Home एक्सेसरीज जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स

जाने क्या है एप्पल स्मार्टवॉच की खसियत और इसके फीचर्स

by Mukul Sharma
apple smart watch

आज के समय में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में Apple ( एप्पल ) ब्रांड को कौन नहीं जनता है Apple ( एप्पल ) कटिंग एज टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है । इसके प्रोडक्ट की मटेरियल, टेक्नोलॉजी से लेकर प्रोडक्ट्स के बॉडी भी बड़ा ही खूबसूरत होता है । Apple SmartWatch ( एप्पल स्मार्टवॉच ) तो काबिलेतारीफ है। इस ब्रांड के SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) आउट ऑफ़ द वर्ल्ड जैसा प्रतीत होता है Apple SmartPhone ( एप्पल स्मार्टवॉच )के सारे मॉडल बड़े ही खूबसूरत हैं तथा जरुरत पर या फिर आप इसे अपने अनुसार कसटमाईज भी कर सकते हैं । डिजिटल आउटलुक, एनालॉग आउटलुक या फिर जैसे भी चाहें आप इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) को कॉन्फ़िगर कर इसके स्क्रीन को एडजस्ट कर सकते हैं । Apple (एप्पल ) के मुख्य रूप से तीन या चार मॉडल मार्किट में उपलब्ध हैं । इसके मॉडल में Apple Watch ( एप्पल वॉच ) सीरीज 3, एप्पल वॉच सीरीज 4, एप्पल वॉच सीरीज 5 तथा एप्पल वॉच सीरीज 5 नाइक है । चाहें सीरीज 3 हो या फिर सीरीज 5 या फिर सीरीज 4 या अन्य; सारे के सारे मॉडल के अनलिमिटेड फीचर्स तथा कसटमाईजेसन की फैसिलिटी आपको दीवाना बना देगीl एप्पल के प्रोडक्ट्स तुलनात्मक रूप से थोड़े महंगे होते हैंl पर अगर अन्य ब्रांड की स्मार्टवॉच से इस स्मार्ट वाच के फीचर्स की तुलना की जाये तो इसका कोई जोड़ नहीं है तो आइये हम जानते हैंl एप्पल के विभिन्न मॉडल के स्मार्टवॉच तथा इसके फीचर्स के बारे में ।

लंबी बैटरी के साथ ऑनर मैजिक ईयरबड्स हुए लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Apple Watch Series 3 ( एप्पल वॉच सीरीज 3 )

Apple ( एप्पल ) का ये मॉडल खूबसूरत तथा खूबियों से भरा पड़ा है, एल्युमीनियम केस के साथ आने वाले इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) का रिस्ट बैंड सॉफ्ट स्किन फ्रेंडली नायलॉन से बना हुआ है । Apple ( एप्पल ) की ये सीरीज 3 मॉडल स्पोर्टी लगता हैl आप इसे पार्टी, ऑफिस या फिर केजुअल तौर पर उपयोग में ला सकते हैं । इसके अंदर डूअल कोर S3 प्रोसेसर लगा हुआ है, जो इसे एक्सट्रीम फ़ास्ट तथा मल्टिफंक्शनल बनाती है । GPS की फैसिलिटी आपको कॉल को ऑपरेट करने में मदद करेगीl इसके केस का डायमेंशन 38 x 42 मिलीमीटर है ये आपके कलाई पर बहुत ही अच्छे से फिक्स हो जायेगा और खूबसूरत लगेगाl ब्लूटूथ के साथ साथ इसमें वाई फाई की भी सहूलियत है आप चाहें को इस स्मार्टवॉच को अपने Apple ( एप्पल ) के फ़ोन से Bluetooth ( ब्लूटूथ ) या फिर वाई फाई से भी कनेक्ट कर सकते हैं । Bluetooth ( ब्लूटूथ ) की वर्जन 4l2 लगभग 10 मीटर से एप्पल डिवाइस को कनेक्ट करने की क्षमता रखता है इसके इनबिल्ट वाई फाई आपको लगभग 2l4 गीगा हर्ज़ की फ्रीक्वेंसी के साथ डाटा ट्रांसमिशन प्रोवाइड करेगाl अगर आप इसे खरीदते है तो इसके साथ आपको मैन्युअल के साथ 5W का USB चार्जिंग केबल मिलता है ।

apple watch 3

एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये लगभग 17 घंटे तक स्टैंडबाई बैकअप देने की क्षमता रखता है 24000 रूपये के रेंज में आने वाला इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) से आप अपने हार्ट बीट मेजर कर सकते हैं इसमें स्पीडोमीटर, वाक स्टेप काउंट, स्विमिंग ट्रैक, अल्टीमीटर, कॉल रिसीव, एस ऍम एस रीड एंड सेंड, स्लीप मॉनिटर इत्यादि फीचर्स उपलब्ध है । आपने रात में कैसी नींद ली हैl आपकी नींद हैवी या फिर हलकी थी एप्पल की ये स्मार्टवॉच आप को रिपोर्ट दे सकता हैl चुकीं इस डिवाइस में फीचर्स बहुत सारे है; आप अपने अनुसार फीचर्स को कस्टमाइज तथा डिस्प्ले कर सकते हैं । इसके स्क्रीन पर आप अपने एप्पल की फ़ोन से कॉन्फ़िगर करके अपने चॉइस का वॉलपेपर भी लगा सकते हैंl लगभग 30 ग्राम की ये स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट है और इसलिए इसमें आपके स्किन से निकलने वाले पसीने से कोई असर नहीं होगाl इतना ही नहीं इसके डायल एल्युमीनियम मेटल का बना हुआ है और इसलिए इसपर आपके पसीने से कोई नुक्सान नहीं है । एल्युमीनियम का केस इस डिवाइस को डुरेबल तथा एंटीकोरोसिव बनाती है ।

Apple Watch Series 4 ( एप्पल वॉच की सीरीज 4 )

Apple Watch Series 4 ( एप्पल वॉच की सीरीज 4 ), सीरीज 3 के एडवांस्ड वर्जन के तौर पर देखा जा सकता है GSM इनबिल्ट इस SmartWatch ( स्मार्टवॉच ) की कीमत मार्किट में लगभग 24000 रूपये हैl एल्युमीनियम केस तथा डार्क ग्रे का स्ट्रिप इसे स्पोर्टी लुक देती है । चाहे मौसम का तापमान जानने की हो या फिर नए लेटेस्ट म्यूजिक सुनने की या फिर GPS से सम्बंधित जानकारी चाहिए या फिर आप अपना हेल्थ मॉनिटर करना चाहते हैं; एप्पल की ये स्मार्टवॉच आपके लिए करके देगाl अगर सीरीज 3 से इसकी तुलना की जाये तो इस स्मार्टवॉच की डिस्प्ले लगभग 30 गुणा ज्यादा बड़ा हैl इस स्मार्टवॉच में इनबिल्ट ऑप्टिकल तथा इलेक्ट्रिकल सेंसर्स आपके मूड तक को जज करने की क्षमता रखता हैl आपके हार्ट बीट की पल्स क्या चल रही है अगर आप जानना चाहते हैं तो आप जान सकते हैं सीरीज 3 से तुलनात्मक रूप से इसके स्पीकर भी 50 प्रतिशत लॉउडर है ।

Apple Watch Series 4

एप्पल की नैनो ऑपरेटिंग सिस्टम ऑपरेटिंग सिस्टम 5 तथा 64 बिट डूअल कोर S4 प्रोसेसर इस स्मार्टवॉच को एक्सट्रीम बनाती है इसमें ब्लूटूथ तथा वाई फाई दोनों फीचर्स अवेलेबल है । आप चाहें तो ब्लूटूथ या फिर वाई फाई से अपने एप्पल डिवाइस को कॉन्फ़िगर कर सकते हैंl इस सीरीज 4 की स्मार्टवॉच में फॉल तथा डैमेज डिटैक्शन की भी फीचर मौजूद है । आप इसके हाइली सेंसिटिव रेटिना डिस्प्ले के कलर, थीम या फिर डिस्प्ले के लेआउट को अपने अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैंl वैसे तो इस स्मार्टफोन में अनलिमिटेड फीचर्स उपलब्ध है पर आप अपने अनुसार इसके फीचर्स को इनेबल तथा डिसेबल कर सकते हैं अगर आपको चोट लगती है या फिर आप झटके में कहीं गिर जाते हैं तो ये आपको में मॉनिटर कर आपको रिपोर्ट करने की क्षमता रखता है ये आपको ये बताएगा की ऐसा लगता है आप गिरें हों और आपकी चोट कैसी है आप इस स्मार्ट डिवाइस की मदद से कॉल भी कर सकते हैं तथा मैसेज को भी सेंड, रीड तथा रिसीव कर सकते हैं । रिमाइंडर, टेम्परेचर मेजर, वाक टॉक मेजर इत्यादि खूबियों से भरा इस स्मार्टवॉच की केस का साइज 40 x 44 मिलीमीटर है तथा इसकी मोटाई 10l7 मिलीमीटर है । एप्पल स्मार्टवॉच का स्मार्टबैंड को रीप्लेस कर दूसरा अपने पसंद के बैंड चाहें तो लगा सकते हैं ये 50 मीटर की वाटर रेसिस्टेंट की फीचर के साथ 18 घंटे की बैटरी बैकअप भी देता है

ये हैं सैमसंग के कुछ बेहतरीन पॉवरबैंक

Apple Watch Series 5 ( एप्पल वॉच सीरीज 5 )

एप्पल की स्मार्टवॉच का यह सीरीज 5 का मॉडल, सीरीज 4 का एडवांस वर्जन है सीरीज 3 तथा सीरीज 4 में उपलब्ध सारे खूबियों के साथ साथ इस सीरीज 5 के मॉडल में अतिरिक्त खूबियां भी हैं । इसके केस भी हाइली डुरेबल एल्युमीनियम के बने हुए हैं तथा स्मार्टबैंड सॉफ्ट नायलॉन का है । इसके बैंड को भी अपने अनुसार चेंज किया जा सकता है इसके बैंड आप डार्क ग्रे, वाइट या फिर अन्य कलर में उपलब्ध हैं । आपको कौन सा कलर अच्छा लगता है, आप उसके हिसाब से इसको बदल सकते हैं । अगर आप डार्क ग्रे कलर का रिस्ट का बैंड लगाएंगे तो ये आपको स्पोर्टी लुक देगा लगभग 53000 रूपये में आने वाले एप्पल की इस स्मार्टवॉच को आप ऑनलाइन, ऑफलाइन या फिर होम डिलीवरी करा सकते हैं ये EMI पर भी बहुत सारे शॉपिंग साइट पर उपलब्ध है GPS तथा Cellular की इनबिल्ट फीचर इस स्मार्टवॉच को कॉल फ्रेंडली बनाती है । इसके रेटिना डिस्प्ले स्क्रीन तुलनात्मक रूप से 30 गुणा बड़ा है तथा ये डिवाइस स्विमिंग प्रूफ है । आप अगर स्विमिंग के शौक़ीन हैं तो इसे पहनकर स्विमिंग को मॉनिटर कर सकते हैं एप्पल की ये सीरीज को ईसीजी एप भी खा जाता है क्यूंकि ये हार्ट को उसके पल्स रेट, हार्ट बीट के साथ साथ उसको डाईगनोसीस करने की भी केपेबीलीटी रखता है । इसके बिल्ट इन कंपास आपको नेविगेशन में मदद करेगाl एलिवेशन मेज़रमेंट के साथ साथ इस स्मार्टवॉच से आप इंटरनेशनल इमरजेंसी कालिंग की भी सुभीधा ले सकते हैं ये स्मार्टवॉच कटिंग एज टेक्नोलॉजी का बेहतर उदाहरण है ।

Apple Watch Series 5

सुबह जागने के वक़्त आपका हार्ट रेट क्या था, जॉगिंग करने के वक़्त कितना हो गया, या फिर लंच करने से पहले तथा लंच करने के बाद आपका हार्ट रेट क्या है; ये स्मार्टवॉच आपके एवरी सिंगल मोमेंट में आपके हेल्थ को मॉनिटर कर आपको रिपोर्ट करने की क्षमता रखता है वाकिंग, जॉगिंग, रनिंग, साइकिलिंग या फिर स्विमिंग आप इस स्मार्टवॉच से सबकुछ चेक तथा ट्रैक कर सकते हैं । एप्पल के इस सीरीज 5 के इस स्मार्टवॉच से एप्पल के 50 मिलियन के कम्पलीट म्यूजिक लाइब्रेरी को एक्सेस कर प्ले कर सकते हैं अगर आप फारेस्ट एक्स्प्लोरर या फिर माउंटेन क्लाइंबर हैं तो इसके इन बिल्ट कंपास आपको डायरेक्शन बताएगा इसके इनबिल्ट सेलुलर फीचर एप्पल फ़ोन से कॉन्फ़िगर किया बिना आपको कॉल की सर्विस प्रोवाइड कर सकती है । आप सिर्फ इस स्मार्टवॉच की मदद से एप्पल वॉच से बिना कंनेक्ट किये कॉल की सर्विस का लुप्त उठा सकते है इस स्मार्टवॉच की डिस्प्ले एरिया 970 एसक्वायर मिलीमीटर तथा केस का साइज 40 x 44 मिलीमीटर हैl एप्पल के इस सीरीज में ऑपरेटिंग सिस्टम 5 है

Apple Watch Nike ( एप्पल वॉच नाइक )

नाइक कंपनी को तो आप जानते ही होंगेl नाइक स्पोर्ट शूज, टी शर्ट, स्पोर्ट एक्सेसरीज इत्यादि बनाती है, एप्पल के सीरीज 5 के स्मार्टवॉच में उसके स्मार्टफीचर्स के साथ साथ इंप्रिंट किया गया है ।

Apple Watch Nike

नाइक की ये एसोसिएशन एप्पल के सीरीज 5 के साथ है अगर आप स्पोर्ट प्रेमी हैं तो आप एप्पल के सीरीज 5 के इस वैरिएंट को भी खरीद सकते हैं । अगर इसके फीचर्स की बात करें तो इसके सारे के सारे फीचर्स सीरीज 5 वाले ही हैं पर इसके नाइक के लोगो आपको इसके ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले पर दिखाई पड़ेगा तथा इसके बैंड स्पोर्टी है।

Latest Tech News