Home फिचर्स भारत में जल्द ही लॉन्च होगा ‘Vivo S1’

भारत में जल्द ही लॉन्च होगा ‘Vivo S1’

by Upasana Verma
vivo s1

चाइनीज मोबाइल कंपनी वीवो जल्द ही अपना नया फ़ोन ‘Vivo S1’ भारत में लॉन्च कर सकता है। वीवो इंडिया ने ट्विटर पर वीवो एस सीरीज फ़ोन की जानकारी दी थी, हालांकि उस ट्वीट में वीवो एस 1 की जानकारी नहीं दी गई थी। वीवो एस 1 फ़ोन वीवो एस सीरीज का फ़ोन है जो जुलाई में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लाँच किया जा चुका है। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ‘वीवो एस 1’ स्मार्टफोन की ब्रांड अम्बेस्डर बन सकती हैं जिसकी जानकारी वीवो इंडिया ने अपने ट्विटर पर दी।

Read more: Mobile companies gearing up for new product launches

‘वीवो एस 1’ स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का एएमओएलडी डिस्प्ले दिया गया है जो की फुल एचडी रेसोल्युसन (1080×2340 पिक्सेल) का है। इस फ़ोन में मीडिया टेक हेलिओ ओक्टा कोर प्रोसेसर पी 65 उपलब्ध हो सकता है। इस फ़ोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया है जिसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सेल सेकेंडरी सेंसर 8 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सेल का हो सकता है। ‘वीवो एस 1’ स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा या फ्रंट कैमरा वाटर ड्राप नौच के साथ 32 मेगापिक्सेल का हो सकता है।

यह फ़ोन दो वैरियंट में उपलब्ध हो सकता है जिसमे ‘वीवो एस 1’ में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज और 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। ‘वीवो एस 1’ स्मार्टफोन के दोनों वैरियंट की कीमत 17000 से 20000 रुपये तक हो सकती है।

Read more: Best mobile phones in 2019 and their prices

यह फ़ोन वीवो के फनटच ओएस के साथ एंड्राइड 9.0 पाई पर कार्य कर सकता है। इस फ़ोन में 4500 एमएएच की बैटरी उपलब्ध हो सकती है। इस फ़ोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें वाई फाई जीपीएस ब्लूटूथ वी.5 दिए गए हैं। इस फ़ोन इंडिस्प्ले सेंसर कंपास मैग्नेटोमीटर सेंसर प्रोक्सिमिटी सेंसर एम्बिएंट सेंसर दिए गए हैं। ‘वीवो एस 1’ फ़ोन स्काइलाइन ब्लू और कॉस्मिक ग्रीन रंगों में मार्किट में उपलब्ध हो सकता है तथा यह फ़ोन भारतीय मार्किट में अगस्त माह तक आ सकता है।

Latest Tech News