Home एंड्रॉइड कम दामों में ये हैं टॉप एंड्राइड स्मार्ट टीवी

कम दामों में ये हैं टॉप एंड्राइड स्मार्ट टीवी

by Mukul Sharma
Android Tv

अगर आप काम बजट में Smart Android Tv ( स्मार्ट एंड्राइड टीवी ) खरीदने की सोच रहे है तो सोचिये मत , ख़रीद डालिये क्योंकि हम आपको यहां ऐसे 5 Android Tv ( पांच एंड्राइड टीवी) के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लेटेस्ट फीचर्स आपको जरूर पसंद आएंगे और कम बजट होने की वजह से आप इन्हे आसानी से खरीद भी पाएंगे, इंडियन TV Market ( टीवी मार्किट ) बहुत से Brand ( ब्रांड) हैं जोकि की आये दिन नए Tv ( टीवी ) लॉन्च कर रहे है पर ऐसे में ये जान पाना की कौन से Tv ( टीवी ) के फीचर्स सबसे बढ़िया है वह भी आपके अफोर्डेबल बजट में बड़ा मुश्किल है पर हम यहां इस मुश्किल को आसान बनाते हुए आपको ऐसे पांच Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) के बारे में बताएंगे जो मार्किट में काफी धमाल मचा रहे है।

जाने कौन से है टॉप एंड्राइड स्मार्ट टीवी ब्रांड्स

  1. एम आई 4 सी प्रो एलईडी एंड्राइड टीवी
  2. सैनयो 32 इंच XT-32A170H एंड्राइड टीवी
  3. एल जी इंच एंड्राइड स्मार्ट एलईडी टीवी 32LM560BPTC
  4. वीयू 32 इंच एचडी रेडी  अल्ट्रा एंड्राइड एलईडी टीवी 32 जीए
  5. टीसीएल 32P30S एचडी रेडी एंड्राइड टीवी

एम आई 4 सी प्रो एलईडी एंड्राइड टीवी

चाइना की कंपनी क्सिओमी ने इंडिया में लेटेस्ट Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) सी प्रो लांन्च किया जो की एक ज़बरदस्त फीचर वाला ( एंड्राइड टीवी ) है, इस टीवी की ख़ास बात ये है की इसके फीचर्स तो सारे ज़बरदस्त हैं पर इसका प्राइस भी ज़्यादा नहीं है और ये एक अफोर्डेबल टीवी कहा जा सकता है।

 एम आयी 4 सी प्रो के फीचर्स

ये एमआई का एलईडी Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) मार्किट में धमाल मचा रहा है क्योंकि इसकी 32 इंच की एचडी स्क्रीन बढ़िया व्यइंग एक्सपीरियंस देता है, इसके अंदर बिल्ट इन 64 बिट क्वैड कोर प्रोसेसर है, डीटीएस एचडी ऑडियो, गूगल वौइस् सर्च, अल्ट्रा ब्राइट रेसोलुशन, इतना ही नहीं इसके अंदर बिल्ट इन क्रोमेकास्ट और प्लेस्टोर भी प्री इन्सटाल्ड है यही नहीं इसमें पैचवॉल, मल्टीप्ल पोर्ट्स और बहुत कुछ है, ये एक स्मार्ट एंड्राइड टीवी है जिसमे वो सारे फीचर्स आपको मिलेंगे जो लेटेस्ट तो है ही बल्कि इस प्राइस रेंज में दूसरे एंड्राइड टीवी में मुश्किल से ही मिलते हैं।

mi Android smart tv

इसकी एक और खास बात यह है की इसमें आपको वाइस इनबिल्ड रिमोट कंट्रोल भी है जिसे आप गूगल वाइस सर्च कर सकते हैं, आप चाहें तो इस Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) को कहीं भी इंसटाल कर सकते है क्योंकि इसके साथ मजबूत वॉल मॉउंटिंग स्टैंड भी आता है, इसके और ख़ास फीचर के बारे में बात करें तो ये एक बेस्ट परफॉरमेंस देने वाला टीवी है, इसके अंदर एक जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी भी दी गयी है, साउंड आउटपुट वाट है, स्क्रीन रेसोलुशन 1366 x 768 पिक्सेल है और और कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्टिविटी भी है, इसका वजन 4 किलोग्राम है और डायमेंशन 73.3 x 8 x 43.5 सेन्टीमीटर्स है, अगर आप इस टीवी को खरीदना चाहते हैं एक साल की वारंटी के साथ आप इसे 12500 रूपए में खरीद सकते हैं।

सैनयो 32 इंच XT-32A170H एंड्राइड टीवी

ये 32 इंच का लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला एंड्राइड टीवी है जोकि गूगल सर्टिफाइड है और इसमें एंड्राइड पाई ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसके अंदर बहुत सारे ख़ास फीचर्स हैं जोकि दूसरे SmartTv ( स्मार्ट टीवी ) में बड़ी मुश्किल से मिलते हैं इस प्राइस रेंज में। 

सैनयो 32 इंच XT-32A170H एंड्राइड टीवी के फीचर्स

इसकी एचडी एलईडी डिस्प्ले है जिसका रेसोलुशन पिक्सेल में  है, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.0 , तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल, दो यूएसबी पोर्ट्स अवेलेबल हैं, इतना ही नहीं इसका साउंड आउटपुट तो ज़बरदस्त है क्योंकि इसमें बीस वाट का डीटीएस एचडी साउंड सुनने को मिलता है, इसमें आपको पैचवाल और सेट टॉप बॉक्स इंटीग्रेशन मिलता है और यही नहीं इसमें इनबिल्ट क्रोमेकास्ट भी है जिसमे आपको सात लाख घंटे का कंटेंट मिलता ही, इसके रिमोट के मदद से आप गूगल वौइस् सर्च भी कर सकते है. आप चाहें तो इस Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) में प्लेस्टोर, हॉटस्टार, वोट, सोनी ऐलाईवी हंगामा, ज़ी फाइव, ऑल्ट बालाजी और बहुत सी एप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Android tv

इसके और खास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसकी आईपीएस एलईडी डिस्प्ले सिनेमेटिक व्यइंग एक्सपीरियंस देती है क्योंकि इसकी कलर रिप्रोडक्शन बढ़िया है और करेक्ट  कलर देती है, वाइड व्यइंग एंगल्स इसे अलग ही लुक देते हैं, साउंड की बात करें तो इसकी एकॉस्टिक इमर्सिव साउंड में मूवी या वीडियो देखने का अलग ही मज़ा है, इसकी प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ाने के लिए इसमें क्वैड कोर प्रोसेसर लगाया गया है जिसकी वजह से आप इस टीवी में इंटरनेट सर्फिंग, मल्टी टेकिंग और स्मूथ ऑपरेशन कर सकते हैं, इतना ही नहीं इसमें आप नॉन स्टॉप एंड्राइड गेम्स भी खेल सकते है इसके ग्राफ़िक बहुत ही अच्छे हैं और चाहें तो मल्टी या सिंगल प्लेयर गेम्स भी खेल सकते हैं, इसके साथ ही आपको वाल मॉउंटिंग स्टैंड भी मिलता है और इसका वजन 3.8 किलोग्राम है और डायमेंशन 72 x 8.9 x 42.1  सेन्टीमीटर्स हैं। इसका इमेज अपेक्ट रेश्यो 16:09 है, और इमेज कंट्रास्ट रेश्यो 1200:1 है, ये बड़ी आसानी से जेपीजी, गिफ, पिऍनजी, टिफ, रॉ इमेज फॉर्मेट सपोर्ट करता है, इसका स्क्रीन रेसोलुशन 1366 x 768 पिक्सेल्स हैऔर रिफ्रेश रेट 60 हेर्त्ज़ है, अगर आप इस एंड्राइड टीवी को खरीदना चाहते हैं तो ये एक साल की वार्रन्टी के साथ 11000 रूपए में मिलता है।

ये है ग्लोबली लांन्च होने वाले बेस्ट स्मार्ट टीवी

एल जी इंच एंड्राइड स्मार्ट एलईडी टीवी 32LM560BPTC

ये एक बेस्टसेलिंग 32 इंच का Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) है जिसमे एचडीआर आईपीएस डिस्प्ले है और काफी स्लिम भी है जिससे इसका लुक स्टाइलिश लगता है इसका रिफ्रेश रेट पचास हेर्त्ज़ है और बैक लाइट मॉडल भी है।

एल जी इंच एंड्राइड स्मार्ट एलईडी टीवी 32LM560BPTC के ख़ास फीचर्स

इसके ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करे तो इसमें दो एचडीएमई पोर्ट्स अवेलेबल हैं जिससे सेटबॉक्स को कनेक्ट किया जा सकता है और ब्लू रे प्लेयर्स के साथ गेमिंग कंसोल भी है इतना ही नहीं इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी अवेलेबल है और एक यूएसबी पोर्ट जिससे आप हार्ड ड्राइव कनेक्ट कर सकते है, साउंड की बात करें तो इसमें दस वाट के आउटपुट वाले स्पीकर्स इन्सटाल्ड हैं जो हाई डेफिनिशन साउंड प्रोडूस करते हैं इसके साथ  क्वैड कोर प्रोसेसर है जिससे मल्टी टास्किंग और स्मूथ सर्फिंग कर सकते हैं, इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो ये वेब ऑपरेटिंग स्मार्ट टीवी है जिसमे क्विक एक्सेस और स्क्रीन शेयर ऑप्शन के साथ वेब ब्राउज़िंग, क्लाउड फोट एंड वीडियो शेयरिंग के साथ ही एक्सपेंडेबल मेमोरी भी है।

LG Android tv

आप चाहें तो इसमें अपनी ऑनलाइन फेवरेट मूवीज और टीवी सीरीज देख सकते हैं और इसके साथ नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार जैसी एप्प भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये एक फ़ास्ट प्रोसेसिंग वाला एंड्राइड टीवी है जिसमे आपको डायनामिक कलर और लो रेसोलुशन वाली इमेज भी शार्पर और ज़्यादा अच्छी देखती हैं। इसका वजन 6.3 किलोग्राम है और डाइमेंशन्स 8.4 x 73.9 x 44.1 सेन्टीमीटर्स हैं, इसके अंदर एक जीबी की रैम और वेब ऑपरेटिंग सिस्टम है, एल जी का ग्राफ़िक प्रोसेसर और 16:09 का इमेज आस्पेक्ट रेश्यो है, स्क्रीन रेसोलुशन 1366 x 768 पिक्सेल का है और ये जेपीजी, गिफ, पीएनजी, पीएसडी, टिफ, और रॉ इमेज फॉर्मेट सपोर्ट करता है, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये एक साल की वारंटी और मैन्युअल के साथ आप 14000 रूपए में खरीद सकते हैं।

जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स

4. वीयू 32 इंच एचडी रेडी अल्ट्रा एंड्राइड एलईडी टीवी 32 जीए

ये एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला 32 इंच की एचडी डिस्प्ले और 720 पिक्सल रेसोलुशन वाला का Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) है जिसका प्रिज्म पैनल इसे प्रीमियम लुक तो देता ही है बल्कि इसके ख़ास फीचर इस दूसरे एंड्राइड टीवी से बहुत आगे ले जाते हैं, इसके अंदर हाई क्वालिटी वाला पैनल इन्सटाल्ड है जो एक्यूरेट वाइट बैलेंस देता है जिसकी वजह सिनेमेटिक व्यइंग एक्सपीरियंस मिलता है यहाँ तक की दिन में भी आप इसमें लेकर और क्रिस्प मूवी और फोटो देख सकते है।

वीयू 32 इंच एचडी रेडी अल्ट्रा एंड्राइड एलईडी टीवी 32 जीए के फीचर्स

इसके ख़ास फीचर की बात करें तो इसमें आप नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब हॉटस्टार और गूगल प्ले जैसे और भी बहुत सी एप्प का मज़ा ले सकते हैं वह भी वन टच स्मार्ट रिमोट कंट्रोल के साथ, इसके अंदर गूगल एंड्राइड पाई बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्ट है जिसके साथ आप गूगल प्लेस्टोर, गूगल गेम्स, गूगल मूवीज, का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अंदर आठ जीबी की इंटरनल स्टोरेज भी अवेलेबल है इतना ही नहीं इसमें अडाप्टिस कंट्रास्ट और डिजटल एमपीजी नॉइज़ रिडक्शन टेक्नोलॉजी भी है, साउंड की बात करें तो इसमें डॉल्बी डिजिटल और डीटीएस साउंड अवेलेबल है जो इमर्सिव सराउंड साउंड एक्सपीरियंस देती है और फ्रीक्वेंसी रेंज बेस्ट करती है। इसकी एक और ख़ास बात ये है की आप इसे पर्सनल कंप्यूटर की तरह भी यूज़ कर सकते हैं और अगर आप गेम लवर हैं तो ये आपके लिए बेस्ट टीवी रहेगा क्योंकि इसका रिफ्रेश रेट बढ़िया है और हाई रेसोलुशन की वजह से अलग ही लेवल का गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है, इसमें इनबिल्ट क्रोम कास्ट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है जिसे आप आसानी से कोई भी मूवी कास्ट कर सकते हैं और आपके मोबाइल की वीडियो और फोटोज आप टीवी में देख सकते हैं।

 view Android Tv

इसके अंदर ब्लूटूथ फाइव वर्शन है जिससे आप एक्सटर्नल साउंड बार, हैडफ़ोन या गेमिंग जोस्टिक और दूसरे बेटूथ डिवाइस कनेक्ट कर सकते है, इसके डिज़ाइन की बात करें तो इसमें प्रीमियम मैट ब्लैक एस्थेटिक लुक है क्योंकि एबीएस प्लस जीएफ मटेरियल से बनी इसकी बॉडी और बेज़ेल लेस्स स्क्रीन के साथ ग्लॉसी लुक और डेकोरेटिव स्ट्रिप इसे एक क्लासिकल एलिगेंट और फैसिनेटिंग टीवी बनाती है, ये जेपीजी, गिफ, पीएनजी, पीएसडी, टिफ और रॉ इमेज फॉर्मेट सपोर्ट करता है और आस्पेक्ट रेश्यो 16:09 है। इसके और ख़ास फीचर के बार में बात करें तो इसका रिफ्रेश रेट साठ हेर्त्ज़ है, दो एचडीएमआई पोर्ट्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल, दो यूएसबी पोर्ट्स हैं, बीस वात का साउंड आउटपुट है, ड्युअल कोर माली माली 470 एमपी एमपी का ग्राफ़िक प्रोसेसर है, इसका वजन सिर्फ 4 किलोग्राम है और डाइमेंशन्स 17.1 x 73 x 16.8 सेन्टीमीटर्स हैं और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो एक मैन्युअल और एक साल की वारंटी के साथ आप इसे 11000 रूपए में खरीद सकते हैं।

5. टीसीएल 32P30S एचडी रेडी एंड्राइड टीवी

अफोर्डेबल प्राइस रेंज में बेस्ट एंड्राइड टीवी की बात करें तो ये टीवी टॉप फाइव में आता है क्योंकि इसके सारे फीचर्स आपको काफी पसंद आएंगे जैसे की इसकी 32 इंच की एचडी एलईडी डिस्प्ले वह भी 720 पिक्सेल रेसोलुशन के साथ, सराउंड साउंड, स्टाइलिश लुक, इंटरनेट ब्राउज़िंग और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जैसी खूबियां है।

टीसीएल 32P30S एचडी रेडी एंड्राइड टीवी के फीचर्स

ये एक एचडी रेडी इंच का Smart Android Tv ( स्मार्ट एंड्राइड टीवी ) है जिसका रिफ्रेश रेट साठ हेर्त्ज़ है और व्यइंग एंगल का है इसकी वाइड स्क्रीन की वजह इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है, इसके अंदर आपको दो एचडीएमई पोर्ट्स सेट बॉक्स को कनेक्ट करने के लिए दी गयी हैं, और यही नहीं इसमें ब्लू रे प्लेयर के साथ गेमिंग कंसोल भी है, दो यूएसबी पोर्ट हार्ड ड्राइव और दूसरे यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए दिए गए हैं। ये गूगल सर्टिफाइड Android Tv ( एंड्राइड टीवी ) है और इसमें ड्युअलकोर माली 470 का ग्राफ़िक कार्ड लगाया हुआ है, साउंड आउटपुट की बात करें तो इसमें सोलह वाट का आउटपुट मिलता है वह भी दो चैनल स्पीकर के साथ, इतना ही नहीं इसमें ऐ प्लस ग्रेड का एचडी पैनल लगा हुआ है और आईपीक्यू इंजन के माइक्रो डिम्मिंग टेक्नोलॉजी भी है।

tcl Android Tv

इसके और ख़ास फीचर के बारे में बात करें तो इसमें स्मार्ट वॉल्यूम का फीचर भी है जिससे ऑटोमेटिकली वॉल्यूम एडजस्ट हो जाता जब कोई साउंड फ्लक्चुएशन होती है तो, इसके साथ ही इसमें वौइस् सर्च भी मिलता है जिसकी मदद से आप कुछ भी सार्क कर सकते हैं बस वौइस् कमांड के साथ, इसमें इनबिल्ट क्रोम कास्ट भी है मतलब की आप अपने मोबाइल के वीडियोस और फोटो, गेम्स, या ऐप टीवी पर कास्ट कर सकते है। इसका वजन 3.9 किलोग्राम है और डिमेशंस 73.2 x 18.2 x 43.1 सेन्टीमीटर्स हैं, एक्सक्लूसिव डिज़ाइन का इनबिल्ट डॉल्बी स्टीरियो सराउंड बॉक्स स्पीकर मिलता है जोकि लाउड रेंज डिलीवर करता है इसमें डॉल्बी डिकोडर टेक्नोलॉजी भी है जिससे साउंड कॉलिटी बूस्ट होती है, इसका आस्पेक्ट रेश्यो 16:09 है और इमेज कंट्रास्ट रेश्यो 3000:1 है और ये जेपीजी फॉर्मेट सपोर्ट करता है और स्क्रीन रेसोलुशन 1366 x 768 पिक्सेल है, इस टीवी को आप 12000 रूपए में खरीद सकते है।

Latest Tech News