Home टेक प्रोडक्ट 25 हजार रुपये से कम मे मिलेगे ये बेस्ट लेपटॉप, खासियत जबरदस्त

25 हजार रुपये से कम मे मिलेगे ये बेस्ट लेपटॉप, खासियत जबरदस्त

by Mahima Bhatnagar
Laptop

नई दिल्ली। भारत में जिस तरह किफायती, यानी कम दाम के एंट्री लेवल और बजट स्मार्टफोन्स की डिमांड ज्यादा है, उसी तरह लोग कम दाम के लैपटॉप के बारे में जानना और खरीदना चाहते हैं। आपका बजट अगर 20 से लेकर 30 हजार रुपये के बीच है, तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इस रेंज के अच्छे लैपटॉप भारत में उपलब्ध हैं और आप HP, Lenovo, Asus, Acer, Avita समेत कई धांसू कंपनियों के लैपटॉप खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Lenovo Yoga Duet 7i लैपटॉप भारत में हुआ लॉन्च

आज हम आपको भारत में 25 हजार रुपये तक के रेंज के 5 सबसे अच्छे लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जिसे खरीदना आपके लिए लाभदायक होगा और आप इन लैपटॉप के जरिये बहुत से जरूरी काम कर सकते हैं। हालांकि, इन लैपटॉप पर आप हैवी वर्क नहीं कर सकते हैं और न ही हैवी गेम अच्छी तरह खेल पाएंगे, लेकिन आप अपने ऑफिस के जरूरी काम हो या बच्चों के ऑनलाइन क्लासेस हो, ये सभी अच्छे से निपटा पाएंगे। ये टॉप 5 लैपटॉप हैं-

Asus X543MA-GQ1015T Laptop

आसुस के इस लैपटॉप को आप महज 21,999 रुपये में ऐमजॉन पर खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस लैपटॉप में Celeron Dual Core प्रोसेसर लगा है और कंपनी ने इसे 4 GB RAM और 1 TB हार्ड डिस्क के साथ पेश किया है। Transparent Silver कलर में पेश इस लैपटॉप में Intel UHD 600 ग्राफिक प्रोसेसर है और इसमें 3 सेल बैटरी है।

फास्ट क्गर्जिंग टेक्नोलोजी के साथ रेडमी नोट 9 सीरीज भारत में हुई लांन्च , जाने अन्य फीचर्स, कीमत और सेल

Lenovo IdeaPad Slim 3i Intel Celeron N4020 Laptop

लेनोवो के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज 15.6 इंच है और इसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। इस लैपटॉप को 4 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इसका कीपैड अच्छा है। Intel Celeron N4020 प्रोसेसर के साथ पेश इस लैपटॉप को Windows 10 पर ऑपरेट कर सकते हैं। लेनोवो का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

HP 250 G7 Laptop

पॉप्युलर कंपनी एचपी के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर 24,800 रुपये में खरीद सकते हैं। 15.6 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप को 4GB RAM और 1TB हार्ड डिस्क के साथ लॉन्च किया गया है। Intel Celeron प्रोसेसर वाले इस लैपटॉप में कई और खूबियां हैं, जिन्हें देखने के बाद आप इसे खरीदने के बारे में सोच सकते हैं।

25000 की कीमत वाले स्मार्टफोन में हॉनर 20 सबसे उम्दा फ़ोन

Acer One 14 Laptop

ऐसर के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर महज 20,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 14 इंच स्क्रीन साइज वाले इस लैपटॉप में AMD A6 Processor लगा है और कंपनी ने इसे 4GB RAM के साथ ही 1TB हार्ड डिस्क ऑप्शन में लॉन्च किया है। Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले इस लैपटॉप में कई और भी खूबियां हैं, जिनकी वजह से यह 25 हजार रुपये से कम के कुछ खास लैपटॉप में अपनी जगह बनाने में कामयाब है।

AVITA Pura NS14A6INU442-MEGYB Laptop

अवीता कंपनी के इस लैपटॉप को आप ऐमजॉन पर 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में 14 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले लगा है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1920X1080 पिक्सल है। विंडोज 10 पर बेस्ड इस लैपटॉप में AMD Ryzen 3-3200 प्रोसेसर लगा है। इस लैपटॉप के साथ MS Office 365 एक साल के लिए फ्री दिया जा रहा है। अवीता के इस लैपटॉप में 4GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Latest Tech News