Home टेक इंडस्ट्री Samsung कर रहा है Under-display selfie camera वाला SmartPhone लाने की तैयारी

Samsung कर रहा है Under-display selfie camera वाला SmartPhone लाने की तैयारी

by Nitika Semwal
samsung under display

साउथ कोरियन SmartPhone ( स्मार्टफोन )  कंपनी Samsung हर बार अपने दर्शकों के  लिए कुछ नया करने और कुछ नया लाने की पूरी कोशिश करती है अपनी इसी कोशिश को आगे बढ़ाते हुए Samsung ( सैमसंग )  ने Galaxy S21 में Under-display selfie camera ( अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा )  दिए जाने की जानकारी सामने आ रही है  चूंकि कंपनियां लगातार फुल स्क्रीन फोन बनाने की कोशिश में लगी हुई हैं, ऐसे में Under-display selfie camera ( अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा )  जाहिर तौर पर लाया जा सकता है । 

फोटोग्राफी लवर्स के लिए सैमसंग गैलक्सी S20 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन है सबसे बेहतर

Under-display selfie camera वाला पहला Samsung SmartPhone

स्मार्टफोन से जुड़े लीक देने वाले ट्विटर यूजर ice Universe ने दावा किया है कि Galaxy S21 अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरे के साथ आने वाला सैमसंग का पहला फोन होगा। इससे पहले, खबर आई थी कि सैमसंग अपने स्मार्टफोन Galaxy Note 20 या सैमसंग Galaxy Fold 2 में इस टेक्नॉलजी का इस्तेमाल कर सकती है। यह दोनों ही स्मार्टफोन इस साल लॉन्च होने हैं। 

लंबी बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलक्सी M21 भारत में हुआ लांन्च

ये SmartPhone भी है इस रेस में शमिल

सैमसंग, अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नॉलजी पर काम करने वाली इकलौती कंपनी नहीं है। ओप्पो और शाओमी पहले ही अंडर-डिस्प्ले कैमरे के साथ अपने प्रोटोटाइप शोकेस कर चुकी हैं। इसके अलावा, हुवावे भी अपने स्मार्टफोन्स में अंडर-डिस्प्ले कैमरा टेक्नॉलजी ला सकती है।

Latest Tech News