Home टैबलेट बेहतर फीचर्स के साथ 20000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध Top 7 Tablet

बेहतर फीचर्स के साथ 20000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध Top 7 Tablet

by Upasana Verma
top-tablet-under-rs-20000

टेबलेट डिवाइस, उपभोक्ता की स्मार्टफोन और कम्प्युटर दोनों की जरूरतों को पूरा करता है, जैसे स्मार्टफोन की अपेक्षा बड़ी स्क्रीन और बैटरी, लगभग computer के समान सिस्टम प्रोसेसर, गेमिंग के लिए जीपीयू इत्यादि। उपभोक्ता को टेबलेट खरीदते समय विभिन्न बातों जैसे डिवाइस की रैम, स्टोरेज, बैटरी, प्रोसेसर, परफॉर्मेंस इत्यादि का ध्यान रखना चाहिए। भारतीय मार्केट में बेहतर फीचर्स के साथ 20000 रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध टॉप 7 टेबलेट निम्न हैं –

एक नजर 10000 रुपये से भी कम की कीमत के शानदार Tablet पर

Samsung Galaxy Tab A7

  • डिस्प्ले – 10.4 इंच की मेन एलसीडी डिस्प्ले जो की 2000 ×1200 पीक्सेल्स को सपोर्ट करेगा।
  • रीयर कैमरा – औटोफ़ोकस और फ्लैश फीचर के साथ 8 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा दिया गया है। 
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • मेमोरी – इस टेबलेट में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा यह टेबलेट 1 टीबी माइक्रोएसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा।
Samsung Galaxy Tab A7
  • बैटरी – 7040 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सामान्य उपयोग पर लगभग 3 दिन की पावर बैकअप उपलब्ध कराएगी।
  • कनेक्टिविटी – वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, 3.5 एमएम औडियो जैक
  • प्रोसेसर – यह टेबलेट क्वालकाम स्नेपड्रैगन 662 ओक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रोइड पर कार्य करेगा।    
  • कीमत –  Samsung Galaxy Tab A7 सैमसंग की ओफिसियल साइट पर 17,999 रुपये और ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 16,999 रुपये में उपलब्ध है।

5,100 एमएएच बैटरी के साथ Huawei MatePad T8 Tablet हुआ लॉन्च

Lenovo Tab M10 (2nd Gen)

  • डिस्प्ले – 10.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले जिसका रेसोल्यूशन 1920 ×1200 पिक्सलेस है।
  • रीयर कैमरा – 8 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • मेमोरी – 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा इस टेबलेट की स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
Lenovo Tab M10 2nd Gen
  • बैटरी – 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सामान्य उपयोग पर 1 दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी।
  • कनेक्टिविटी – वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, यूएसबी पोर्ट, हैडफोन/ माइक्रोफोन कॉम्बो, कार्ड स्लॉट ( नैनो सिम + माइक्रो एसडी कार्ड), वॉइस कालिंग सपोर्ट
  • प्रोसेसर – यह टेबलेट मीडिया टेक P22T ओक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रोइड 9.0 पर कार्य करेगा और इसके साथ गेमिंग के लिए जीपीयू भी दिया गया है।
  • कीमत – Lenovo Tab M10 (2nd Gen)टेबलेट लेनोवो की ओफिसियल साइट पर 15490 रुपये में उपलब्ध है। 

7,250mAh की बैटरी के साथ Huawei MatePad Tablet हुआ लॉन्च

iBall iTAB MovieZ Pro

  • डिस्प्ले – 10.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है।
  • रीयर कैमरा –  13 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • मेमोरी – 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
  • बैटरी – 7000 एमएएच की बैटरी दी गयी है
  • कनेक्टिविटी – वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, यूएसबी पोर्ट, सिंगल माइक्रो सिम स्लॉट, जीपीएस
  • प्रोसेसर – यह टेबेलेट ओक्टा कोर प्रोसेसर, एंड्रोइड 9 ओएस और जीपीयू के साथ आता है। 
  • कीमत – iBall iTAB MovieZ Pro टेबलेट ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 17498 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
iBall iTAB MovieZ Pro

11th जनरेशन Intel प्रोसेसर के साथ Acer Swift, Acer Aspire और Acer Spin Laptop हुए लॉन्च, जाने फीचर्स

Huawei MediaPad T5

  • डिस्प्ले – 10.1 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है।
  • रीयर कैमरा – 5 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा – 2 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • मेमोरी – 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है।
  • बैटरी – 5100 एमएएच की बैटरी दी गयी है
  • कनेक्टिविटी – वाई – फाई, ब्लुटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट
  • प्रोसेसर – यह टेबेलेट ओक्टा कोर प्रोसेसर, kirin 659 और एंड्रोइड 8 पर कार्य करेगा।
  • कीमत – Huawei MediaPad T5 टेबलेट ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 14999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
Huawei MediaPad T5

Acer Swift 5 (2020) और Acer Concept D Series हुई लॉन्च

Honor Pad 5 (8 inch,  4+64)

  • डिस्प्ले – 8 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है।
  • रीयर कैमरा – 8 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • मेमोरी – 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है।
  • बैटरी – 5100 एमएएच की बैटरी दी गयी है
  • कनेक्टिविटी – वाई – फाई, ब्लुटूथ, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वॉइस कलिंग सपोर्ट
  • प्रोसेसर – यह टेबेलेट ओक्टा कोर प्रोसेसर, kirin 710 और एंड्रोइड 9 पर कार्य करेगा।
  • कीमत – Honor Pad 5टेबलेट Honor की ओफिसियल साइट पर 16999 रुपये तथा ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 14999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
Honor Pad 5 8 inch 4+64

कार्बन फाइबर मटेरियल सपोर्ट और 11th इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ Lenovo Yoga slim 7i carbon Laptop हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स

Samsung galaxy Tab A (10.1 inch)

  • डिस्प्ले – 10.1 इंच की टीएफटी डिस्प्ले दी गयी है जो की  जिसका रेसोल्यूशन 1920 ×1200 पीक्सेल्स है।
  • रीयर कैमरा – 8 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • मेमोरी – 2 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी – 6150 एमएएच की बैटरी दी गयी है, बैटरी के फुल चार्ज पर 13 घंटे इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है।
  • कनेक्टिविटी – वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, 3.5 एमएम औडियो जैक, यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, वॉइस कलिंग सपोर्ट
  • प्रोसेसर – यह टेबेलेट ओक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रोइड 9 पर कार्य करता है।
  • कीमत -Samsung galaxy Tab A टेबलेट ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 13999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

विश्व का पहला 5G Laptop Lenovo Flex 5G हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Panasonic Tab 8

  • डिस्प्ले – 8 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जो की  जिसका रेसोल्यूशन 1200× 800 पीक्सेल्स है।
  • रीयर कैमरा – 8 मेगापिक्सेल का रीयर कैमरा दिया गया है।
  • फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • मेमोरी – 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है। इसके अलावा माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • बैटरी – 5100 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
  • कनेक्टिविटी – वाई – फाई, ब्लुटूथ 5.0, वॉइस कलिंग सपोर्ट, डुअल सिम स्लॉट 
  • प्रोसेसर – यह टेबेलेट ओक्टा कोर प्रोसेसर, मीडियाटेक 2.0 और एंड्रोइड 9 पर कार्य करता है।
  • कीमत – Panasonic Tab 8टेबलेट ई – कॉमर्स वैबसाइट अमेज़न पर 9999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।
Panasonic Tab 8
Latest Tech News