चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी क्षीओमि ने अपने कंपनी की 10 वीं सालगिरह पर मिड – रेंज Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone अपने घरेलू मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह मिड-रेंज स्मार्टफोन कीमत के अनुसार काफी बेहतर फीचर्स के साथ आएगा। Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone चार रियर कैमरा सेटअप और फास्ट प्रोसेसर के साथ आएगा जो बेहतर सिस्टम परफॉर्मेंस उपलब्ध कराएगा तथा इसके अलावा इस Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone में एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है। Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone घरेलू मार्केट में चार स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के विभिन्न फीचर्स निम्न हैं –
डिस्प्ले: फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले और 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone में 6.67 इंच की एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी और बेहतर पिक्चर और विडियो क्वालिटी के लिए यह स्मार्टफोन फुल एचडी प्लस रेसोल्यूशन, 1080 ×2400 पीक्सेल्स को सपोर्ट करेगा।
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न फंकशन (जैसे स्वाइपिंग, स्क्रोलिंग इत्यादि) को बिना रुकावट पूरा करेगा। इसके अलावा यह रिफ्रेश रेट बेहतर गेमिंग अनुभव भी उपलब्ध कराएगा।
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone में 360 degree super light perception टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है इसके अंतर्गत स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में एक Photosensitive element लगाया गया है जिसके माध्यम से यह स्क्रीन, कम रोशनी, रात्रि में हल्की रोशनी या तेज रोशनी के अनुसार एडजस्ट होगी जो की फोटो चालते या फोन से पढ़ते वक्त आँखों को आराम देगा।
- इसके अलावा Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone HDR 10+ टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करेगा जो की डिस्प्ले सेटिंग को बदलकर किसी विडियो के लिए बेहतर कलर और कांट्रास्ट उपलब्ध कराएगा।
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone Life splash फीचर को सपोर्ट करेगा जो की स्मार्टफोन को पानी से बचाएगा या स्मार्टफोन को वॉटरप्रूफ की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
रियर कैमरा: 64 मेगापिक्सेल पहला रियर कैमरा और 4k विडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone में चार कैमरों का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला मेन कैमरा 64 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए Sony के सेन्सर का उपयोग किया गया है।
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone का दूसरा अल्ट्रा – वाइड रियर कैमरा 119 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 13 मेगापिक्सेल का है जिसके द्वारा बड़े फ्रेम की तस्वीर खींची जा सकती है। तस्वीर के फ्रेम का साइज़ अल्ट्रा – वाइड कैमरा के फील्ड व्यू एंगल पर निर्भर करता है।
अब साधारण टीवी बनेगा स्मार्ट टीवी Mi TV Stick की मदद से
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone का तीसरा टेलीफोटो मैक्रो लेंस कैमरा 5 मेगापिक्सेल का है इस कैमरे द्वारा दूर स्थित किसी वस्तु की बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है जो की मैग्निफायिंग लेंस या व्यू फ़ाइंडर की तरह काम करेगा। इसके अलावा इस कैमरे द्वारा पास रखी हुई किसी वस्तु (जैसे कोई फूल) पर फोकस करके डीटेल तस्वीर खींची जा सकती है।
- इस Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone का चौथा कैमरा पोट्रेट लेंस कैमरा है जिसके द्वारा बैकग्राउंड को ब्लर्र करके किसी वस्तु को फोकस में रखकर बेहतर तस्वीर खींची जा सकती है।
- यह रियर कैमरा सेटअप विभिन्न शूटिंग मोड जैसे सुपर नाइट सीन मोड, पनोरमा मोड, प्रोफेश्नल मोड, एआई ब्युटि मोड, कंटीनुयस शूटिंग मोड मोड, फेशियल रीकोग्निसन मोड को सपोर्ट करेगा।
- इस रियर कैमरा द्वारा 4K विडियो रिकॉर्डिंग, 1080p और 720p विडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है। इसके द्वारा 1080p और 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।
पॉप – अप सेलफ़ी कैमरा: 20 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone में 20 मेगापिक्सेल का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा दिया गया है और फ्रंट कैमरा भी विभिन्न शूटिंग मोड जैसे स्लो मोसन मोड, एआई स्मार्ट ब्युटि मोड, मूवी मोड, पोट्रेट मोड और पनोरमा मोड को सपोर्ट करेगा। इस फ्रंट कैमरे द्वारा 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग और 720p स्लो – मोसन विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
चार रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi Note 9 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च
प्रोसेसर: फास्ट मीडियाटेक Dimensity 1000+ प्रोसेसर
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone ओक्टाकोर मीडियाटेक Dimensity 1000+ और MIUI 12 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। यह फास्ट प्रोसेसर बेहतर सिस्टम परफॉर्मेंस और बेहतर गेमिंग अनुभव उपलब्ध कराएगा। गेमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाने के लिए इस स्मार्टफोन में Mali – G77 जीपीयू भी दिया गया है।
- गेमिंग खेलते वक्त या सिस्टम ओवरलोडिंग के समय हीटिंग जैसे समस्या को दूर करने के लिए इस स्मार्टफोन में वेपर चैम्बर स्टीरियो कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो की स्मार्टफोन के टेंपरेचर को कंट्रोल करेगा और स्मार्टफोन की हीट को निकालने के लिए हीट सिंक भी दिये गए हैं। यह कूलिंग सिस्टम स्मार्टफोन के टेंपरेचर को 10 डिग्री सेल्सियस तक कम करेगा।
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone में Hi – Res Audio सपोर्ट के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिये गए हैं जो की बेहतर औडियो क्वालिटी उपलब्ध कराएंगे।
बैटरी: 4500 बैटरी और 33 वाट फास्ट चार्जर सपोर्ट
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone में 4500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की सामान्य उपयोग पर लगभग एक दिन का पावरबैक अप उपलब्ध कराएगा। इस स्मार्टफोन की फुल बैटरी के साथ लगातार 9 घंटे तक गेम खेला जा सकता है।
- यह बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगा जो की 58 मिनट में 0 प्रतिशत से 100 प्रतिशत बैटरी को चार्ज करेगा।
Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ
कनेक्टिविटी फीचर्स:
Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स और पोर्ट दिये गए हैं –
- एनएफसी – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी (अधिकतम दूरी चार सेंटीमीटर या उससे कम) पर स्थित डिवाइस के बीच में फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इसके लिए दोनों डिवाइस में यह फीचर होना चाहिए। इस फीचर सुरक्षित मनी ट्रान्सफर भी किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप –सी – इसके पोर्ट द्वारा फास्ट डाटा ट्रान्सफर या फास्ट चार्जिंग की जा सकती है।
- जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान के लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- वाई-फाई 6 – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन की इंटरनेट द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी पर स्थित दो डिवाइस के बीच में फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
कीमत और स्टोरेज वेरियंट:
- Redmi K30 Ultra 5G SmartPhone चार स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 21500 रुपये, 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 23600 रुपये, 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 26800 रुपये और 8 जीबी रैम + 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 29000 रुपये में उपलब्ध होगा।