चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने 14 नवंबर को अपना नया स्मार्टफोन वीवो S5 अपने घरेलू घर में लॉन्च किया वीवो एस5 ई-शॉप और अन्य ई-कॉमर्स वैबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की सेल 22 नवंबर से चीन में शुरू होगी. फिलहाल भारत में इसके लॉन्च होने की कोई जानकारी सामने नही आई है.
क्या है इस स्मार्ट फ़ोन में ख़ास
वीवो S5 स्मार्टफोन डिस्प्ले और प्रोसेसर :
वीवो S5 स्मार्टफोन में पंचहोल के साथ 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1080 ×2040 पीक्सेल्स है S5 स्मार्टफोन 2.3 गीगाहेर्ट्ज फ्रिक्वेन्सी के साथ ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 712 प्रोसेसर तथा फनटच ओएस 9.2 बेस्ड एंड्रोइड 9.0, पाई पर कार्य करेगा। इस स्मार्टफोन में गेमिंग परफॉर्मेंस और फोन की फंक्सनिंग को बेहतर बनाने के लिए एड्रेनो 616 जीपीयू भी दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: नोकिया 9 प्योरव्यू पेंटा कैमरा फोन भारत में लॉन्च हुआ
कैमरा और बैटरी में है दम
वीवो S5 स्मार्टफोन में डायमंड शेप क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी 48 मेगापिक्सेल का है तथा सेकण्डरी अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर साइज़ और 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। वीवो S5 स्मार्टफोन का टर्शरी कैमरा मैक्रो लेंस कैमरा f/2.4 अपर्चर साइज़ के साथ 2 मेगापिक्सेल तथा क्वाटरनरी डेप्थ सेन्सिंग कैमरा f/2.48 अपर्चर साइज़ के साथ 5 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है। इसके साथ-साथ इस स्मार्टफोन में 4100 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 22.5 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
वीवो S5 स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी :
वीवो S5 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम की औडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11 एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस, ब्लुटूथ 5.0 जैसे फीचर्स दिये गए है और इसके साथ-साथ एंबिएंट लाइट सेन्सर, ग्यरोस्कोप, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, मग्नेटोमीटर भी दिये गए हैं एस5 में फास्ट फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया गया है। स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड के मधायम से 256 जीबी तक बढ़ाया गया है तथा इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम कार्ड स्लॉट दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ रियलमी X और रियलमी 3i , जाने कीमत और फीचर्स
वीवो एस5 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ,दो स्टोरेज वैरियंट के साथ उपलब्ध होगा तथा इस स्मार्टफोन में ग्रेडियंट फिनिश के साथ 3डी कर्व्ड बैक डिज़ाइन दी गयी है। इस स्मार्टफोन में फास्ट फिंगरप्रिंट सेन्सर भी दिया गया है।
जाने कीमत और कलर
चीन में एस5 27000 रुपये में उपलब्ध होगा और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ 30700 रुपये में उपलब्ध होगा इसके साथ ही एस5 स्मार्टफोन आइसलेंडीक ब्लू, फेंटम ब्लू और स्टार ब्लैक वैरियंट में उपलब्ध होगा।