Home एक्सेसरीज ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा

ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा

by Mukul Sharma
BEST DIGITAL CAMERA

35000 रूपए एक अच्छा Digital Camera ( डिजिटल कैमरा ) खरीदने के लिए सबसे बेस्ट प्राइस रेंज है क्योंकि इस प्राइस रेंज आपको अच्छे Digital , Mirrorless Camera  ( डिजिटल और मिरर लेस्स कैमरा ) मिल जाएंगे जो हाई एन्ड  Photo , Video ( फोटो और वीडियो)  कैप्चर करने में सक्षम हैं। 35000 हज़ार में आपको बड़े ब्रांड के  Camera ( कैमरा) वह भी लेटेस्ट फीचर्स के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन मिलेंगे तो हमने यहां ऐसे कुछ Digital Camera ( डिजिटल कैमरा )  चुने हैं जो आपके बजट के हिसाब से सही रहेंगे।

कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च

  1. निकोन डी 5300 24.2एमपी डिजिटल स्टिल कैमरा
  2. कैनन इओएस 700डी
  3. सोनी अल्फा 100एल
  4. निकोन डी D3400
  5. फुजिफिल्म एक्सटी 100 24.2 एमपी  मिररलेस कैमरा

निकोन डी 5300 24.2एमपी डिजिटल स्टिल कैमरा

ये एक स्टाइलिश और ज़बरदस्त क्वालिटी वाला एक अच्छा  Digital Camera ( डिजिटल कैमरा)  है इसे खासकर स्टीमलाइन्ड डिज़ाइन दिया गया है जिससे इसको फ्लेक्सीबिलटी मिलती है और अप्पर लेवल का DSLR Camera( कैमरा )  कहना गलत नहीं होगा इसकी ख़ास बात ये है की इसमें बिल्ट इन वाईफाई कनेक्टिविटी के साथ जीपीएस भी है  और इम्प्रेससिवे मेगापिक्सेल डीएक्स फॉर्मेट Camera  ( कैमरा )  क्वालिटी, ये बहुत डिटेल में  फोटो और वीडियो कैप्चर करता है, इसके पावरफुल इमेज सेंसर भी वर्ल्ड क्लास हैं,और इमेज प्रोसेसिंग स्पीड भी काफी फ़ास्ट है, इसके अंदर पिक्चर कंट्रोल टेक्नोलॉजी भी यूज़ हुई है और सुप्रीम निक्कोर लेनसेस्टो ज़बरदस्त हैं जिससे फ़ोटोग्राफ़ी अलग ही लेवल ही लेवल की होती है, इसे ऑपरेट करना बड़ा ही आसान यही और इंटेलीजेंटली प्लेस्ड बटन ऑपरेशन को और आसान  बना देते हैं।

nikon D

इस Camera  ( कैमरा )  में इनक्रेडिबल इमेज क्लिकिंग कैपेबिलिटीज हैं और वे वाई फाई की मदद से आप बड़ी आसानी से फोटो और वीडियो को ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके अंदर 3.2 इंच की एलसीडी मॉनिटर भी है जिसमे 1037के-डॉट वैरी-ऐंगल वाइड व्यइंग एक्सपेरिएंस मिलता है। इस  Digital Camera ( डिजिटल कैमरा)  में रिचार्जेबल लिथियम- आयन की बैटरी इनबिल्ट है और इसके साथ ही डीके- फाइव आयीपीस कैप, एक्सेसरी शू कवर, एम एच – बैटरी चार्जर, कैमरा बैग और आठ जीबी का मेमोरी कार्ड भी है, ये एक लाइट वेट कैमरा है जिसका वजन सिर्फ 1.94 किलोग्राम है और इसकी 36 x 31 x 13.5 डायमेंशन सेन्टीमीटर्स है, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 34500 रूपए है।

2. कैनन इओएस 700डी कैमरा

कैनन एक पॉपुलर ब्रांड नाम है जिसे  दुनिया भर में इसके क्वालिटी सैर की वजह से जाना जाता है और हज़ार की प्राइस रेंज में ये मॉडल सबसे बढ़िया कैमरा है जिससे लांन्च हुए चार साल हो गए हैं पर ये फिर भी टॉप फाइव में बना हुआ है, इसके सारे ही फीचर्स बेहतरीन हैं और अपनी प्राइस रेंज में ये दूसरे Digital Camera ( डिजिटल कैमरा ) को टफ कम्पटीशन देता है, तो चलिए जानते हैं इसके ख़ास फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में, ये एक अठारह मेगापिक्सेल का डीएसएलआर कैमरा है। इसके दूसरे नोटेबल फीचर में इसकी आयीएसऔ 100-12,800 रेंज है जोकि 25,600 तक एक्सटेंडेबल है, इतना ही नहीं इसमें हाइब्रिड ऑटो फोकस सिस्टम भी है, डिजिक  फाइव प्रोसेसर के साथ तीन इंच की वैरी-एंगल एलसीडी स्क्रीन है वह भी के डॉट के साथ, फुल एचडी कपाबिलिटी 30, 35 और 34 एफपीएस है।

CANON EOS

ये Camera ( कैमरा )  एक फ्लैगशिप मोएल है जोकि स्पेक्टैक्युलर फोटो क्लिक करता है और जैसा की हमने बताया की इसे फीचर बहुत ही ख़ास हैं जैसे की इसमें आपको कंटिन्यू शूटिंग मोड मिलता है जिसकी स्पीड एफपीएस है, इतना ही ही नहीं इसका हाइब्रिड सीएमओएस ऐएफ सिस्टम स्पीड्यूर एक्यूरेट ऑटोफोकस करता है जब आप शूटिंग व्यू मोड का इस्तेमाल करते हैं, इसके अंदर इओएस फुल एचडी मूवी मोड के साथ मूवी सर्वो एएफ हाई डेफिनिशन के वीडियोस कैप्चर करता है। इस Camera ( कैमरा ) के अंदर बिल्ट इन स्टीरियो माइक्रोफोन है जिसमे मैन्युअल ऑडियो एडजस्टमेंट भी किया जा सकता है, इतना ही नहीं इसके अंदर विंड फ़िल्टर भी है जिससे आउटडोर शूटिंग करते वक़्त विंड नॉइज़ नहीं रिकॉर्ड करती एयर तो और इसके साथ बिल्ट इन क्लिपिंग नॉइज़ भी नहीं कैप्चर है जोकि एक एडवांस्ड फीचर है। इसके और स्पेशल फीचर के बारे में बात करें तो इसमें सन इंटेलीजेंट मोड भी है और काम्प्लेक्स ऑपरेटिंग फंक्शन्स को इजी बटन प्लेस्मेंट से आसान बनाया गया  है, इसमें आप नाईट सीन भी क्लियर और क्रिप्स कैप्चर कर सकते हैं, इसके अंदर आपको एक फीचर गाइड, जेपीजी रीसाइजइंग, फोटोबुक सेटआप, इमेज रेटिंग और सीन मोड पोजीशन भी मिलता है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो दो साल की वारंटी के साथ इसका प्राइस 31000 रूपए है।

4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

3. सोनी अल्फा 100एल कैमरा

ये सोनी का 24.3 मेगापिक्सेल Digital DSLR Camera ( डिजिटल एसएलआर कैमरा ) है जिसमे 16-50 एमएम के लेंस हैं और इसकी इमेज प्रोसेसिंग बहुत फ़ास्ट है, ये फूल एचडी मूवी रिकॉर्ड करता है और इसमें फ़ास्ट हाइब्रिड एएफ फोटोज अच्छे तरीके से कैप्चर करता है, इस कैमरा में इम्प्रोवेद लॉक ऑन एएफ से सब्जेक्ट के फेस को टारगेट करता है, इसमें वन टच रिमोट और वन टच शेयरिंग भी है, इसके और ख़ास फीचर की बात करें तो इसमें बिल्ट इन पॉप फ़्लैश भी अवेलबल है, इसकी एलसीडी स्क्रीन 180 डिग्री तक टिल्ट हो जाती है इसकी सेंसिटीवी रेंज आईएसओ है जिसे लौ लाइट में अच्छी पिक्चर आती है। इसमें आपको के साथ ऑटोफोकस 179 पॉइंट्स का इमेज प्रोसेसर मिलता है जिससे ऑटो फोकस स्पीड और एक्यूरेसी के साथ शानदार बर्स्ट फोटोग्राफी होती है, वीडियो रेसोलुशन की बात करें तो इसमें फुल एचडी वीडियो के साथ फुल एचडी मैन्युअल कंट्रोल और सेलेक्टेबल फ्रेम रेट्स मिलता है, कनेक्टिविटी में आपको इसमें वाईफाई के साथ एनएफसी तो मिलेगी ही बल्कि इन बिल्ट ब्लूटूथ भी मिलता है जिससे आप Camera ( कैमरा ) को रिमोटली कंट्रोल भी कर सकते हैं और इमेजेज को ट्रांसफर भी कर सकते है।

SONY

इसके और ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें इ माउंट कम्पैटिबल जोकि जी मास्टर लेंस के साथ कम्पैटिबल है मिलता है, आ चाहें तो लगातार 29 मिनट तक कंटीन्यूअस मूवी रिकॉर्डिंग कर सकते है। इसका वीडियो कैप्चर रेसोलुशन है जोकि फुल एचडी है, अगर आप इस शानदार Digital Camera ( डिजिटल कैमरा ) को खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको एक रिचार्जेबल बैटरी, ऐसी एडाप्टर AC-UUE12, माइक्रो यूएसबी केबल, बॉडी कैप, पावर केबल, आईपीएस कप मिलता है और इसका प्राइस 32000 रूपए है, ये हैंडल करने में आसान है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 281 ग्राम है और इसकी डायमेंशन 11 x 3.6 x 6.3 सेन्टीमीटर्स है।

4. निकोन डी D3400 कैमरा

ये एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला एंट्री लेवल का Digital Camera ( डिजिटल कैमरा ) है जो निकोन की पांचवी सीरीज का है, ये मॉडल मार्किट में काफी पॉपुलर हुआ है, तो चलिए  इसके बारे में आपको इसके ख़ास फीचर के बारे में बताते है, इसके अंदर 24.2 मेगापिक्सेल का APS-C CMOS कैमरा सेंसर है जिसकी नोटिस आईएसओ 100-12,800 रेंज है जोकि तक 25,600 बढ़ायी जा सकती है।ये स्टाइलिश और स्लीक Camera ( कैमरा ) है जिसका कलर ब्लैक है इससे इसको अलग ही लुक मिलता है, इसकी ख़ास बात ये है की हैंडल और ऑपरेट करना बहुत ही आसान है, ये मोबाइल से अच्छी फोटो खीचता है और मोबाइल से सिंक भी हो जाता है जोकि इसे एक स्मार्ट Digital Camera ( डिजिटल कैमरा ) बनाता है, इस Digital Camera ( डिजिटल कैमरा ) में एक्सपीड 4 इमेज प्रोसेस्सर लगाया गया जिससे स्पीड और बर्स्ट फोटोग्राफी होती है और इसकी आईएसओ रेंज 100-25600 है जिसकी वजह से अलग अलग तरह की लाइटिंग कंडीशन में भी क्लियर फोटोज कैप्चर होती हैं और इस सेंसर के साथ प्रोसेसर कॉम्बिनेशन की वजह से 5 एफपीएस कंटीन्यूअस शूटिंग रेट तो मिलता ही है बल्कि फुल एचडी पिक्सेल वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी है वह भी 60 एफपीएस पर, इसके सेंसर इस तरह से डिज़ाइन किये गए हैं जिनसे ऑप्टिकल लो पास फ़िल्टर ओमिट होता है

NIKON D

इसकी वजह से ज़्यादा शार्प और अच्छे रेसोलुशन वाली वीडियोस और फोटोज बनाने के लिए, इसके और ख़ास फोटुरे की बात आकर तो इसमें आपको स्नेपब्रिज फीचर भी मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को यूज़ करके वायरलेस इमेज शेयरिंग करता है आपके मोबाइल से और अगर आप चाहें तो मोबाइल और कैमरा के बीच दो मेगापिक्सेल की इमेजेज को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके अंदर कंपनी ने रिचार्जेबल बैटरी दी है और 16 जीबी का मेमोरी कार्ड फोटोज और वीडियोस को सेव करने के लिए।इसकी कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको बुलेटूथ, वाई फाई, और एनएफसी कनेक्टिविटी मिलती है और इतना ही नहीं ये एक लाइटवेट कैमरा है जिसका वजन सिर्फ 395 ग्राम है और डायमेंशन 7.5 x 12.4 x 9.8 सेन्टीमीटर्स हैं, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 28000 रूपए है।

मिड-रेंज स्मार्टफोन हुवावे P40 लाइट E हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

5. फुजिफिल्म एक्सटी 100 24.2 एमपी  मिररलेस कैमरा

ये Camera ( कैमरा ) स्लीक और स्टाइलिश डिज़ाइन वाला लेटेस्ट Digital Camera  ( डिजिटल कैमरा ) है जिकी मिरर लेस्स टाइप है इसके अंदर ज़बरदस्त फीचर हैं जैसे की मैग्निफिसिएंट इलेक्ट्रॉनिक व्यू फाइंडर, हॉरिजॉन्टल टिल्टिंग एलसीडीस्क्रीन, लेटेस्ट कनेक्टिविटी से लोडेड जैसे की ब्लूटूथ, वाई फाई और एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ, ये एक मिनट में फ्रेम्स तक खींच सकता है, इतना ही नहीं हैंडल और कैर्री करने में बहुत आसान है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 448 ग्राम्स है और इसका लुक बढ़ाने के एल्युमीनियम कोटिंग की गयी है,

FUJLFILM CAMERA

इसके अंदर 24.2 पावरफुल मेगापिक्सेल आईपीएस-सी सेंसर है जिसके साथ ऑटो फेस डिटेक्शन भी अवेलेबल है जोकि प्रीसाइज फोकस देता है, फुजीफिल्म कंपनी अपनी आउटस्टैंडिंग इमेज क्वालिटी के लिए जानी जाती है, ये एक सुपरफास्ट Digital Camera ( डिजिटल कैमरा ) है जिसके काफी तरह के आटोमेटिक फीचर अवेलेबल हैं और इनकी वजह से इसको ऑपरेट करना बहुत ही आसान हो जाता है, इसके और ख़ास फीचर की बात करें तो इसकी डायमेंशन 19.3 x 21.8 x 13.5 सेन्टीमीटर्स है और लिथियम- आयन की रिचार्जेबल बैटरी, तीन इंच की स्क्रीन, फोट खीचने के लिए इमेज स्टेबिलाइजेशन भी है, ऑप्टिकल ज़ूम 3x है आस्पेक्ट रेश्यो 4:3 है, मैक्सिमम वर्टीकल रेज़लूशन 4000 पिक्सेल्स है, इसकी सबसे खासबात ये है की इसमें आपको सुपर फ़ास्ट ऑटोफोकस मिलत है जैसे की एसआर प्लस ऑटो मोड और और यही नहीं ये एक्सिस्टिंग एस एफ/एक्स सी लेंस के साथ भी कम्पैटिबल है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 35000 रूपए है।



Latest Tech News