इस समय टेक्नोलॉजी और फैशन के साथ कई ऐसी चीज़ें आती हैं जैसे फ़ोन, ईयरफ़ोन, वायरलेस डिवाइस,वॉच आदि। वैसे तो oppo कंपनी ने मार्केट में मोबाइल फोन्स को लेकर एक अलग पहचान बना रखी है। लेकिन इस बार उस कंपनी ने एक वॉच को लॉन्च किया है। तो क्या है इस वॉच के फीचर आइये जानते है।
Read More: ये है 7 Best Smart Watch , जाने क्या है इनमे खास
16 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ Oppo Watch 2 लॉन्च, Oppo Watch 2 Features:
- Oppo Watch 2 का साइज वर्जन 42mm और 46mm है। 42mm version में 1.75 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 372×430 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 6mm वर्ज़न में 1.91 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ 402×476 पिक्सल रिजॉल्यूशन देखने को मिलता है। दोनों ही वर्ज़न 326ppi की पिक्सल डेंसिटी से प्रभावित है जिसमें 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3डी ग्लास प्रोटेक्शन भी शामिल है। इस वॉच में LTE कनेक्टिविटी के लिए ऑप्टिकल ई-सिम सपोर्ट के साथ ही साथ वॉयस कॉलिंग भी दी गई है।
- Oppo Watch 2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन वियर 4100 का प्रोसेसर मौजूद है। इसमें 16 जीबी स्टोरेज मिलेगी। साथ ही साथ SpO2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग 24-घंटे हार्ट रेट ट्रैकिंग और 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, मौजूद है। स्लीप एनालिसिस, स्नोरिंग (खर्राटें) रिस्क एसेस्मेंट के साथ ही साथ स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी फीचर्स में दी गई हैं।
- इसमें Ultra Dynamic Dual Engine (UDDE) टेक्नोलॉजी प्रयोग की गई है। Oppo वॉच 2 के 42mm वर्ज़न में 360mAh की बैटरी उपलब्ध है जो कम से कम 10 दिनों तक चल सकती है और 46mm वर्ज़न में 510mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 16 दिन तक बिना रुके निरन्तर चलेगी। वॉच में VOOC फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है, जो कि 10 मिनट के चार्ज होने के बाद 1 घंटे तक की उपयोग की जा सकती है।
Read More: IFA 2020: यूरोप के टेक शो में लॉन्च हुए 7 Best Smart Products
- Oppo Watch 2 में Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS NFC और Bluetooth v5.0 कनेक्टिविटी की सुविधा के साथ 4जी सपोर्ट वॉयस कॉलिंग क्षमता दी गई है।
इस वाच को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है और वाकई मैं यह एक उम्दा वॉच है। इसका लुक इसका डिज़ाइन सभी कुछ बहत अच्छा है जो सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। और इसकी बैटरी को लेकर आप इस पर भरोसा कर सकते हैं क्योंकि इसकी बैटरी 16 दिन चलती है जो एक लम्बा समय है। साथ ही कंपनी ने इसे यूजर की सुविधानुसार डिज़ाइन किया है जिससे यूजर को किसी प्रकार की समस्या न हो। तो आपका इंतज़ार अब खत्म हो चुका और यह वॉच लॉन्च हो चुकी है।
Read More: बेहतर फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टवॉच