Home इनफार्मेशन टेक सिंगापुर में खुला दुनिया का पहला फ्लोटिंग Apple Store

सिंगापुर में खुला दुनिया का पहला फ्लोटिंग Apple Store

by Upasana Verma
world's first floating store

अमेरिकी मल्टीनेशनल Apple Inc. ने विश्व का पहला फ्लोटिंग Apple Store  सिंगापुर में खोला है जो की Marina Bay Sands पर स्थित है। Apple कंपनी में सिंगापुर में यह तीसरा Apple Store खोला है यह Apple Store उपभोक्ताओं के लिए 10 सितंबर से खोल दिया गया है। इस Apple Store के विभिन्न विशेषतायें जो की निम्न हैं –

iPhone यूजर्स को मिला नए फीचर्स के साथ iOS 14 अपडेट

  • यह डोम शेप्ड संरचना पर आधारित Apple Store पानी में तैरता रहेगा। इस Apple Store को ब्रिटिश इंटरनेशनल आर्किटैक्चर स्टुडियो कंपनी Foster + Partners द्वारा निर्मित किया गया है।
  • इस Apple Store को शीशों (full glass – structure) द्वारा निर्मित किया गया है। इसके लिए 114 शीशों के टुकड़ों का उपयोग किया गया है । आपस में 10 पतले mullions (यह लंबरूप आकार जिसका उपयोग कन्स्ट्रकशन में दो विंडो को जोड़ने के लिए किया जाता है) द्वारा जोड़ा गया है।
  • Apple Store की संरचना में शीशों को इस तरह से प्लेस किया गया है जिससे वे बेहतर और प्रभावी रूप से लाइटिंग उपलब्ध करा सकें।

Magic keyboard के साथ Apple ने लॉन्च करा Apple MacBook Pro

  • Apple Store की संरचना पूर्व रोमन मंदिर Pantheon से प्रेरित है। इस मंदिर की संरचना की तरह ही इस स्टोर के चोटी पर और बीचों – बीच में भी Oculus का निर्माण किया गया है जो की सूर्य की रोशनी के लिए स्रोत की तरह कार्य करता है।
  • इस Apple Store के अंदर ग्रीन गार्डेन सिटि का लुक भी दिया गया है, इस स्टोर के इंटिरियर में पेड़ों को स्टोर के गोलाईकार आकार में स्थित किया गया है जो की स्टोर को एक प्रभावी और ग्रीन गार्डेन लुक प्रदान करते हैं।

एप्पल ने लांन्च किया मैकबुक एयर , मैकमिनी और आईपैड प्रो जाने क्या है खास

  • इस Apple Store में Apple video wall भी दी गयी है जो की stage for today की तरह कार्य करेगी जहां सिंगापुर के विभिन्न आर्टिस्ट, म्यूजिसियन और क्रिएटर अपने प्रोग्राम प्रस्तुत करेंगे।
  • इस Apple Store में उपभोक्ता की सहायता और अन्य प्रॉफेश्नल कार्यो के लिए 148 लोगों की टीम उपलब्ध रहेगी जो की लगभग 23 भाषाओं में निपुण होंगे।
  • उपभोक्ता इस Apple Store में Apple संबन्धित विभिन्न प्रॉडक्ट के बारें में जानकारी ले सकते हैं, उपिस्थित टीम द्वारा टेक्निकल सहायता ले सकते हैं या Marina Bay के खूबसूरत नज़ारों का लुत्फ उठा सकते हैं।
first floating store

IFA 2020: यूरोप के टेक शो में लॉन्च हुए 7 Best Smart Products

Latest Tech News