Home 5जी Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

Xiaomi Mi 10 5G भारत में हुआ लॉन्च 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

by Nitika Semwal
Xiaomi Mi 10 5G

चीन की जानी मानी ने अपना Xiaomi ने भारत में अपना एक और उम्दा SmartPhone लॉन्च किया है जो की है Mi 10 5G इसकी सबसे खास बात यह है की ये 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला हैंडसेट है। 108 Megapixels Camera ( मेगापिक्सल कैमरा ) आपको शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने वाला है चलिए जानते है Xiaomi Mi 10 5G में और क्या है खास बातें ।

5020 mAh की बैटरी के साथ Redmi Note 9 SmartPhone हुआ लॉन्च

108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ

Xiaomi Mi 10 5G में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें ( 108 Megapixels Camera ) 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और यह कैमरा 7-एलीमेंट लेंस, 1/1.33-इंच सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेटअप में अन्य कैमरा सेंसर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। अन्य दो कैमरे 2 मेगापिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले हैं। यूज़र्स इस कैमरा सेटअप 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

108 Megapixels Camera

Xiaomi Mi 10 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च

Xiaomi Mi 10 5G को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं 256GB स्टोरेज मॉडल को 54,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। दोनों ही मॉडल में 8GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। Xiaomi Mi 10 5G को ग्रीन और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है। यूजर्स इसे कं Amazon के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं। साथ ही इस यह स्मार्टफोन Xiaomi के Mi partner ऑफलाइन रिटेल चैनल्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।

MI 10

लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स के साथ Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Xiaomi Mi 10 5G MIUI 11 पर काम करता है

Xiaomi Mi 10 5G डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच कटआउट के साथ आता है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड पैनल के साथ आता है । Mi 10 5G में 4,780 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Latest Tech News