Home इनफार्मेशन टेक अगर आप भी है Vodafone Idea यूज़र्स तो अब बोलकर कर सकते है मोबाइल फोन रीचार्ज

अगर आप भी है Vodafone Idea यूज़र्स तो अब बोलकर कर सकते है मोबाइल फोन रीचार्ज

by Nitika Semwal
Vodafone Idea users to recharge mobile phones by speaking now

हम सभी को पता है Vodafone और Idea अब अलग अलग टेलिकॉम कंपनी न होकर एक ही है क्योकि थोड़े समय पहले दोनों टेलिकॉम कंपनी ने पार्टनरशिप कर ली थी इसी के साथ Vodafone Idea अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर लेकर आई है। जिसके साथ अब आपके लिए Vodafone Idea ने नया वॉयस बेस्ड कॉन्टेक्टलेस रीचार्ज ऑप्शन पेश किया है, जिसका इस्तेमाल Vodafone Idea ग्राहक रीटेल आउटलेट्स पर कर सकते हैं।

Oppo के इन SmartPhones पर मिल रहा कैशबैक और धमाकेदार ऑफर्स ,जानें पूरी डीटेल्स

Social Distancing को देखते हुए पेश किया गया वॉयस-बेस्ड रीचार्ज ऑप्शन

Vodafone Idea ने बताया कि वॉयस बेस्ड रीचार्ज फीचर फिलहाल हिंदी और अंग्रेजी भाषा में काम करता है, लेकिन कंपनी का कहना है की आने वाले दिनों में इसमें अन्य भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा। कंपनी द्वारा यह नया रीचार्ज ऑप्शन ऐसे वक्त पर लाया गया है, जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है। सरकर सभी को सोशल डिस्टेंसिंग की सलह दे रही है ताकि ये खतरनाक वायरस रोका जा सके कंपनी का यह कॉन्टेक्टलेस वॉयस-बेस्ड रीचार्ज ऑप्शन इसी को देखते हुए पेश किया गया है।

Amazon Prime Member को मिलने वाला है Free Gaming का मज़ा

कैसे काम करेगा नए वॉयस बेस्ड कॉन्टेक्टलेस रीचार्ज विकल्प

नए वॉयस बेस्ड कॉन्टेक्टलेस रीचार्ज विकल्प को पूरी तरह से सुरक्षित बनाया गया है। इस प्रक्रिया में उपभोक्ता को अपना नंबर केवल बोलना है, Vodafone Idea का स्मार्ट कॉन्टेक्ट रिटेलर ऐप गूगल वॉयस असिस्टेंट के जरिए उनकी आवाज कैप्चर कर लेगा और रीचार्ज के लिए नंबर खुद व खुद टाइप कर देगा। कंपनी का दावा है कि गूगल वॉइस-इनेबल फीचर ऐप में 10 फीट की दूरी से भी कमांड ले सकेगा।

Social Distancing

PUBG Mobile की ये टिप्स और ट्रिक्स कर सकते है PUBG खेलते हुए आपकी मदद

Latest Tech News