Home कंप्यूटर रिव्यू एक नजर Top 7 रोचक और उपयोगी Computer Hacks पर

एक नजर Top 7 रोचक और उपयोगी Computer Hacks पर

by Upasana Verma
top 7 computer hacks

Computer और इंटरनेट ने सामान्य जीवन को अत्यधिक आसान बना दिया है और सामान्य जीवन को डिजिटल लाइफ में बदल दिया है। Computer और इंटरनेट की उपयोगता विभिन्न क्षेत्रों में हैं, यह किसी भी कार्य की उत्पादकता बढ़ाने, समय बचाने और अन्य कार्यों में सहायक है। इसी के साथ Computer संबन्धित कार्यों या Computer अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए Computer में कुछ रोचक हैक्स या शॉर्टकट्स भी उपलब्ध हैं जो की अज्ञात संभावनाओं को प्रकाशित करते हैं। टॉप 7 रोचक कम्प्युटर हैक्स निम्न हैं –

बेहतर फीचर्स के साथ ये है Top 7 Desktop Computers

नयी Browser Tab खोले (open/ Reopen the Tab) और बंद करें

  • इंटरनेट का उपयोग करते समय या किसी कार्य से संबन्धित सर्च करने लिए यूजर वैब ब्राउज़र का उपयोग करता है। यूजर कार्य संबन्धित प्रत्येक जानकारी के लिए विभिन्न वैबसाइट को चेक करता है और इसके लिए यूजर अनगिनत बार नयी ब्राउज़र Tab खोलता है।
  • यूजर नयी Browser (जैसे Chrome, Firefox, Microsoft Edge) Tab खोलने के लिए माऊस के बजाय शॉर्टकट की, Ctrl + T का उपयोग कर सकता है जो की आसान है। इस शॉर्टकट  के माध्यम से उपभोक्ता गलती से बंद हुई किसी भी Tab को पुन: खोल सकता है।
  • इसके अलावा यूजर Browser Tabको Ctrl + Q शॉर्टकट के माध्यम से Tab को बंद कर सकता है।
  • इसके अलावा यदि यूजर मैकबुक का उपयोग कर रहा है तब Ctrl की बजाय command की का उपयोग किया जाएगा इसलिए मैकबुक की शॉर्टकट की, command + T औरcommand + Q होंगी।
open Reopen the Tab

क्या आप भी है अपने Laptop/Computer के हैंग होने से परेशान ? ट्राई करे ये टिप्स

व्यवस्थित डेस्कटॉप बेहतर स्पीड उपलब्ध कराएगा

  • Computer डेस्कटॉप पर कम icon या फ़ोल्डर की उपलब्धता बेहतर Computer स्पीड उपलब्ध कराने में सहायक होता है।
  • समान्यता Computer डेस्कटॉप पर अधिक icon या फ़ोल्डर उपस्थित होने के कारण यूजर को Computer की स्पीड में समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके लिए यूजर को विभिन्न icon या शॉर्टकट्स को एक फ़ोल्डर में व्यवस्थित कर देना चाहिए और Computer डेस्कटॉप लगभग खाली रहे।  
Desktop better speed

Hidden GodMode

Microsoft : जल्द ही आप कर सकेंगे Computer से अपने SmartPhone का म्यूजिक कंट्रोल

  • GodMode, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करने वाला Hidden मोड है, जिसकी सहायता से Computer संबन्धित विभिन्न विंडो कमांड (window commands) को एक ही जगह से एक्सेस (access) किया जा सकता है।
  • इस GodMode के द्वारा कंट्रोल पैनल के शॉर्टकट को बनाया जा सकता है और इस मोड को Windows Master Control Panel भी कहा जाता है। इस GodMode फोल्डर को निम्न लिंक को कॉपी करके बनाया जाता है – GodMode.{ED7BA470-8E54-465E-825C-99712043E01C}
Hidden GodMode

 Incognito Mode का उपयोग करें

Made In India : गेम लवर्स के लिए Top 5 PC Games

  • Incognito Mode, ब्राउज़र को उपयोग करने के लिए एक ऑनलाइन प्राइवेसी फीचर है जो की ब्राउज़िंग हिस्ट्री या यूजर द्वारा खोली गयी किसी भी वैबसाइट के URL या cookies को स्टोर नहीं करता है। Cookies सिस्टम में स्टोर की गयी छोटी text file को स्टोर करता है जिसमे उपभोक्ता की लॉगिन डीटेल्स, या उसके द्वारा विजिट की गयी किसी भी वैबसाइट की इन्फॉर्मेशन को स्टोर करता है।
  • Incognito Mode के माध्यम से इंटरनेट चलाते समय ads की समस्या से बचा जा सकता है। इसके आलवा Incognito Mode के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग वैबसाइट खोलने या शॉपिंग करने पर सामान्य मोड (shopping site in normal window) से अधिक डिस्काउंट उपलब्ध हो सकता है। 
Incognito Mode
  • समान्यता देखा जाता है की उपभोक्ता द्वारा खोली गयी किसी शॉपिंग साइट या टिकटिंग साइट (normal window) पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट या कम कीमत में उपलब्ध है परंतु उपभोक्ता के साइट बार – बार खोलने पर एक समय बाद डिस्काउंट ऑफर कम या कीमत अधिक हो जाती है। परंतु Incognito Mode में ऐसा नहीं होता है , इस मोड में कोई हिस्ट्री स्टोर नहीं होती है।

PUBG यूजर्स के लिए खुशखबरी पीसी के लिए किये गए हैं कुछ अपडेटस

F.lux, सिस्टम ब्राइटनेस को स्वत: नियंत्रित करें

  • बढ़ते ऑनलाइन वर्क प्लैटफ़ार्म  और डिजिटाइजेसन के कारण, Computer का उपयोग भी दिन – प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। परंतु Computer का अधिक उपयोग से eye strain भी बढ़ता है जिसको कम करने के लिए जरूरी है की स्क्रीन की ब्राइटनेस आँखों के अनुकूल हो।
  • F.lux, एक Computer प्रोग्राम है जिसके माध्यम से स्क्रीन की ब्राइटनेस स्वत: ही वातावरण के अनुकूल हो जाती है और यह प्रक्रिया eye strain को कम करने में सहायक होता है। हालाकि अब कई Computer या Laptop नाइट शिफ्ट मोड के साथ आ रहे हैं जो कि रात्रि में स्क्रीन की ब्राइटनेस को एडजस्ट करते हैं।       
Flux

डिलीट फाइल को रिकवर किया जा सकता है

  • कभी – कभी यूजर द्वारा गलती (recycle bin से भी डिलीटेड) से कोई जरूरी फ़ाइल भी डिलीट हो जाती है। परंतु इन फ़ाइल को Recuva सॉफ्टवेयर का उपयोग करके रीकवर किया जा सकता है, इस सॉफ्टवेयर द्वारा उपभोक्ता जरूरी फ़ाइल को सर्च करके डाउनलोड कर सकता है।
  • यदि किसी भी फ़ाइल को डीलीट किए हुए अत्यधिक समय हो चुका है तो सम्भवता सॉफ्टवेयर डीलीटेड फ़ाइल को सर्च न कर पाये और फ़ाइल डाउनलोड न हो पाये। 
Delete file recovery

Airplane Mode, तेज़ बैटरी चार्जिंग 

  • Computer की बैटरी विभिन्न कार्यों को सम्पन्न करने के लिए पावर बैकअप उपलब्ध कराती है और Computer की बैटरी को Airplane Mode में तेज़ या जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
  • Airplane Mode में Computer की विभिन्न तकनीकी सुविधा जैसे वाई – फाई, ब्लुटूथ को बंद हो जाती है और इस मोड में Computer की बैटरी सामान्य समय से लगभग 20 मिनट पहले ही चार्ज हो जाती है।
Latest Tech News