Home जिओमी एम आई Mi TV LUX Transparent Edition: विश्व की पहली Transparent TV हुई लॉन्च

Mi TV LUX Transparent Edition: विश्व की पहली Transparent TV हुई लॉन्च

by Upasana Verma
Mi TV LUX Transparent TV

चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एमआई ने विश्व की पहली बड़े पैमाने पर उत्पादित होने वाली Transparent TV , Mi TV LUX Transparent Edition को घरेलू मार्केट में लांच कर दिया गया है। यह Transparent TV पूर्णतय शीशे की तरह दिखाई देती है जिस पर चलने वाला कोई विडियो या इमेज हवा में चलता हुआ दिखाई देता है। Mi LUX Transparent TV अभी के लिए चीन में ही लांच की गयी और इसकी सेल 16 अगस्त से शुरू होगी और सेल के लिए यह Mi LUX Transparent TV  एमआई चीन की ई –शॉप पर उपलब्ध है।

12,999 रुपये की शुरूआती कीमत के साथ Realme Smart TV भारत में हुआ लॉन्च

Mi TV LUX Transparent Edition के फीचर्स –

  • Mi LUX Transparent TV में 55 इंच की फुल एचडी ओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है और यह डिस्प्ले स्टेटिक contrast ratio, 150000:1 और इस टीवी का color gamut DCI – P3 का 93 प्रतिशत कवरेज उपलब्ध कराएगी। कांट्रास्ट रैशियो जितना अधिक होता है पिक्चर और विडियो क्वालिटी उतनी बेहतर उपलब्ध होती है। DCI – P3 यह दर्शाता हैं की टीवी पर कितने अधिक और कितने तरह के कलर रेंज उपलब्ध होंगे, यह color gamut, DCI – P3 लगभग एक बिलियन कलर उपलब्ध कराएगी।
  • Mi LUX Transparent TV 5.7 एमएम पतली है तथा यह डिस्प्ले बैकलाइट को सपोर्ट नहीं करती है जो बिलकुल ग्लास की तरह दिखाई देती है और किसी वस्तु की इमेज और विडियो हवा में चलते हुए दिखाई देती है।  
  • Mi LUX Transparent TV में दिया गया contrast ratio, ब्राइट कलर और डार्क कलर के रैशियो को दर्शाता है तथा साधारण भाषा में यह भी कहा जा सकता है की डार्क कलर (जैसे ब्लैक कलर) कितनी जयादा डार्क दिखाई देगा और ब्राइट कलर कितना ब्राइट दिखाई देगा। उदाहरणनुसार कभी – कभी काला रंग टीवी में ग्रे दिखाई देता और कभी – कभी सफ़ेद (White) कलर क्रीम (off – white) कलर जैसा दिखाई देता है, इस तरह की समस्याओं को यह अधिकतम contrast ratio दूर करता है।
Mi TV LUX Transparent TV

Mi TV का नया सॉफ्टवेयर अपडेट कुछ ऐसे है ये नए फीचर्स

  • Mi TV LUX Transparent TV 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की बेहतर और स्मूथ गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराएगी। यह टीवी MEMC टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगी, यह टेक्नोलोजी मोशन अर्थात गति से संबन्धित है। साधारण भाषा में टीवी पर चल रहे कार चेसिंग, बाइक रेसिंग सीन या गेमिंग के दौरान अधिक गति आने की वजह से पिक्चर क्वालिटी खराब या ब्लर्र होने लगती है और इस टेक्नोलोजी द्वारा इन समस्याओं को कम या दूर किया जा सकता है।  
  • Mi LUX Transparent TV के किनारों और ऊपर के हिस्से पर बहुत पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं जबकि निचला हिस्सा एक सर्क्युलर (गोलाकार) बेस से जुड़ा हुआ है। इस सर्क्युलर बेस में टीवी के विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट और स्पीकर्स दिये गए हैं।
  • Mi LUX Transparent TV मीडियाटेक प्रोसेसिंग यूनिट को सपोर्ट करेगा जो की क्वाड-कोर Cortex A73 सीपीयू और Mali – G52 MC1 जीपीयू के साथ आएगा। यह टीवी MIUI ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा। यह टीवी 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगी।

Mi LUX Transparent TV में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –

  • Mi LUX Transparent TV में 8 वाट के दो स्पीकर्स दिये गए हैं जो की Dolby Atoms को सपोर्ट करेंगे और बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएंगे। इस टीवी में कई बिल्ट – इन एप स्टोर भी दिया गया है।
Mi TV LUX Transparent Edition

जाने कौन से है टॉप एंड्राइड स्मार्ट टीवी ब्रांड्स

  • वाई – फाई – इस फीचर द्वारा टीवी को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है जिसके द्वारा फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर या एक डिवाइस की सहायता से दूसरे डिवाइस को ऑपरेट (चलाया) किया जा सकता है। यह टेवी ब्लुटूथ रिमोट वॉइस कंट्रोल कंट्रोल को सपोर्ट करेगी।  
  • तीन एचडीएमआई पोर्ट – इस पोर्ट द्वारा किसी अन्य डिवाइस जैसे लैपटाप को टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है जिसके माध्यम से छोटी स्क्रीन (लैपटाप) की विडियो को बड़े स्क्रीन (टीवी) पर प्रोजेक्ट किया या चलाया जा सकता है।
  • दो यूएसबी पोर्ट – इस पोर्ट के माध्यम से टीवी में किसी पेन ड्राइव, हार्ड ड्राइव या किसी स्ट्रीमिंग डिवाइस (जैसे Fire stick) को कनेक्ट किया जा सकता है।
  • ऑप्टिकल पोर्ट – यह पोर्ट एक्सटर्नल स्पीकर्स को टीवी से कनेक्ट करेगा।
  • एवी (AV) पोर्ट – इस पोर्ट का उपयोग किसी ईलेक्ट्रोनिक उपकरण (जैसे सेटअप बॉक्स) से एवी (Audio/ visual) सिग्नल प्राप्त करने के लिए जाता है। 
  • Mi LUX Transparent TV घरेलू मार्केट में 5.37 लाख रुपये की कीमत में उपलब्ध होगी।  
Mi Transparent TV

मिड – रेंज SmartPhone : वेपर चैम्बर कूलिंग सिस्टम के साथ Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Latest Tech News