कम्युनिकेशन टेक्नोलोजी कंपनी Vivo ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ Vivo X50 Smartphone Series भारत में लॉन्च कर दी है। इस Smartphone Series के अंतर्गत Vivo X50 Smartphone और Vivo X50 Pro Smartphone लॉन्च किए गए हैं, इसके अलावा Vivo X50 Smartphone और Vivo X50 Pro Smartphone के साथ TWS ईयरफोन नियो भी लॉन्च किए गए हैं। Vivo X50 Smartphone और Vivo X50 Pro Smartphone में चार कैमरों का रियर सेटअप दिया गया है तथा ये दोनों Smartphone स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। ये दोनों Vivo X50 Smartphone और Vivo X50 Pro Smartphone लांच के साथ ही प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है तथा इनकी सेल 24 जुलाई से ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिप्कार्ट, अमेजन, Paytm Mall और Tata Cliq पर शुरू होगी।
32 मेगापिक्सेल के डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 Neo SmartPhone भारत में लॉन्च
Vivo X50
वीवो X50 Smartphone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- वीवो X50 Smartphone में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2376 ×1080 पीक्सेल्स है। यह बेहतर रेसोल्यूशन और डिस्प्ले बेहतर क्वालिटी की विडियो और तस्वीर उपलब्ध कराएंगे; फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन, एचडी, एचडी प्लस और फुल एचडी रेसोल्यूशन से बेहतर है।
- वीवो X50 Smartphone डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज डिस्प्ले रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जिससे Smartphone के सभी फंकशन बिना किसी रुकावट के पूरे होंगे तथा इस रिफ्रेश रेट के साथ बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस भी उपलब्ध होगी। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के किनारों पर बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जिससे फुल स्क्रीन का अनुभव लिया जा सकता है।
- वीवो X50 Smartphone में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX598 सेन्सर का उपयोग किया गया है। यह पहला कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन और प्रो स्पोर्ट्स मोड फीचर को सपोर्ट करेगा और इन दोनों तकनीकी के माध्यम से तस्वीर खींचते समय कैमरा हिलने पर तस्वीर ब्लर्र जैसी होने वाली समस्या को कम करेगा।
- वीवो X50 Smartphone का दूसरा सुपर वाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जिसका फील्ड व्यू एंगल 120 डिग्री है। इस कैमरे द्वारा बड़े भू – दृश्य या बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और फ्रेम का साइज़ फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
- वीवो X50 Smartphone का तीसरा प्रोफेश्नल पोट्रेट कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है जो की 20x डिजिटल ज़ूम को सपोर्ट करेगा। डिजिटल ज़ूम सामान्य ज़ूम की तरह ही कार्य करता है इसके माध्यम से किसी एक फ्रेम के विशेष क्षेत्र को बड़ा करके सामान्य तस्वीर के समान फोटो खींचा ( एक तरह से क्रॉप इमेज) जा सकता है। इस स्मार्टफोन का चौथा सुपर मैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का जिसके माध्यम से न्यूनतम दूरी (1.5 सेंटीमीटर) पर रखी किसी वस्तु की बेहतर डीटेल के साथ तस्वीर खींची जा सकती है।
- यह रियर कैमरा सेटअप सुपर नाइट मोड (जिससे रात्रि में बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), पोट्रेट मोड (बैकग्राउंड को ब्लर्र करके वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है), स्लो –मोसन मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल्स का है।
- वीवो X50 Smartphone ओक्टा –कोर क्वालकाम स्नेप ड्रैगन 730 प्रोसेसर और फनटच ओएस 10.5 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
वीवो X50 Smartphone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- वीवो X50 Smartphone में 4200 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फास्ट चार्जर द्वारा लगभग 54 प्रतिशत तक की बैटरी आधे घंटे में चार्ज की जा सकती है।
- वीवो X50 Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- ब्लुटूथ 5.1 – इसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को डाटा ट्रान्सफर के लिए कनेक्ट किया जा सकता है।
- हाइब्रिड सिम – स्लॉट – इसके द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी भी लोकेसन ट्रैक किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी – इसके द्वारा फास्ट चार्जिंग और फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- इन – डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर
- वीवो X50 Smartphone 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 34990 रुपये और 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 37990 रुपये में आएगा। इस स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है तथा यह स्मार्टफोन ब्लू और ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा।
Vivo X50 Pro
वीवो X50 Pro Smartphone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –
- वीवो X50 Pro Smartphone में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2376 ×1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन में भी पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं तथा इसका डिस्प्ले भी 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
- वीवो X50 Pro Smartphone में भी चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा इसमे Gimbal Camera System Pro Level Stabilization तकनीकी का उपयोग किया गया है। यह तकनीकी फोटोग्राफी के समय स्थिरता उपलब्ध कराता है तथा इस तकनीकी द्वारा फोन को बिना हिलाये अधिक क्षेत्र का आवरण करके डीटेल्ड फोटो खींची और विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- वीवो X50 Pro Smartphone का पहला गिम्बल मेन कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है जिसके लिए Sony IMX598 सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का दूसरा पोट्रेट कैमरा 13 मेगापिक्सेल, तीसरा सुपर वाइड एंगल कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है ।
डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत
- वीवो X50 Pro Smartphone का चौथा टेलीफोटो कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जो की 60x हाइब्रिड ज़ूम को सपोर्ट करेगा। हाइब्रिड ज़ूम में दोनों ऑप्टिकल ज़ूम और डिजिटल ज़ूम के फीचर होते हैं इसके द्वारा जूम की गयी तस्वीर बेहतर डीटेल के साथ उपलब्ध होती है। इस स्मार्टफोन के रियर कैमरा सेटअप के अन्य फीचर्स वीवो X50 प्रो के समान है।
- वीवो X50 Pro Smartphone का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है।
- वीवो X50 Pro Smartphone भी ओक्टा –कोर क्वालकाम स्नेप ड्रैगन 765G प्रोसेसर और फनटच ओएस 10.5 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
वीवो X50 Pro Smartphone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –
- वीवो X50 Pro Smartphone में 4315 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- वीवो X50 Pro Smartphone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- ब्लुटूथ 5.1
- यूएसबी टाइप –सी
- वाई – फाई
- जीपीएस
- इन – डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर
- हाइब्रिड सिम स्लॉट
- वीवो X50 Pro Smartphone 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 49990 रुपये में उपलब्ध होगा। वीवो X50 Pro Smartphone सिंगल कलर वेरियंट कलर, ग्रे कलर में उपलब्ध होगा।
5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ Vivo NEX 3S स्मार्टफोन हुआ लांन्च जाने फीचर्स और कीमत