Home कंप्यूटर बेहतर फीचर्स के साथ ये है Top 7 Desktop Computers

बेहतर फीचर्स के साथ ये है Top 7 Desktop Computers

by Upasana Verma
Top-7-Desktop-Computers

उपभोक्ता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय मार्केट में विभिन्न Desktop Computers और All in One Desktop Computers उपलब्ध हैं। Desktop Computers को समान्यता दो वर्गों में विभाजित किया जा सकता है –

  • Traditional desktop – इस Computer Desktop में Computer केस (जिसे tower भी कहा जाता है) दिया जाता है जिसके अंदर motherboard, hard disk drive, processing unit प्लेस होती है। इस केस में कनेक्टिविटी के लिए और पावर सप्लाइ के लिए पोर्ट दिये गए होते हैं। उपभोक्ता को इस  Computer के साथ आउटपुट डिस्प्ले के लिए मॉनिटर, इनपुट के कीबोर्ड और माऊस खरीदना पड़ता है।

क्या आप भी है अपने Laptop/Computer के हैंग होने से परेशान ? ट्राई करे ये टिप्स

COMPUTER
  • All – in – one desktop – यह Desktop Computers का कॉम्पैक्ट फॉर्म में उपलब्ध होता है, इसके के लिए उपभोक्ता को अलग से Computer  केस खरीदने की जरूरत नहीं होती है। इस Desktop Computersमें आउटपुट स्क्रीन (मॉनिटर) और कम्प्युटर यूनिट (प्रोसेसिंग यूनिट, हार्ड ड्राइव, motherboard) को एक साथ प्लेस किया जाता है। इस Desktop Computers के पीछे हिस्से में कनेकटिंग के पोर्ट और पावर सप्लाइ पोर्ट भी दिये गए होते हैं।

उपभोक्ता को Desktop Computers खरीदते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

  • Hard drive/ storage – हार्ड ड्राइव या स्टोरेज कम्प्युटर का वह हिस्सा है जहां Computer संबन्धित सभी इन्फॉर्मेशन या डाटा स्टोर किया जाता है। उपभोक्ता को Computer खरीदते वक्त यह ध्यान रखना चाहिए की हार्ड ड्राइव या स्टोरेज की उपलब्धता जरूरत के अनुसार हो जिससे अधिक से अधिक डाटा स्टोर हो सके और कम्प्युटर की प्रोसेसिंग स्पीड पर असर न पड़े।
  • Memory – उपभोक्ता को Computer को खरीदते समय इस बिन्दु का ध्यान रखना चाहिए। Computer में Random Access Memory (RAM) का उपयोग किया जाता है जिसके द्वारा विभिन्न प्रोग्राम को एक साथ एक्सैस किया जा सकता है और Computer की क्षमता (efficiency) और स्पीड को बेहतर बनाया जा सकता है। सामान्य भाषा में Computer की मेमोरी या जितनी अधिक होती है सिस्टम परफॉर्मेंस उतना ह बेहतर होता है।

Microsoft : जल्द ही आप कर सकेंगे Computer से अपने SmartPhone का म्यूजिक कंट्रोल

Desktop Computers
  • Processor – Computer का प्रोसेसर फास्ट होना चाहिए जिससे जिससे Computer संबन्धित विभिन्न टास्क और कार्य तेज़ और आसानी से पूरे हो सके।
  • कीमत – उपभोक्ता Computer को खरीदते समय अपनी जरूरतों और कीमत का ध्यान रखे।

बेहतर फीचर्स के साथ Top 7 Desktop Computers निम्न हैं –

Lenovo Idea-centre A340 all – in – one

चाइनीज मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी द्वारा लॉन्च किया गया है यह Desktop Computers आल – इन – वन है जो की Computer केस (metal chassis) के साथ नहीं आता है। इस  Computer के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

  • इस Desktop Computers में 54.61 सेंटीमीटर की फुल एचडी स्क्रीन दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 1080 पीक्सेल्स है।
  • यह All in one Computer 8th जेनेरेसन Intel core i3/ i5 प्रोसेसर पर कार्य करेगा जो की Intel integrated graphics के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा AMD Radeon 530 discrete ग्राफिक्स को भी सपोर्ट करता है।

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Huawei MateBook X Laptop हुआ लॉन्च

  • यह Computer विंडोज 10 होम पर कार्य करेगा। यह अधिकतम 16 जीबी मेमोरी और अधिकतम 1 टीबी हार्ड ड्राइव स्टोरेज या अधिकतम 512 जीबी SSD स्टोरेज में उपलब्ध है।
  • औडियो के लिए इस Desktop Computers में दो स्पीकर दिये गए हैं जो की बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध कराने में सहायक हैं।
  • इस Desktop Computers में 720 पीक्सेल्स का वेबकैम दिया गया है और कनेक्टिविटी के लिए निम्न पोर्ट और फीचर्स दिये गए हैं –
  • दो यूएसबी 2.0 पोर्ट और दो यूएसबी 3.1 पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा भी फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है, परंतु डाटा ट्रान्सफर स्पीड अन्य पोर्ट से भिन्न है। 
  • 3 – इन – 1 कार्ड रीडर – इसके द्वारा एक्सटर्नल एसडी कार्ड को डेस्कटॉप पर रीड किया जा सकता है या डाटा स्टोर किया जा सकता है।
  • हैड – फोन जैक – इसके द्वारा हैडफोन या ईयरफोन को कम्प्युटर से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • HDMI पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से हाई क्वालिटी विडियो और औडियो को किसी भी एचडी या बड़ी स्क्रीन जैसे टीवी पर प्रोजेक्ट या डिस्प्ले किया जा सकता है।
  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा कम्प्युटर को किसी अन्य डाटा डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 4.0  – न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है। 
  • यह Desktop 35000 रुपये (बेस मॉडल) की कीमत में उपलब्ध है, यह डेस्कटॉप ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न और अन्य वैबसाइट पर उपलब्ध है।

10th जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Redmi G Gaming Laptop हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स

Acer Aspire Z24 (Z24 – 890)

ताईवानी मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया  यह Computer भी All in one Computer है। इस Computer के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

  • इसमे 23.8 इंच की टीएफटी फुल एचडी टच एलसीडी डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 1080 पीक्सेल्स है। इसमे 720p वेबकैम भी दिया गया है।
  • इस Computer में बार्डरलेस डिस्प्ले (edge to edge display) दी गयी है अर्थात इसके बेज़ेल्स बहुत ही पतले हैं जो की 178 डिग्री viewing angle के साथ फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराती है।
Acer Aspire Z24 Z24 890
  • यह इंटेल 8th जेनेरेसन Intel core i5 प्रोसेसर और विंडोज 10 होम पर कार्य करता है। इसके अलावा इसमे Intel UHD Graphics 360 भी दिया गया है।
  • यह  Alexa और Cortana वॉइस असिस्टेंट फीचर को भी सपोर्ट करेगा। यह All in one Computer अधिकतम 16 जीबी रैम (optane memory) तथा 8 जीबी रैम (DDR4 memory) और 1 TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

10th जेनरेशन Intel कोर प्रोसेसर के साथ HP Omen 15 और HP Pavilion Gaming 16 Laptop भारत में लॉन्च

  • इसमे कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
  • ब्लुटूथ
  • वाई – फाई
  • HDMI port
  • USB 2.0 port x 1
  • USB 3.1 Gen 1 type C port x 1
  • USB 3.1 Gen 2 type A port x 2
  • Ethernet पोर्ट – यह पोर्ट वायर्ड इंटरनेट कनेकसन उपलब्ध कराता है।
  • बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए यह Computer Dolby audio premium और Acer true harmony को सपोर्ट करेगा।
  • यह 54800 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Hp 200 Pro G4 22 all – in – one

अमेरीकन मल्टीनेशनल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलोजी द्वारा लॉन्च किए गए इस Computer के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

  • इस Computer में 21.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले Anti – glare protection फीचर को सपोर्ट करता है।
  • यह Computer 10th जेनेरेसन Intel Core – i3/ i5 प्रोसेसर और विंडोज 10 प्रो पर कार्य करेगा तथा यह Intel Integrated Graphics के साथ उपलब्ध है। इसमे 5 मेगापिक्सेल का पुल – अप वेबकैम भी दिया गया है।
Hp 200 Pro G4 22 all in one
  • यह All in one Computer अधिकतम 8 जीबी रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
  • HDMI out port
  • 3 – in – 1 SD card reader
  • Headphone/ microphone combo
  • यूएसबी पोर्ट
  • यह Computer HP ई – शॉप पर 57414 की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है और इसे अन्य ई – कॉमर्स वैबसाइट से भी खरीदा जा सकता है।

Lockdown के चलते आपको बोर नही होने देगी ये बेस्ट 5 पीसी गेम्स

Dell Optiplex 3280 All –in – one

अमेरीकन मल्टी – नेशनल टेक्नोलोजी द्वारा लॉन्च किया गया यह Computer भी All in One Computer है।

  • इस Computer में 21.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले Anti – glare protection फीचर को भी सपोर्ट करेगा।
  • इस Computer में पॉप – अप 720 पीक्सेल्स का वेबकैम दिया गया है। इसके अलावा यह 10th जेनेरसन Intel Core i3/ i5 प्रोसेसर और विंडोज 10 प्रो पर कार्य करता है तथा यह प्रोसेसर Intel Integrated Graphics के साथ आता है।
Dell Optiplex 3280 All in one
  • यह Computer अधिकतम 8 जीबी रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
  • USB 2.0 पोर्ट  x2
  • USB 3.2 Gen1 Type A पोर्ट x 2
  • SD card reader
  • USB 3.2 Gen1 Type C पोर्ट  
  • यह 59112 रुपये की शुरुआती कीमत में ई – शॉप डेल पर उपलब्ध है तथा इस कम्प्युटर को अन्य ई – कॉमर्स वैबसाइट जैसे अमेज़न से भी खरीदा जा सकता है।

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Dell New inspiron 3880 desktop

Dell New inspiron 3880 desktop टावर के विभिन फीचर्स निम्न हैं –

  • यह Desktop टावर 10th जेनेरेसन Intel Core i5 – 10400F प्रोसेसर में उपलब्ध है जो की Nvidia GeForce GT 730 जीपीयू के साथ आएगा।
  • इस Desktop टावर में विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह डेस्कटॉप टावर 8 जीबी  रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।  
  • यह निम्न कनेकटिंग पोर्ट के साथ आता हैं –
  • USB 3.2 Gen1 Type A पोर्ट
  • HDMI पोर्ट
  • USB 2.0 पोर्ट
  • Ethernet पोर्ट
  • यह Desktop टावर डैल ई –शॉप पर 59990 रूपये में उपलब्ध है तथा इसे अन्य ई – कॉमर्स वैबसाइट से खरीदा जा सकता है।

Dell XPS 8940

Dell XPS 8940 Desktop टावर के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

  • यह Desktop टावर 10th जेनेरेसन Intel Core i3/ i5/ i7/ i9 ऑप्शन में उपलब्ध है जो की AMD Radeon RX 5700XT जीपीयू के साथ आएगा।
  • इस Desktop टावर में विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह Desktop टावर अधिकतम 64 जीबी (8जीबी/ 16 जीबी/ 32जीबी/ 64 जीबी) रैम और 2 टीबी (1टीबी/ 2टीबी) स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।  
  • यह निम्न कनेकटिंग पोर्ट के साथ आता हैं –
  • USB 3.1 type – C Gen -1 पोर्ट x1
  • USB 3.1 Gen 1 पोर्ट x 3 (फ्रंट)
  • USB 3.1 Gen 1 पोर्ट x 4 (रीयर)
  • HDMI पोर्ट
Dell XPS 8940
  • मिनी Display port – इस पोर्ट के माध्यम से लैपटाप के किसी अन्य बड़े डिस्प्ले (external display) के साथ कनेक्ट किया जा सकता है जो की बेहतर औडियो और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है और यह पोर्ट औडियो – विजुयल डिजिटल इंटरफेस की तरह कार्य करेगा। 
  • Ethernet
  • Headset jack
  • यह Desktop टावर डैल ई – शॉप पर 52000 रुपये में उपलब्ध है तथा उपभोक्ता इसे अन्य ई –कॉमर्स वैबसाइट से खरीद सकते हैं।

ASUS TUF Gaming Series भारत में हुई लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

HP Pavilion desktop (TP01 – 0118in)

उपभोक्ता को इस Desktop टावर के साथ मॉनिटर, कीबोर्ड और माऊस खरीदना होगा और इस Desktop tower के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

  •  यह Desktopटावर 9th जेनेरेसन Intel Core i7 में उपलब्ध है जो की Nvidia GeForce GTX 730 जीपीयू के साथ आएगा।
  • इस Desktop में विंडोज 10 होम ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा यह Desktop टावर अधिकतम 8 जीबी रैम और 2 टीबी हार्ड ड्राइव तथा 256 SSD स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।  
HP Pavilion desktop TP01 0118in
  • यह निम्न कनेकटिंग पोर्ट के साथ आता हैं –
  • USB 2.0 Type A port x 4
  • HDMI port
  • Audio in/ audio out port
  • वाई – फाई  
  • यह Desktop टावर HP ई – शॉप पर 81773 रुपये में उपलब्ध है तथा उपभोक्ता इसे अन्य ई –कॉमर्स वैबसाइट से खरीद सकते हैं।
Latest Tech News