Home 5जी Gimbal Camera सपोर्ट और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ Vivo X51 5G SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Gimbal Camera सपोर्ट और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ Vivo X51 5G SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
Vivo X51 5G SmartPhone

SmartPhone कंपनी Vivo ने नया 5G SmartPhone यूरोपियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Vivo X51 5G SmartPhone क्वाड रीयर सेटअप के साथ आएगा जिसका मेन कैमरा Gimbal camera सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा। यह SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा इसका डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।  इस SmartPhone की सेल 29 अक्तूबर से शुरू होगी, यह यूके के साथ – साथ फ़्रांस, जर्मनी, पोलैंड और स्पेन में भी सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस 5G SmartPhone के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत

डिस्प्ले: 6.56 इंच एएमओएलईडी डिस्प्ले और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट

  • Vivo X51 5G SmartPhone में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2376 ×1080 पीक्सेल्स है। यह डिस्प्ले इस रेसोल्यूशन के साथ बेहतर पिक्चर और विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • इस SmartPhone में curved डिस्प्ले दी गयी है जिसके कारण बेज़ेल्स बहुत ही पतले हैं जो की किनारों की तरफ उपिस्थित है। इसके कारण यह स्मार्टफोन फुल स्क्रीन का अनुभव उपलब्ध कराएगा।
Vivo X51 5G SmartPhone
  • यह 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न कार्य जैसे स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग इत्यादि को आसानी से बिना रुकावट के पूरा करने में मददगार होगा। यह रिफ्रेश रेट स्मूद और बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराने में भी सहायक होगा।

क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Vivo X50 Smartphone Series भारत में हुई लॉन्च

रीयर कैमरा: 48 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर सेटअप

  • Vivo X51 5G SmartPhone में चार कैमरों का रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony IMX 598 सेन्सर का उपयोग किया गया है।
  • यह मेन कैमरा Gimbal camera सपोर्ट के साथ आएगा जो की मैकानिकल मूवमेंट के साथ अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर करेगा और बेहतर स्टेबिलाइजेसन उपलब्ध कराएगा। इस कैमरा सिस्टम द्वारा विभिन्न दौड़ने या चलने जैसी गतिविधियों के दौरान भी बेहतर कैमरा स्टेबिलिटि प्राप्त होगी तथा सटीक, सुस्पष्ट तस्वीर और विडियो रिकॉर्डिंग उपलब्ध होगी।
  • यह कैमरा Motion AF tracking फीचर को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा कैमरा स्वत: ही गति वाली वस्तु (track the moving object and get it into frame) को फोकस करता है और बेहतर विडियो क्वालिटी उपलब्ध कराता है।  इसका दूसरा पोट्रेट कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है, यह कैमरा बैकग्राउंड के ब्लर्र करके सिर्फ मेन ऑब्जेक्ट या वस्तु या व्यक्ति पर फोकस करता है।
Vivo X51

Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

  • इस 5G SmartPhone का तीसरा अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है जो की 120 डिग्री फील्ड व्यू एंगल (अल्ट्रा – वाइड एंगल के लिए) के साथ 2.5 सेंटीमीटर फोकस डिस्टेन्स (मैक्रो कैमरा के लिए) के साथ उपलब्ध होगा। अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है और मैक्रो कैमरा द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित किसी भी वस्तु की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है।
  • SmartPhone का चौथा टेलीफोटो कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। इस लेंस द्वारा कैमरा को ज़ूम – इन करके किसी वस्तु की डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है। ऑप्टिकल ज़ूम वस्तु के लिए व्यूफ़ाइंडर की तरह कार्य करता है।
  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे सुपर नाइट मोड (रात्रि में बेहतर तासवीर खींचने के लिए), एस्ट्रो मोड (नक्षत्रों से भरे आकाश की तस्वीर खींचने के लिए), प्रो स्पोर्ट्स मोड, एआई मेकअप, फिल्टर, स्लो – मोसन, लाइव मोड, इत्यादि मोड को सपोर्ट करेगा।  

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Vivo Y30 SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने कीमत और फीचर्स

फ्रंट कैमरा: 32 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा

  • Vivo X51 5G SmartPhone में 32 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है जो की उपरोक्त शूटिंग मोड को सपोर्ट करेगा।

प्रोसेसर: क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर

  • Vivo X51 5G SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर और Funtouch OS 10 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।
  • गेमिंग बेहतर परफॉर्मेंस और सिस्टम हीटिंग को कम करने लिए यह vivo energy guardian (VEG) टेक्नोलोजी के साथ आएगा। 
Vivo X51 5G SmartPhone

बैटरी: 4315 एमएएच बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट 

  • इस SmartPhone में 4315 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की लगभग एक दिन की बैटरी बैकअप उपलब्ध कराने में सहायक होगी।
  • यह बैटरी 33 वाट के vivo FlashCharge 2.0 को सपोर्ट करेगी जो की 30 मिनट में 57 प्रतिशत तक बैटरी चार्ज कर सकता है।

5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ Vivo NEX 3S स्मार्टफोन हुआ लांन्च जाने फीचर्स और कीमत

कनेक्टिविटी फीचर्स:

इस SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –

  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को इंटरनेट के लिए किसी डाटा डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इसके द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • जीपीएस –इसके द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी 2.0 – इसके द्वारा डाटा ट्रान्सफर या फोन चार्ज किया जा सकता है।
Vivo 5g smartphone
  • एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (दूरी 4 सेंटीमीटर से अधिक न हो) पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इसके अलावा इस फीचर द्वारा सुरक्षित पेमेंट भी किया जा सकता है। 
  • फिंगरप्रिंट सेन्सर
  • यह 5 जी/ 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 5 जी नेटवर्क से साथ वीवो Z6 स्मार्टफोन हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

स्टोरेज वेरियंट और कीमत:

  • Vivo X51 5G SmartPhone सिंगल स्टोरेज वेरियंट, 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा जिसकी कीमत 71900 रुपये हो सकती है।
Latest Tech News