Home गैजेट्स Nothing Ear 1: ईयरबड्स हुए लॉन्च, अगस्त से कर सकेंगे इसकी खरीदी

Nothing Ear 1: ईयरबड्स हुए लॉन्च, अगस्त से कर सकेंगे इसकी खरीदी

by Darshana Bhawsar
Nothing Earbuds

क्या आप भी कोई ईयरबड्स लेने का प्लान कर रहे हैं और आपको भी एक ऐसा ईयरबड्स चाहिए जिसका स्पेसिफिकेशन बहुत शानदार हो और उसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही उम्दा हो? तो अब आपका इंतज़ार खत्म होने वाला है। कई ईयरबड्स मार्केट में उपलब्ध है, लेकिन अभी हम यहाँ एक बहुत ही उम्दा ईयरबड्स के बारे में जानेंगे जिसके बारे में शायद आप इस समय काफी सुन रहे होंगे।

Read More: Realme Buds 2 Neo, 1 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च

Nothing एक यूनाइटेड किन्डम ब्रांड है जिसके वायरलेस ईयरबडस लॉन्च हो चुके हैं जिसकी खरीददारी आप 17 अगस्त से कर सकते हैं।

Nothing Ear 1: ईयरबड्स हुए लॉन्च, अगस्त से खरीदा सकते हैं इसे, जानते हैं स्पेसिफिकेशन्स-

  • इस ईयरबड्स में 11.6 डायनेमिक ड्राइवर उपलब्ध हैं।
  • इसकी कीमत लगभग 5,999 रुपये है।
  • इस ईयरबड्स में ANC सपोर्ट के दिया है।
  • एंड्रॉइड और ऐप्पल स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.2 उपलब्ध किया गया है।
  • ANC एडजस्ट करने के लिए इसमें यूज़र को दो मोड्स दिए उपलब्ध करवाए गए हैं।
  • ‘लाइट मोड’ कम नॉइज़ कैंसलेशन के लिए उपलब्ध है, और ‘मैक्सिमम मोड’ ज्यादा नॉइज़ वाली जगह के लिए है। जो नॉइज़ को 40dB तक फ़िल्टर करने में सक्षम है।
  • नथिंग ईयर (1) एक ‘फाइंड माई ईयरबड’ फीचर भी यूजर के लिए दिया गया है। जो इसके खो जाने पर यूजर को इसके बारे में पता लगाने में मदद करेगा।
  • इस ईयरबड में 5.7 घंटे का बैटरी बैकअप है। चार्जिंग केस के साथ इसका 34 घंटे का प्लेटाइम है। इसका क्लियर चार्जिंग केस वायरलेस चार्जिंग तकनीक को भी सपोर्ट करता है।
  • यह ईयरबड डस्ट के साथ ही साथ वाटर रेजिस्टेंस IPX4 रेटिंग के साथ उपलब्ध होते हैं, और इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी के लिए AAC और SBC जैसे विभिन्न ब्लूटूथ शामिल हैं।
  • यह ईयरबड्स टच जेस्चर को भी सपोर्ट करते हैं।

Read More: 5,000mAh बैटरी के साथ Tecno Spark Go 2021 हुआ लॉन्च

इसके स्पेसिफिकेशन पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि यह कितना उम्दा वायरलेस ईयरबड्स है जो इस समय काफी ट्रेंडिंग पर है। वैसे बताया जा रहा है कि ये बेस्ट ईयरबड्स हैं। तो आप भी इन ईयरबड्स को जल्दी ही खरीद पायेंगे।

Read More: लम्बी मीटिंग्स लिए ट्राई करें ये हेडसेट्स, सुपर कम्फर्टेबल के साथ

इसकी ऑडियो क्वालिटी की अगर बात की जाए तो इसकी ऑडियो क्वालिटी बहुत ही ज्यादा उम्दा बताई जा रही ही। वाकई इस ईयरबड्स में कई सारी खूबियाँ है इस वजह से ही यह इस समय ट्रेंड पर है और सभी इसको खरीदने के लिए उत्सुक हैं। तो जल्दी ही आपका इंतज़ार खत्म होगा। आप इसे खरीद सकते हैं। और उम्मीद की जा रही है की यूजर इस ईयरबड्स से काफी खुश होंगे लेकिन इसकी खरीदी के बाद ही यूजर इसके रिव्यु दे सकते हैं।

Latest Tech News