Home एक्सेसरीज जाने कौन से है 2020 के Best 8 Power Bank

जाने कौन से है 2020 के Best 8 Power Bank

by Nitika Semwal
best 8 powerbank

स्मार्टफोन की बैटरी कैपेसिटी काफी बढ़ गयी है हमे सोर्स चाहिए होता है जो मोबाइल या कोई और गैजेट को जल्दी से चार्ज कर सके तो इस प्रॉब्लम का हल आज हम आपके लिए लाए है क्योकि आज हम आपको कुछ ऐसे अच्छे और Best Power Bank के बारे में बताने वाले है जो देखने में तो क्लासिक है ही साथ ही आपके गैजेट को जल्दी से चार्ज करने में मदद करते है तो चलिए जानते है कौन से है वो उम्दा Power Bank

जाने कौन से है 30,000 एमएएच की बैटरी के साथ टॉप 5 पॉवरबैंक

Anker PowerCore 20100 Power Bank

जब यह सबसे अच्छा Power Bank चुनने की बात आती है, तो इस शानदार Power Bank को कैसे भुल सकते है ये Power Bank लंबे और पतले आकार का है साथ ही इस में दो 2.4 एम्प यूएसबी पोर्ट भी दिए गए है ताकि आप एक ही बार में दो डिवाइस चार्ज कर सकें। इसकी विशाल 20,100mAh क्षमता है, जिसका अर्थ है कि आप एक यात्रा के दौरान कुछ भी चार्ज कर सकते हैं; iPhone 8, iPhone 7 और iPhone 6 लगभग छह बार, सैमसंग गैलेक्सी S9, S8, S7, S6 चार बार। लेकिन शायद सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आप PowerIQ या VoltageBoost का उपयोग करने वाले उपकरणों को चार्ज कर रहे हैं तो यह बहुत तेज़ी से चार्ज करता है।

सिस्का पावर प्रो 200 ( Syska Pro 200 Power Bank )

सिस्का पावर प्रो 200 काफी उम्दा Power Bank में से एक है ये Power Bank 20000 एमएएच की लिथियम पॉलीमर बैटरी के साथ आता है इस Power Bank की कीमत है 1,349 रूपये ।

अम्ब्रन पीपी – 20 ( Ambrane PP – 20 Power Bank )

अम्ब्रन पीपी-20 इसकी बैटरी कैपेसिटी: 20000 एमएएच है इस Power Bank की खास बात ये है की ये Power Bank स्मार्टफ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप, आईफ़ोन, आईपैड और अन्य यूएसबी डिवाइस को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किए गए हैं ।

MAXOAK 50,000mAh Power Bank

MAXOAK 50,000mAh वाला power Bank सबसे अच्छे में से एक है, अगर आप अपने सहयोगियों के एक समूह के साथ यात्रा पर हैं, जिन्हें सभी को अपने फोन और टैबलेट को एक बार चार्ज करने की आवश्यकता है अफसोस की बात यह है कि आप इसका उपयोग अपने मैकबुक को चार्ज करने के लिए नहीं कर सकते हैं, लेकिन ऐसे कई लैपटॉप हैं जो फुजित्सु, सोनी, एसर, आसुस, आईबीएम, डेल, एचपी, एनईसी, सैमसंग और लेनोवो को इस से चार्ज क्र सकते हैं।

ये हैं सैमसंग के कुछ बेहतरीन पॉवरबैंक

लेनोवो PA 13000 mAH ( Lenovo PA Power Bank )

इस Power Bank में 13000 एमएएच क्षमता वाली बैटरी है। साथ ही यह देखने में भी काफी क्लासिक लगता है बात करे Power Bank की तो इसमें दो यूएसबी पोर्ट दिए गए है ताकि आप एक ही बार में दो डिवाइस चार्ज कर सकें। यह आपको दो कलर में उपलब्ध है वाइट और सिल्वर ।

RAVPower Luster Power Bank

यह Power Bank काफी हल्का है जो आपकीजेब में फिट होगा यह देखने में काफी चमकदार है साथ ही ये 6,700mAh के साथ आता है तो अगर आप अपने काले सफ़ेद रंग के Power Bank से बोर हो गए है तो ये Power Bank एक बढ़िया विकल्प है ।

ये हैं रेडमी के पांच हाई कैपेसिटी वाले बेस्ट पावर बैंक

इंटेक्स IT- 11K पावर बैंक ( intex IT Power Bank )

intex IT उपयोगकर्ताओं के बीच सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक है। यह Power Bank काफी भी प्रसिद्ध है, Power Bank साथ शामिल एक एलईडी इंडिकेटर लाइट आती है। साथ ही ये लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है ।

लेनोवो Pa पावर बैंक ( Lenovo PA Power Bank )

लेनोवो सबसे पुराने और सबसे भरोसेमंद ब्रांडों में से एक है। यदि आप कम बजट और अच्छा Power Bank ढूंढ रहे है , तो लेनोवो Pa 10,400 mAh की बैटरी वाला Power Bank आपके लिए है। यह डुअल यूएसबी पोर्ट और क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आता है ताकि आप एक ही बार में दो डिवाइस चार्ज कर सकें।

Latest Tech News