Home 5जी Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

Gimbal कैमरा सिस्टम के साथ Vivo X50 5G सीरीज हुई लॉन्च , जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
vivo x50 series

चाइनीज कंपनी Vivo ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ नयी SmartPhone फ़्लैगशिप अपने घरेलू मार्केट लॉन्च कर दी है, इसके तहत Vivo X50, Vivo X50 Pro , Vivo X50 Pro Plus SmartPhone लॉन्च किए गए हैं। इन तीनों ही SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा ये SmartPhone  स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेंगे। ये तीनों SmartPhone विभिन्न स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध होंगे। Vivo X50, Vivo X50 Pro Vivo X50 Pro Plus SmartPhone  प्री-बुकिंग के लिए वीवो चाइना ई-शॉप पर उपलब्ध हैं। वीवो X50 SmartPhone  की सेल 6 जून, Vivo X50 Pro SmartPhone  की सेल 12 जून तथा वीवो X50 Pro Plus  SmartPhone  की सेल जुलाई में शुरू होगी।  

48 मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर कैमरा सेटअप के साथ मिड-रेंज Redmi 10X Series हुई लॉन्च

Vivo X50 SmartPhone

Vivo X50 SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:

  • Vivo X50 SmartPhone में 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एएमओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2376 1080 पीक्सेल्स है। Vivo X50 SmartPhone के स्क्रीन के लंबाई और चौड़ाई का अनुपात अर्थात स्क्रीन रैशियो 19.8:9 है। यह डिस्प्ले एचडीआर और एचडीआर 10+ टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगा जिसके तहत फोटो और विडियो वास्तविक डिटेल्स, कलर और ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध होगी। यह डिस्प्ले 90 हेर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
  • Vivo X50 SmartPhone में रियर कैमरा सेटअप का उपयोग किया गया है। Vivo X50 SmartPhone का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है और इसके लिए सोनी के IMX 598 सेंसर का उपयोग किया गया है। यह प्राइमरी कैमरा 4-एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन को सपोर्ट करेगा जिसके द्वारा कैमरा मूवमेंट के कारण ब्लर्र फोटो जैसे समस्याओं को कम किया जा सकता है।
vivo x50
  • Vivo X50 SmartPhone का सेकेण्डरी रियर कैमरा 13 मेगापिक्सेल का है तथा इस कैमरे में पोट्रेट लेंस का उपयोग किया गया है जो की बेहतर लाइटिंग और बैकग्राउंड के साथ पोट्रेट फोटो क्लिक करने में मददगार होगा।  टर्शरी वाइड एंगल रियर कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है। क्वाटर्नरी मैक्रो कैमरा5 मेगापिक्सेल का है। यह कैमरा छोटी वस्तुओं की करीब से बेहतर और डीटेल्ड फोटो क्लिक करने में मददगार होगा। यह रियर कैमरा सेटअप विभिन्न कैमरा मोड जैसे सुपर नाइट मोड, पोट्रेट मोड 2.0, स्टारी स्काई मोड, विडियो ट्रैकिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 4k एचडी विडियो, 1080p, 720p विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इस स्मार्टफोन का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है जो की विभिन्न कैमरा मोड को सपोर्ट करेगा।
  • Vivo X50 SmartPhone 2.4 गीगाहेर्ट्ज की सीपीयू फ्रिक्वेन्सी के साथ क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर तथा फ़नटच ओएस 10.5 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। Vivo X50 SmartPhone में बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 620 जीपीयू भी दिया गया है। Vivo X50 SmartPhone में LPDDR4x रैम और UFS 2.1 मेमोरी टेक्नोलोजी का उपयोग किया गया है।

मिड-रेंज और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Huawei Enjoy Z 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Vivo X50 SmartPhon बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:

  • Vivo X50 SmartPhone में 4200 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी स्मार्टफोन के सामान्य उपयोग पर करीब एक और आधे दिन तक कार्य कर सकेगी।
  • Vivo X50 SmartPhone 5जी, 4जी, 3जी और 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन में डेडीकेटेड सिम कार्ड स्लॉट ( दो सिम अथवा एक सिम और एसडी कार्ड) दिया गया। 
Vivo X50 smartphone
  • Vivo X50 SmartPhone में ब्लुटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम औडियो जैक, इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर, जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फ़ाई, एनएफसी कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए है।
  • Vivo X50 SmartPhone 8 जीबी+128 जीबी के साथ 37,100 रुपये और 8 जीबी + 256 जीबी के साथ 41,300 रुपये में आएगा।

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Motorola Edge+ 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Vivo X50 Pro SmartPhone

Vivo X50 Pro SmartPhone डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:

  • Vivo X50 Pro SmartPhone में भी 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमएओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है तथा इस स्मार्टफोन के अन्य डिस्प्ले फीचर्स वीवो X50 के स्मार्टफोन के समान है।
  • Vivo X50 Pro SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है परंतु प्राइमरी कैमर में गिम्बल (Gimbal)  सिस्टम का उपयोग किया गया है। गिम्बल एक तरह का सपोर्ट सिस्टम जो की कैमरा को एक धुरी पर रखते हुए चारों दिशाओं में घुमाने के लिए सहायक होता है। इसके द्वारा अधिकतम क्षेत्र का आवरण किया जा सकता और बिना फोन को हिलाये डीटेल्ड फोटो क्लिक और विडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। Vivo X50 Pro SmartPhone का प्राइमरी रियर कैमरा  48 मेगापिक्सेल (IMX 598 सेन्सर), सेकेण्डरी पोट्रेट कैमरा भी 13 मेगापिक्सेल का है। टर्शरी सुपरज़ूम के साथ 8 मेगापिक्सेल और क्वाटर्नरी वाइड एंगल मैक्रो कैमरा 120 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 8 मेगापिक्सेल का है।  यह रियर कैमरा सेटअप भी ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन और एलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबिलाइजेसन सपोर्ट करेगा। इस कैमरा के अन्य शूटिंग मोड वीवो X50 के समान है। Vivo X50 Pro SmartPhone का भी फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सेल का है।
Vivo X50 pro smartphone
  • Vivo X50 Pro SmartPhone भी क्वालकाम स्नेपड्रैगन 765G प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा तथा इस स्मार्टफोन में एड्रेनो 620 जीपीयू दिया गया है। इस स्मार्टफोन के अन्य प्रोसेसर संबन्धित फीचर्स वीवो X50 के समान है।  

चार रियर कैमरे के साथ Realme X50 Pro Player Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Vivo X50 Pro SmartPhon बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:

  • Vivo X50 Pro SmartPhone में 4315 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 33 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह बैटरी स्मार्टफोन के सामान्य उपयोग पर करीबन दो दिन तक कार्य कर सकेगी।
Vivo X50 pro
  • Vivo X50 Pro SmartPhone भी 5जी, 4जी, 3जी और 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन के अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स वीवो X50 स्मार्टफोन के समान है। Vivo X50 Pro SmartPhone 8 जीबी+128 जीबी के साथ 45,600 रुपये और 8 जीबी + 256 जीबी के साथ 49,800 रुपये में आएगा।

Vivo X50 Pro Plus SmartPhone

Vivo X50 Pro Plus SmartPhon डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर:

  • Vivo X50 Pro Plus SmartPhone में भी 6.56 इंच की फुल एचडी प्लस एमएओएलईडी डिस्प्ले दी गयी है तथा इस स्मार्टफोन के अन्य डिस्प्ले फीचर्स वीवो X50 के स्मार्टफोन के समान है परंतु डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हेर्ट्ज है।
Vivo X50 pro plus
  • Vivo X50 Pro Plus SmartPhone में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सेल का है (Samsung ISOCELL GN1 सेन्सर) , यह कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन फीचर और कम रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी को सपोर्ट करेगा। Vivo X50 Pro Plus SmartPhone का सेकेण्डरी पेरीस्कोप कैमरा 8 मेगापिक्सेल, टर्शरी पोट्रेट कैमरा 13 मेगापिक्सेल तथा क्वाटर्नरी अल्ट्रावाइड कैमरा 8 मेगापिक्सेल का है। Vivo X50 Pro Plus SmartPhone का फ्रंट कैमरा भी 32 मेगापिक्सेल का है। Vivo X50 Pro Plus SmartPhone क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और फ़नटच ओएस 10.5 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा।  

40 मेगापिक्सेल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ Honor X10 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Vivo X50 Pro Plus SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत:

  • Vivo X50 Pro Plus SmartPhone में 4315 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 44 वाट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। Vivo X50 Pro Plus SmartPhone के कनेक्टिविटी फीचर्स दोनों स्मार्टफोन के समान हैं तथा यह भी 4जी/3जी/ 2जी और 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।
  • Vivo X50 Pro Plus SmartPhone 8 जीबी+128 जीबी के साथ 53,000 रुपये, 8 जीबी + 256 जीबी के साथ 58,300 रुपये और 12 जीबी + 256 जीबी के साथ 63,300 रुपये में आएगा।
Vivo X50 pro plus smartphone
Latest Tech News