Home एक्सेसरीज जाने कौन से हैं टॉप पॉवरबैंक्स वो भी 20,000 एमएएच की दमदार बैटरी की साथ

जाने कौन से हैं टॉप पॉवरबैंक्स वो भी 20,000 एमएएच की दमदार बैटरी की साथ

by Mukul Sharma
20000mah powerbank

SmartPhone ( स्मार्टफोन ) की बैटरी कैपेसिटी काफी बढ़ गयी है और जब आप कहीं बाहर जाते हैं तो आपको एक ऐसा सोर्स चाहिए होता जोकि आपका Mobile ( मोबाइल ) या कोई और गैजेट को जल्दी से चार्ज कर सके तो इस प्रॉब्लम का हल है 20000mah Powerbank ( 20000 एमएएच का पॉवरबैंक ), एक अच्छे PowerBank ( पॉवरबैंक ) को लेने के लिए कुछ बाते ध्यान रखनी जरूरी होती हैं जैसे की उसका ब्रांड, बैटरी कैपेसिटी, सेफ्टी, कितनी पोर्ट्स हैं, चार्जिंग टाइम, फ़ास्ट चार्जिंग, बॉडी और डिज़ाइन, केबल कनेक्टिविटी, टू वे चार्जिंग, मल्टीपल डिवाइस चार्जिंग. एक अच्छे पॉवरबैंक में ये सारी खूबियां तो होनी ही चाहिए तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे Top 5 20000mah Powerbank( टॉप 5, 20000 एमएएच पॉवरबैंक ) के बारे में जो सबसे बेहतर हैं और मार्किट में सबसे ज़्यादा पसंद किये जा रहे हैं!

जाने कौन से है 30,000 एमएएच की बैटरी के साथ टॉप 5 पॉवरबैंक

  1. आईबॉल 20000 एमएच पॉवरबैंक IB-20000LP
  2. पोरट्रॉनिक्स माईनो 20डी 
  3. जेब्रोनिक्स जेडइबी-एमसी 20000
  4. डिटेल प्रो Di-20K Pro लीथियम पॉलीमर 20000 एमएच पावर बैंक
  5. एमब्रेन स्टाइलऔ-20K लिथियम-पॉलीमर पॉवरबैंक

आईबॉल 20000 एमएच पॉवरबैंक IB-20000LP

आईबॉल एक ऐसा ब्रांड है जिस जो इंडियन मार्किट में काफी मशहूर है और इसके प्रोडक्ट्स ड्यूरेबल होते हैं, पर इसका लेटेस्ट 20000mah Powerbank ( 20000 एमएएच पॉवरबैंक ) का बैटरी बैकअप टॉप फाइव में आता है। विशाल 20000 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी और हाई क्वालिटी वाली और एलिगेंट डिज़ाइन की शैल जोकि कार्बन फाइबर के ट्रीटमेंट से बानी है ज़बरदस्त लुक और स्टाइल देती है, इसकी दमदार बैटरी का आउटपुट 2.4A है वह भी अडाप्टिव चार्जिंग सपोर्ट के साथ!

आईबॉल 20000 एमएच पॉवरबैंक IB-20000LP के ख़ास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कम्पेटिबिलिटी की बात करें तो ये लगभग हर तरह के डिवाइस को आराम से चार्ज करने में सक्षम है जैसे की मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट और इसका पोर्टेबल और लाइटवेट डिज़ाइन इसे आराम से कैर्री करने में मदद करता है, इसका वजन सिर्फ 417 ग्राम है

i ball powerbank

और डाइमेंशन्स 2.8 x 7 x 14.1 सेन्टीमीटर्स हैं। इसPowerbank ( पॉवरबैंक) की और ख़ास बातें ये हैं की इसमें दिए गए यूएसबी स्लॉट्स टाइप-सी और माइक्रो यूएसबी दोनों को सपोर्ट करते हैं इतना ही नहीं एक से ज़्यादा डिवाइस को बिना किसी परेशानी के फ़ास्ट चार्ज कर देता और ये ओवर हीट, ओवर वोल्टेज, टेम्परेचर प्रोटेक्शन, करंट प्रोटेक्शन के साथ आता है। इतना ही नहीं इसकी एक और ख़ास बात ये है की इसमें स्मार्ट एलईडी इंडीकेटर्स दिए गए हैं जो एनर्जी स्टेटस बताते हैं अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो ये एक मैन्युअल, एक चार्जिंग केबल के साथ वारंटी में आता है और इसका प्राइस सिर्फ 999 रूपए है।

पोरट्रॉनिक्स माईनो 20डी 

ये एक्सटर्नल बैटरी चार्जर बीस हज़ार एमएच लिथोम पॉलीमर की  बैटरी बैकअप के साथ आता है और इसके अंदर ड्युअल माइक्रो यूएसबी चार्जिंग कनेक्टर्स अवेलेबल हैं, इतना ही नहीं इसे कम्प्लीटली सेफ बनाने के लिए इसमें छः लेवल की सर्किट प्रोटेक्शन डी गयी हैं जो ओवर चार्जिंग, ओवर वोल्टेज, ओवर हीटिंग और टेम्परेचर प्रोटेक्शन देता है, ये पॉवरबानल बीआईएस एप्रूव्ड है।

पोरट्रॉनिक्स माईनो 20डी के ख़ास फीचर्स

इसके अंदर इनबिल्ट एलईडी डिस्प्ले है जो एनर्जी स्टेटस को दिखाता है जिससे आपको ये पता चलता रहे की इसमें कितनी बैटरी अवेलेबल है, डिज़ाइन और लुक की बात करें तो इसे रुग्गेस लुक दिया गया है जो आउटडोर और इंडोर यूज़ के लिए बिलकुल सही है इसके साथ ही इसका कॉम्पैक्ट डिज़ाइन एंटी स्किड और ग्लॉस फिनिश बॉडी आपके हाथों में आराम से फिट हो जाता है, यही नहीं पॉकेट में रखने के बाद किसी को पता भी नहीं चलता की ये आपकी जेब में है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 360 ग्राम है और डाइमेंशन्स 6.4 x 2.3 x 15.3  सेन्टीमीटर्स हैं।

Portronics powerbank

इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है की इसमें फ़ास्ट चार्जिंग अवेलेबल है जोकि मल्टीप्ल डिवाइस को एक साथ चार्ज कर सकती है और सभी तरह के गैजेट्स जिनमे यूएसबी अवेलेबल है इस पॉवरबैंक से आराम से चार्ज किये जा सकते है, इसके अंदर दो आउटपुट पोर्ट्स हैं और आउटपुट वन से DC 5V – 1A चार्ज मिलता है तो वहीँ आउटपुट दो से DC 5V – 2.1A चार्ज मिलता है। अगर आप इस पॉवरबैंक को खरीदना चाहते हैं तो ये यूएस बी चार्जिंग केबल, मैन्युअल और एक साल की वारंटी के साथ आता है, इसका प्राइस सिर्फ 2245 रूपए है।

जानिए कौन से है टॉप 10 बेस्ट हैडफ़ोन ब्रांड्स

जेब्रोनिक्स जेडइबी-एमसी 20000

ये एक स्टाइलिश लेदर फिनिश और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन  वाला हाई बैटरी कैपेसिटी वाला पावर बैंक है जोकि अच्छी ग्रिप तो देता ही है बल्कि प्रीमियम भी लगता है, इस प्राइस रेंज में ये सबसे बढ़िया ऑप्शन है और दूसरे Powerbank ( पॉवरबैंक्स ) को अच्छा खासा कम्पटीशन देता है

जेब्रोनिक्स जेडइबीएमसी 20000 के फीचर्स

इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें 20000 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी है जो हाइली एफ्फिसिएंट तो है ही बल्कि ड्यूरेबल भी है, ये बैटरी फुल चार्ज होने के लिए पांच से साथ घंटे लेती है और हर तरह के Mobile ( मोबाइल ) और गैजेट्स चार्ज करने के लिए उपयुक्त है, इसमें ड्युअल टाइप-सी माइक्रो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स अवेलेबल हैं जिनका आउटपुट 1, DC 5V/1A, आउटपुट 2,DC 5V/2.1A और इनपुट DC 5V/2A है इतना ही नहीं इसका सिक्योर्ड चिपसेट है  ड्युअल प्रोटेक्शन देता है। इसके अंदर बेस्ट इन क्लास इंटीग्रेटेड सर्किट है को जोकि ओवर चार्ज, ओवरलोड और शार्ट सर्किट प्रोटेक्शन देता है

zebronics powerbank

और बैटरी पावर स्टेटस दिखाने के लिए एलईडी इंडीकेटर्स भी हैं। इसके ब्लू पोर्ट से किसी भी डिवाइस आसानी से फ़ास्ट चार्ज किया जा सकता है, इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 7 से 11 घंटे लगते है इसकी सबसे ख़ास बात ये है की इसमें ड्युअल आउटपुट के साथ ड्युअल इनपुट पोर्ट्स भी हैं इसका वजन काफी हल्का है और आपको इसे हैंडल करने में कोई परेशानी नहीं आएगी, इसका वजन सिर्फ 481 ग्राम है और डाइमेंशन्स 3 x 11.4 x 18.3 सेन्टीमीटर्स हैं, अगर आप इस लैदर फिनिश वाले पावर बैंक को खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको मैन्युअल, एक्पोवेर केबल और दिन की वारंटी मिलेगी, इसका प्राइस सिर्फ 1399 रूपए है। 

डिटेल प्रो Di-20K Pro लीथियम पॉलीमर 20000 एमएच पावर बैंक

ये ग्लॉसी लुक और प्रीमियम डिज़ाइन वाला 20000mah Powerbank ( 20000 एमएच का पावरबैंक ) है जिसके सारे फीचर्स धांसू और लेटेस्ट हैं अगर आप एक स्टाइलिश और पावरफुल पॉवरबैंक ढून्ढ रहे है तो ये सबसे बढ़ाया ऑप्शन है जिसे आप तय कर सकते हैं। 

डिटेल प्रो Di-20K Pro लीथियम पॉलीमर 20000 एमएच पावर बैंक के फीचर्स

इसकी ख़ास बात ये है की आपको इसकी केबल अलग से साथ नहीं रखनी पड़ेगी क्योंकि इसका  इनबिल्ट डिज़ाइन में केबल लगी हुई है और यूएसबी टाइप- सी कनेक्टर्स अवेलेबल हैं, इसके डिज़ाइन भी अच्छा है और टेक्सचर फिनिश तो इसे और खूबसूरत बना देता है जिसकी वजह से ये हाथों में फीसलता भी नहीं है, पावर स्टेटस के लिए इसमें एलईडी इंडिकेटर भी दिए गए हैं जिसे ये साफ़ पता चलता है की कितनी बैटरी अवेलेबल है, इसके बाकी के ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें दो माइक्रो यूएसबी पोर्ट्स हैं जिनसे आप फ़ास्ट चार्जिंग कर सकते है,

detel powerbank

इतना ही नहीं इसमें वर्ल्ड क्लास का चिपसेट दिया गया है जोकि शार्ट सर्किट, ओवर वोल्टेज, टेम्परेचर रेजिस्टेंस, रिसेट मैकेनिज्म से प्रोटेक्शन देता है, इसकी डायमेंशन 14 x 12 x 10 सेन्टीमीटर्स हैं। डिज़ाइन की बात करें तो इसका रुग्गड़ लुक और कॉम्पैक्ट ग्लॉसी बॉडी है, आप आराम से इसे अपनी पॉकेट में कैर्री कर सकते हैं, इसे हैंडल करना बेहद आसान है क्योंकि ये काफी हल्का है और इसका वजन सिर्फ 299 ग्राम है, अगर आप इस पावरफुल पॉवरबैंक को खरीदना चाहते हैं तो ये एक साल की वारंटी के साथ आता है और इसका प्राइस 1500 रूपए है।

एमब्रेन स्टाइलऔ-20K लिथियम-पॉलीमर पॉवरबैंक

ये एक हाई डेंसिटी वालाPowerbank ( पॉवरबैंक ) है जिसका डिज़ाइन तो यूनिक है ही बल्कि इसका स्टाइल ही अलग है क्योंकि इसकी स्लीक बॉडी बहुत ही स्टाइलिश है इसकी हाई एफिशिएंसी और चार्जिंग कन्वर्शन रेट बहुत अच्छा है इतना ही नहीं इसकी द्यूराबिलिटी भी अच्छी है क्योंकि इसकी ये सेफ और सिक्योर्ड बनाया गया है। 

एमब्रेन स्टाइलऔ-20K लिथियमपॉलीमर पॉवरबैंक के फीचर्स 

20000 एमएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी बैकअप काफी लम्बे समय तक चलती है और लगभग हर तरह के यूएसबी से चार्ज होने वाले गैजेट्स को आराम से चार्ज कर देती है, इसके डिज़ाइन की बात करें इसकी बॉडी एबीएस प्लास्टिक बॉडी से बनी है जो इसे ग्लॉसी और फाशीनबल लुक देता है। इसके रग्गड़ डिज़ाइन की वजह से इसमें स्क्रैच या मार्क्स भी नहीं पड़ते जिससे ये हमेशा नया जैसा लगता है।

ambrane powerbank

इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसम ड्युअल यूएसबी टाइप-सी पोर्ट्स दिए गए हैं और 5V/2.4A मैक्सिमम आउटपुट के साथ मल्टीप्ल डिवाइस एक साथ चार्ज कर सकते है, इस्तेमाल में आसान और हैंडल करने में भी हल्का है क्योंकि इसका वजन 379 सिर्फ ग्राम है और डाइमेंशन्स 15.3 x 9.5 x 3.6 सेन्टीमीटर्स है। इसकी यूएसबी पोर्ट्स में आप टाइप-सी कनेक्टर्स से फ़ास्ट चार्जिंग का सकते हैं वह भी मल्टीप्ल डिवाइस में एक साथ, इतना ही नहीं इसका लेटेस्ट हाई क्वालिटी का चिपसेट नाइन लेयर प्रोटेक्शन के साथ आता है जिसे ओवर हीटिंग, ओवर चार्जिंग, टेम्परेचर प्रोटेक्शन मिलती है और लॉन्ग यूज़ के लिए एकदम परफेक्ट बनाती है, अगर आप इस पॉवरबैंक को खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको एक साल की वारंटी भी मिलती और एक चार्जिंग केबल भी, इसके प्राइस 1200 रुपए है।

Latest Tech News