Home राउटर भारतीय मार्केट में 2000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध टॉप 5 Routers

भारतीय मार्केट में 2000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध टॉप 5 Routers

by Upasana Verma
top-routers-up-to-rs-2000

साधारण भाषा में Router, एक प्रकार की नेटवर्किंग डिवाइस है जो की Computer या SmartPhone को इंटरनेट कनेक्सन उपलब्ध कराती है। डिजिटाइजेशन और लगभग सभी कार्यों के ऑनलाइन सम्पन्न होने के कारण इंटरनेट की जरूरत भी बढ़ती जा रही। इस वर्ष कोविड – 19 कारण बहुत से कार्य अब ऑनलाइन हो गए हैं और घर से किए जाने लगे हैं जैसे, work from home , ऑनलाइन class इत्यादि, जिसके कारण इंटरनेट की जरूरत और भी बढ़ती जा रही है। यह जरूरत बेहतर नेटवर्किंग डिवाइस, Router द्वारा परिपूर्ण की जा सकती है। उपभोक्ता को Router खरीदते समय कुछ निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए –

क्या आप भी अपने घर के Wi-Fi Network से परेशान है ? चलो इस परेशानी को ठीक करे

802.11 ac स्टैंडर्ड – यह एक वाइरलेस नेटवर्किंग स्टैंडर्ड है जो की हाई स्पीड डाटा ट्रांसमिशन उपलब्ध कराता है। यह स्टैंडर्ड, 802.11n स्टैंडर्ड की अपेक्षा अधिक स्पीड उपलब्ध कराता है जो की लगभग 1300Mbps होती है।  

Single band या Dual band – सिंगल बैंड Router सिर्फ 2.5GHz फ्रिक्वेन्सी के लिए कार्य करता है जबकि डुअल बैंड Router 2.5GHz और 5GHz फ्रिक्वेन्सी के लिए कार्य करता है। सिंगल बैंड Router द्वारा उपभोक्ता सिर्फ सामान्य कार्य जैसे नेट सर्फिंग, सामान्य डाउनलोडिंग और सोश्ल मीडिया ब्राउज़िंग। जबकि डुअल बैंड Router द्वारा उपभोक्ता लाइव स्ट्रीमिंग, बड़ी फ़ाइल को डाउनलोड करना, गेमिंग जैसे कार्य कर सकता है। डुअल बैंड Router, सिंगल बैंड Router की अपेक्षा में अधिक इंटरनेट स्पीड उपलब्ध कराता है।

भारत का पहला सबमरीन (Submarine) ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी हुआ लॉन्च

top routers up to rs 2000

port – उपभोक्ता को Router खरीदते समय यह ध्यान रखना चाहिए की कम से कम उसमे एक यूएसबी और ईथेर्नेट पोर्ट हो। ईथर्नेट पोर्ट के माध्यम से उपभोक्ता जरूरत पड़ने पर Router को वायर्ड कनेक्सन की तरह उपयोग कर सकता है और यूएसबी पोर्ट के माध्यम से प्रिंटर या हार्डड्राइव को भी कनेक्ट कर सकता है।

Vodafone Idea ने लॉन्च किया eSIM, अब बिना सिम कार्ड के इस्तेमाल कर सकेंगे Vodafone Idea का नंबर

कीमत – उपभोक्ता को अपनी जरूरत और कीमत दोनों को ध्यान में रखते हुए Router की खरीददारी करनी चाहिए।

भारतीय मार्केट में 2000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध टॉप 5  Routers निम्न हैं –

TP – Link Archer C50 AC 1200 Dual Band Wireless Cable Router

BSNL ने पेश किया अपना धमाकेदार ऑफर, अब रिजार्च के साथ करे कमाई

  • यह Router निम्न फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है –
  • वाई – फाई स्टैंडर्ड: यह Router 802.11 ac स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
  • डुयल बैंड: यह Router 2.4GHz फ्रिक्वेन्सी (300Mbps) और 5GHz फ्रिक्वेन्सी (867Mbps) को सपोर्ट करता है जो की 1.2Gbps की वाइरलेस डाटा ट्रान्सफर रेट उपलब्ध कराता है।
  • पोर्ट: 5 x ईथर्नेट पोर्ट ( 1 x WAN पोर्ट और 4 x पोर्ट LAN)
  • एंटीना : इस Router में चार एंटीना दिये गए हैं जो की अधिक से अधिक कवरेज क्षेत्र उपलब्ध करने में सहायक होते हैं।
  • यह Router Wi – Fi encryption, Network security, guest network जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
  • कीमत: यह Router ई – कॉमर्स वैबसाइट, अमेज़न पर 1799 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

Airtel और Jio Network पर Wi-Fi Calling Feature , जाने किन SmartPhones में है उपलब्ध

D – Link DIR 816 WirelessAC750 Dual Band Router

  • यह Router निम्न फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है –
  • वाई – फाई स्टैंडर्ड – यह 802.11 ac स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
  • डुअल बैंड – यह Router 2.4GHz फ्रिक्वेन्सी और 5GHz फ्रिक्वेन्सी को सपोर्ट करता है और इसका वाइरलेस डाटा ट्रान्सफर रेट 750Mbps है। 
  • पोर्ट –  5 x ईथर्नेट पोर्ट ( 1 x WAN पोर्ट और 4 x पोर्ट LAN) और USB 2.0 पोर्ट
  • एंटीना – इस Router में तीन एंटीना दिये गए हैं।
D Link DIR
  • यह Router Wi – Fi encryption, Network security इत्यादि जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है इसके अलावा इसे Modem की तरह भी उपयोग किया जा सकता है।
  • कीमत – यह Router ई – कॉमर्स वैबसाइट फिल्प्कार्ट पर 1999 रुपये में उपलब्ध है।

1000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध Cloth Iron

TP – Link Archer C20 AC750 Dual Band Wireless Cable Router

  • यह Router निम्न फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है –
  • वाई – फाई स्टैंडर्ड – यह 802.11 ac स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
  • डुअल बैंड – यह Router 2.4GHz फ्रिक्वेन्सी (300Mbps) और 5GHz फ्रिक्वेन्सी (433Mbps) को सपोर्ट करता है और इसका वाइरलेस डाटा ट्रान्सफर रेट 733Mbps है। 
  • पोर्ट – 5 x ईथर्नेट पोर्ट ( 1 x WAN पोर्ट और 4 x पोर्ट LAN)
TP Link Archer
  • एंटीना – इस Router में तीन एंटीना दिये गए हैं।
  • यह Router तीन मोड में कार्य कर सकता है – Router mode, Access point mode, Range Extender mode
  • इसके अलावा यह Router भी Wi – Fi encryption, Network security, guest network जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
  • कीमत – यह Router ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 1499 रुपये में उपलब्ध है।

जाने कौन से हैं टॉप 10 रेफ्रिजरेटर ब्रांड

Mercusys AC1200 Wireless Dual Band Gigabit Router –

  • यह Router निम्न फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है –
  • वाई – फाई स्टैंडर्ड – यह 802.11 ac स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
  • डुअल बैंड – यह Router 2.4GHz फ्रिक्वेन्सी (300Mbps) और 5GHz फ्रिक्वेन्सी (867Mbps) को सपोर्ट करता है।
  •  पोर्ट – 5 x ईथर्नेट पोर्ट ( 1 x WAN पोर्ट और 4 x पोर्ट LAN)
  • एंटीना – इस Router में चार एंटीना दिये गए हैं।
  • यह Router भी Firewall security, guest network जैसे फीचर्स को भी सपोर्ट करता है।
  • कीमत – यह Router ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 1999 रुपये में उपलब्ध है।

एक नजर इन टॉप 5 आयरन पर जो है 500 रुपये से भी कम की कीमत पर

iBall Baton 1200M Mesh Gigabit Dual Band Wireless AC Router (iB – WRD12GN) –

  • यह Router निम्न फीचर्स के साथ मार्केट में उपलब्ध है –
  • वाई – फाई स्टैंडर्ड – यह 802.11 ac स्टैंडर्ड को सपोर्ट करता है।
  • डुअल बैंड – यह Router 2.4GHz फ्रिक्वेन्सी (300Mbps) और 5GHz फ्रिक्वेन्सी (867Mbps) को सपोर्ट करता है।
  • पोर्ट – 4 x ईथर्नेट पोर्ट ( 1 x WAN पोर्ट और 3 x पोर्ट LAN)
iBall Baton
  • एंटीना – इस Router में चार एंटीना दिये गए हैं।
  • यह Router दो मोड में कार्य करता है – Router mode, Sub – node mode
  • कीमत – यह Router ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 2000 रुपये में उपलब्ध है।
Latest Tech News