779
स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारतीय मार्केट Vivo X60 फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च कर दी है, इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन Vivo X60, Vivo X60 pro, Vivo X60 pro+ किए गए हैं। Vivo X60 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ क्वालकाम स्नेपड्रैगन सीरीज पर कार्य करेंगे तथा Vivo X60, Vivo X60 pro स्मार्टफोन ट्रिपल रीयर कैमरा और Vivo X60 pro+ स्मार्टफोन क्वाड कैमरा के साथ आएगा। Vivo X60 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ की प्री – बुकिंग और सेल के लिए ई – कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट, वीवो ई – स्टोर पर उपलब्ध होगा। इस सीरीज की प्री – बुकिंग 25 मार्च तथा सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी। Vivo X60 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ के फीचर्स निम्न हैं –
भारतीय मार्केट में सबसे अधिक बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड
Vivo X60 स्मार्टफोन
- डिस्प्ले – Vivo X60 स्मार्टफोन में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2376 x1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा, जिसके माध्यम से डिस्प्ले संबन्धित विभिन्न कार्य आसानी और स्मूदली (smoothly) पूरे किए जा सकते हैं।
- रीयर कैमरा – इस स्मार्टफोन सीरीज में प्रोफेश्नल कैमरा में उपयोग किए जाने वाले बेहतर ऑप्टिकल लेंस, ZEISS optics का उपयोग किया गया है।
- Vivo X60 स्मार्टफोन ट्रिपल रीयर सेटअप के साथ आएगा जिसका पहला मेन कैमरा 48 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रावाइड और तीसरा मैक्रो कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है।
- यह रीयर कैमरा सेटअप 5 – Axis video stabilization फीचर के साथ आएगा जो की ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) और ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर (EIS) के साथ आएगा। इस फीचर के माध्यम से विडियो रिकॉर्डिंग के समय मेन कैमरा लेंस विभिन्न दिशाओं में रोटेट कर सकता और बिना किसी समस्या के किसी भी गतिमय वस्तु या जीव की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
- इसके अलावा यह स्मार्टफोन प्रो स्पोर्ट्स मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन 2.0, सुपर नाइट पोट्रेट मोड, प्रोफेश्नल पोट्रेट मोड, स्लो – मोसन, टाइम – लेप्स, एस्ट्रो मोड, 360 डिग्री फोटोग्राफी, Long exposure mode के साथ भी आएगा।
Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
- फ्रंट कैमरा – Vivo X60 स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है।
- प्रोसेसर – यह स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर और Funtouch OS 11.1 बेस्ड एंड्रोइड 11 पर कार्य करेगा।
- बैटरी – Vivo X60 स्मार्टफोन में 4300 एमएएच बैटरी दी गयी है जो की लगभग एक दिन की बैटरी लाइफ उपलब्ध कराएगी तथा यह बैटरी 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।
मिड – रेंज के साथ Vivo V20 pro 5G SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च
- कनेक्टिविटी फीचर्स – इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए निम्न फीचर्स दिये गए हैं –
- वाई – फाई – इस फीचर द्वारा स्मार्टफोन को वाइरलेस इंटरनेट कनेक्सन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- ब्लुटूथ 5.1 – इस फीचर द्वारा न्यूनतम दूरी स्थित किसी डिवाइस को कनेक्ट किया जा सकता है और फ़ाइल या डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है की अन्य डिवाइस भी ब्लुटूथ फीचर को सपोर्ट करे। इसके अलावा ब्लुटूथ स्पीकर को भी स्मार्टफोन के इस फीचर द्वारा कनेक्ट किया जा सकता है।
- यूएसबी टाइप – सी – इस पोर्ट द्वारा फास्ट बैटरी चार्जिंग या फास्ट डाटा ट्रान्सफर किया जा सकता है।
- जीपीएस – इस फीचर द्वारा किसी स्थान की लोकेसन को ट्रैक किया जा सकता है।
- हाइब्रिड सिम स्लॉट – इस स्लॉट द्वारा एक समय पर दो सिम कार्ड या एक सिम कार्ड या मेमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।
- 3.5 एमएम औडियो जैक – इस जैक के माध्यम से ईयरफोन या हैडफोन को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है।
- इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेन्सर
- यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
- कीमत – Vivo X60 स्मार्टफोन 8 जीबी रैम 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 37990 रुपये तथा 12 जीबी रैम 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 41990 रुपये में उपलब्ध होगा।
- Vivo X60 स्मार्टफोन 12 जीबी रैम के साथ – साथ 3 जीबी virtualरैम के साथ आएगा इसके माध्यम से स्मार्टफोन और भी बेहतर तरीके से कार्य करेगा तथा उपभोक्ता कई मोबाइल एप्लीकेसन को तेज़ स्पीड के साथ चला सकता है।
Gimbal Camera सपोर्ट और 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ Vivo X51 5G SmartPhone हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत
Vivo X60 pro स्मार्टफोन
- डिस्प्ले – Vivo X60 pro स्मार्टफोन में भी 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है तथा यह स्मार्टफोन भी 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
- रीयर कैमरा – Vivo X60 pro स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रीयर सेटअप के साथ आएगा तथा इस स्मार्टफोन में भी ZEISS optics का उपयोग किया गया है। इस स्मार्टफोन का पहला मेन कैमरा 48 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा मैक्रो कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है।
- यह कैमरा सेटअप गिम्बल स्टेबिलाइजेसन 2.0 (Gimbal stabilization 2.0) फीचर के साथ भी आएगा, जो की फोन के हिलने से ब्लर्र तस्वीर और विडियो की समस्या को दूर करेगा और इसके अलावा कैमरा लेंस को विपरित दिशाओं या सभी दिशाओं में भी रोटेट करेगा और अधिक से अधिक क्षेत्र को कवर करेगा।
- यह गिम्बल स्टेबिलाइजेसन फीचर ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर के साथ आएगा जिसे 5 – Axis video stabilization कहते हैं। इस फीचर के माध्यम से विडियो रिकॉर्डिंग के समय मेन कैमरा लेंस विभिन्न दिशाओं में रोटेट कर सकता और बिना किसी समस्या के किसी भी गतिमय वस्तु या जीव की विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
मिड रेंज स्मार्टफोन :- एंड्रोइड 11 और 44 मेगापिक्सेल फ्रंट कैमरा फीचर्स के साथ, Vivo V20 SmartPhone भारत में हुआ लॉन्च , जाने फीचर्स
- इस स्मार्टफोन के अन्य कैमरा फीचर्स Vivo X60 स्मार्टफोन के समान है।
- फ्रंट कैमरा – इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा भी 32 मेगापिक्सेल का है।
- प्रोसेसर – Vivo X60 pro स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 870 प्रोसेसर और Funtouch OS 11.1 बेस्ड एंड्रोइड 11 पर कार्य करेगा।
- बैटरी – Vivo X60 pro स्मार्टफोन में 4200 एमएएच बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।
- कनेक्टिविटी फीचर्स – Vivo X60 pro स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स Vivo X60 स्मार्टफोन के समान हैं। यह स्मार्टफोन 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
- कीमत – Vivo X60 pro स्मार्टफोन 12 जीबी रैम 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 49990 रुपये में उपलब्ध होगा तथा यह स्मार्टफोन भी 3 जीबी virtualरैम के साथ आएगा।
क्वालकाम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ Vivo X50 Smartphone Series भारत में हुई लॉन्च
Vivo X60 pro+ स्मार्टफोन
- डिस्प्ले – Vivo X60 pro+ स्मार्टफोन में भी 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले (3D curved display) दी गयी है तथा यह स्मार्टफोन भी 120 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
- रीयर कैमरा – Vivo X60 pro+स्मार्टफोन में क्वाड रीयर सेटअप के साथ आएगा तथा यह स्मार्टफोन भी ZEISS optics के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन का पहला मेन कैमरा 50 मेगापिक्सेल, दूसरा अल्ट्रावाइड गिम्बल कैमरा 48 मेगापिक्सेल, तीसरा कैमरा 32 मेगापिक्सेल और चौथा कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है।
- इस स्मार्टफोन का पहला मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन और दूसरा गिम्बल कैमरा गिम्बल स्टेबिलाइजेसन को सपोर्ट करेगा।
- यह रीयर कैमरा सेटअप 5 – Axis video stabilization, 60x hyper zoom को भी सपोर्ट करेगा।
- Hyper zoom ज़ूम द्वारा ज़ूम की जा रही तस्वीर की पिक्चर क्वालिटी खराब नहीं होती है अपितु बेहतर रहती है। इस ज़ूम के लिए जरूरी है की तस्वीर पहले से ही अच्छे रेसोल्यूशन में खींची गयी हो।
- इस स्मार्टफोन का 5 – Axis video stabilization फीचर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन (OIS) और ईलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर (EIS) के साथ आएगा।
- यह रीयर कैमरा सेटअप प्रो स्पोर्ट्स मोड, एक्सट्रीम नाइट विजन 2.0, सुपर नाइट पोट्रेट मोड, प्रोफेश्नल पोट्रेट मोड, स्लो – मोसन, टाइम – लेप्स, एस्ट्रो मोड, 360 डिग्री फोटोग्राफी, Long exposure mode, पनोरमा मोड, सुपर नाइट विडियो मोड के साथ भी आएगा।
32 मेगापिक्सेल के डुअल फ्रंट कैमरा के साथ Vivo V19 Neo SmartPhone भारत में लॉन्च
- फ्रंट कैमरा – Vivo X60 pro+ स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है।
- प्रोसेसर – यह स्मार्टफोन क्वालकाम स्नेपड्रैगन 888 प्रोसेसर और Funtouch OS 11.1 बेस्ड एंड्रोइड 11 पर कार्य करेगा।
- बैटरी – Vivo X60 pro+स्मार्टफोन में 4200 एमएएच बैटरी दी गयी है जो की 55 वाट के फास्ट चार्जर को सपोर्ट करेगी।
- कनेक्टिविटी फीचर्स – इस स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर्स Vivo X60 स्मार्टफोन के समान हैं परंतु इस स्मार्टफोन में NFC और ब्लुटूथ 5.2 फीचर भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन भी 5जी/ 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
- कीमत – Vivo X60 pro+ स्मार्टफोन 12 जीबी रैम 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 69990 रुपये में उपलब्ध होगा तथा यह स्मार्टफोन भी 3 जीबी virtualरैम के साथ आएगा।