Home 5जी डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च

डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन 5G सीरीज भारत में हुई लॉन्च

by Upasana Verma
Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन 5G सीरीज

स्मार्टफोन कंपनी क्षिओमि ने भारतीय मार्केट में Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन सीरीज ओफिशियली लॉन्च कर दी है तथा इस सीरीज में दो स्मार्टफोन, Mi 11X और Mi 11X Pro लॉन्च किए गए हैं। ये दोनों ही मिड – रेंज स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेंगे तथा स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन सीरीज में बेहतर डिस्प्ले टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है जो की हाई – क्वालिटी पिक्चर और विडियो का अनुभव उपलब्ध कराने में सहायक होगी। Xiaomi Mi 11X स्मार्टफोन सीरीज के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –

अपने डुअल स्क्रीन जैसे खास फीचर के साथ MI 11 अल्ट्रा स्मार्टफोन जल्द देगा भारत में दस्तक

Mi 11X Pro स्मार्टफोन के फीचर्स –

डिस्प्ले: 6.67 इंच AMOLEDडिस्प्ले

  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्लेदी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 x 1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट E4 OLED light emitting material का उपयोग किया गया है जो की अधिक ब्राइटनेस और बेहतर pixel arrangement के साथ पहले से अच्छी क्वालिटी की तस्वीर और विडियो उपलब्ध कराने में सहायक होगा।
  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न कार्यों (स्क्रोलिंग, स्वाइपिंग इत्यादि) और गेमिंग में सहायक होगा।
Mi 11X Pro स्मार्टफोन
  • यह स्मार्टफोन MEMC technology (motion estimation, motion compensation) को भी सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा कंटैंट या विडियो को स्मूथर बनाने के लिए यह टेक्नोलोजी ओरिजिनल विडियो में आर्टिफिसियल फ्रेम को जोड़ती है।
  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन sunlight display 3.0 फीचर को भी सपोर्ट करता है जिसके द्वारा स्मार्टफोन को तेज़ रोशनी या सूरज की रोशनी में भी आसानी से चलाया (without any eye strain) जा सकता है।
  • इसके अलावा इस स्मार्टफोन के प्रोटेक्सन के लिए यह स्मार्टफोन gorilla glass 5 सपोर्ट के साथ आएगा।

जाने क्या है खास Xiaomi के Mi 11 SmartPhone में

रीयर कैमरा: 108MP + 8MP + 5MP

  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका मेन प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल और तीसरा टेलीमैक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
  • अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा द्वारा फोटो खींचते समय या विडियो रिकॉर्डिंग के समय अधिकतम क्षेत्र को कवर किया जा सकता है। उदाहरणनुसार इस कैमरा द्वारा लैंडस्केप फोटोग्राफी और बड़े भू – दृश्य की फोटोग्राफी की जा सकती है।
  • टेलीमैक्रो कैमरा द्वारा किसी भी वस्तु बहुत ही नजदीक ( दूरी – 3 सेंटीमीटर से 7 सेंटीमीटर) से डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है।

मिड – रेंज स्मार्टफोन: स्नेपड्रैगन 750G के साथ Mi 10i 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

mi x11 pro कैमरा
  • यह रीयर कैमरा सेटअप विभिन्न एआई मूवी इफैक्ट जैसे Time freeze, Magic zoom, Night time lapse, parallel world, freeze frame video को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा प्राइमरी और सेकेण्डरी कैमरा Night mode 2.0 फीचर को भी सपोर्ट करेंगे।
  • यह कैमरा सेटअप 8K/ 4K/ 1080p/ 720p विडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा।
  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की Night mode फीचर को सपोर्ट करेगा।

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 888

108 मेगापिक्सेल ट्रिपल रीयर कैमरा के साथ Xiaomi Mi 11 फ़्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च

  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर कार्य करेगा तथा गेमिंग और सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm Adreno 660 जीपीयू भी दिया गया है।
  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन MIUI 12 बेस्ड Android 11 पर कार्य करेगा।

बैटरी: 4520 mAh बैटरी

  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन में 4520 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की लगभग एक दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध काराएगी। इसके आलवा यह बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।
Mi 11X pro स्मार्टफोन

कनेक्टिविटी फीचर्स:

Upcoming SmartPhone 2021: वर्ष 2021 में नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन

इस स्मार्टफोन में निम्न कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं –

  • ब्लुटूथ 5.2 – इस फीचर द्वारा कम दूरी पर स्थित किसी अन्य ब्लुटूथ डिवाइस के साथ स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है।
  • वाई – फाई 6 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को किसी अन्य डाटा डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • जीपीएस/ ए – जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
  • यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस सिम स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
  • साइड – माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर
  • यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में डॉल्बी आटोम्स सपोर्ट के साथ डुअल स्पीकर्स दिये गए हैं।
  • इस स्मार्टफोन में triple microphone array दिया गया है जिसके माध्यम से विडियो ज़ूम करने के साथ – साथ औडियो को भी एम्प्लीफाई या औडियो ज़ूम किया जा सकता है।

कीमत:

  • Mi 11X Pro स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 39,990 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 41,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • इस स्मार्टफोन की सेल 24 मई से एमआई इंडिया स्टोर पर शुरू होगी।

गेमिंग के लिए बेहतर रिफ्रेश रेट के साथ MI 10T 5G SmartPhone Series हुई लॉन्च , जाने फीचर्स

Mi 11Xस्मार्टफोन के फीचर्स –

डिस्प्ले: 6.67 इंच AMOLEDडिस्प्ले

  • Mi 11X स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले (2400 x 1080)दी गयी है तथा यह स्मार्टफोन भी 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और MEMC technology को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन भी gorilla glass 5 सपोर्ट के साथ आएगा।

रीयर कैमरा: 48MP + 8MP + 5MP

  • Mi 11X स्मार्टफोन में ट्रिपल रीयर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 8 मेगापिक्सेल तथा तीसरा टेलीफोटो कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है।
  • Mi 11X स्मार्टफोन के विभिन्न एआई फीचर्स Mi 11X Pro स्मार्टफोन के समान हैं तथा इस कैमरा सेटअप द्वारा 4K/ 1080p/ 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
  • Mi 11X स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो की सेल्फी नाइट मोड, मूवी फ्रेम जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ Lenevo Legion Duel 2 गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

Mi 11Xस्मार्टफोन camera

प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 870

  • Mi 11X स्मार्टफोन में क्वालकाम स्नेपड्रैगन 870 तथा गेमिंग और सिस्टम परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए Qualcomm Adreno 650 जीपीयू दिया गया है।
  • इसके अलावा यह स्मार्टफोन भी MIUI 12 बेस्ड Android 11 पर कार्य करेगा।

वीवो ने भारतीय मार्केट में Vivo X60 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ की लॉन्च , जाने फीचर्स

बैटरी: 4520 mAh बैटरी

  • Mi 11X स्मार्टफोन में 4520 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की फुल चार्जिंग पर लगभग 60 घंटे का विडियो प्लेटाइम या 90 घंटे का औडियो प्लेटाइम उपलब्ध कराएगी । इसके आलवा यह बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।
Mi 11Xस्मार्टफोन

कनेक्टिविटी फीचर्स:

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सेल क्वाड रीयर कैमरा के साथ Oppo Reno Pro+ 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च

  • Mi 11X स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.1, वाई – फाई 6, जीपीएस/ ए – जीपीएस, यूएसबी टाइप – सी, हाइब्रिड सिम स्लॉट, 5जी/ 4जी नेटवर्क सपोर्ट, एनएफसी (NFC), साइड – माउंटेड फिंगरप्रिंट सेन्सर जैसे फीचर्स दिये गए हैं।
  • यह स्मार्टफोन भी डुअल स्पीकर्स के साथ आएगा तथा इस स्मार्टफोन में भी में triple microphone array दिया गया है जो की औडियो ज़ूम और बैकग्राउंड नोइस को हटाकर 360 डिग्री सराउंड साउंड उपलब्ध कराएगा।

Affordable 5G smartphone: स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और के साथ कम कीमत में Moto G 5G SmartPhone की सेल हुई शुरू

कीमत:

  • Mi 11X स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 31,999 रुपये में उपलब्ध होगा।
  • इस स्मार्टफोन की सेल 27 मई से एमआई इंडिया स्टोर पर शुरू होगी।
Latest Tech News