370 इमेज शॉट क्लिक (ईको मोड) किए जा सकते हैं और लगभग 85 मिनट की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • Canon EOS M50 कैमरा 15 – 45 mm लेंस किट के साथ अमेज़न इंडिया पर 50955 रुपये में उपलब्ध है। 
Latest Tech News