Home 5जी 5000 एमएएच की बैटरी के साथ Motorola Edge+ 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

5000 एमएएच की बैटरी के साथ Motorola Edge+ 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

by Upasana Verma
Motorola Edge+ 5G SmartPhone

मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Motorola ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ भारत में Motorola Edge+ 5G SmartPhone लॉन्च कर दिया है। Motorola Edge+ 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो की स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। Motorola Edge+ 5G SmartPhone सिंगल स्टोरेज में उपलब्ध होगा। Motorola Edge+ 5G SmartPhone की सेल 26 मई से ई-कॉमर्स वैबसाइट फिल्प्कार्ट और ऑफलाइन स्टोर पर शुरू होगी। 5G SmartPhone प्री-ऑर्डर के लिए ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध है तथा इस स्मार्टफोन की सेल के साथ विभिन्न ओफ़र्स भी दिये जाएंगे। 

मीडिया टेक प्रोसेसर के साथ iQoo Z1 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Motorola Edge+ 5G SmartPhone डिस्प्ले , प्रोसेसर:

Motorola Edge+ 5G SmartPhone में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी एंडलेस एड्ज डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2340 1080 पीक्सेल्स है। Motorola Edge+ 5G SmartPhone के एड्ज (दोनों किनारे) 90 डिग्री कर्व्ड हैं तथा इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले आस्पेक्ट रैशियो 19.5:9 है। Motorola Edge+ 5G SmartPhone का रिफ्रेश रेट 90 हेर्ट्ज है तथा यह डिस्प्ले HDR 10+ को भी सपोर्ट करेगा। Motorola Edge+ 5G SmartPhone में गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्सन दिया गया है तथा Edge+ 5G SmartPhone वॉटर रेपेलेंट भी होगा।

5G SmartPhone2.84 गीगाहेर्ट्ज प्राइमरी क्लॉक स्पीड के साथ ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेप ड्रैगन 865 प्रोसेसर और एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा तथा Motorola Edge+ 5G SmartPhone को एंड्रोइड 12 तक अपग्रेड किया जा सकता है। बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए 5G SmartPhone में एड्रेनो 650 जीपीयू भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में DDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज को उपयोग किया गया है।  बेहतर औडियो क्वालिटी के लिए Motorola Edge+ 5G SmartPhone में डुअल स्टीरियो Wave स्पीकर्स दिये गए हैं।

पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ POCO F2 Pro 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Motorola Edge+ 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

Motorola Edge+ 5G SmartPhone में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन के साथ 108 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 117 डिग्री फील्ड व्यू के साथ 16 मेगापिक्सेल तथा टर्शरी टेलीफोटो कैमरा 3x हाई-रेसोल्यूशन ऑप्टिकल ज़ूम और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेसन के साथ 8 मेगापिक्सेल का है।  Motorola Edge+ 5G SmartPhone का प्राइमरी रियर कैमरा, क्वाड पिक्सेल टेक्नोलोजी को भी सपोर्ट करेगा।

motorola

Motorola Edge+ 5G SmartPhone का रियर कैमरा सेटअप 10x तक डिजिटल ज़ूम, शॉट ओप्टीमाइजेसन, एचडीआर, पोट्रेट मोड, मैक्रो स्पॉट कलर मोड, हाई-रेसोल्यूशन ज़ूम, फोटो टाइमर, मैन्युअल मोड, पनोरमा मोड, लाइव फिल्टर मोड, नाइट विजन मोड, विडियो स्टेबिलाइजेसन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। इस रियर कैमरा सेटअप द्वारा 6K अल्ट्राएचडी (30 fps), फुल एचडी (60/30 fps), एचडी (30 fps), स्लो-मोसन फुल एचडी (120 fps) रिकॉर्डिंग की जा सकती है।    Motorola Edge+ 5G SmartPhone का फ्रंट कैमरा क्वाड पिक्सेल टेक्नोलोजी के साथ 25 मेगापिक्सेल का है। यह फ्रंट कैमरा स्क्रीन फ्लैश, एचडीआर, फोटो टाइमर, ऑटो स्माइल कैप्चर, नाईट विजन, ग्रुप सेल्फ़ी, फेस ब्युटि, पोट्रेट मोड, टाइमलेप्स विडियो, हाइपरलेप्स विडियो जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा तथा इस फ्रंट कैमरे द्वारा फुल एचडी (30 fps), एचडी (30 fps ), स्लो-मोसन फुल एचडी (120 fps) रिकॉर्डिंग की जा सकती है।   

लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स के साथ Mi 10 Youth Edition 5G SmartPhone हुआ लॉन्च

Motorola Edge+ 5G SmartPhone बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत: 

Motorola Edge+ 5G SmartPhone में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 18 वाट की टर्बो पावर या 15 वाट की वाइरलेस चार्जिंग या 5 वाट की वाइरलेस पावर शेयरिंग को सपोर्ट करेगी। Motorola Edge+ 5G SmartPhone में कनेक्टिविटी के लिए ब्लुटूथ 5.1, 3.5 एमएम औडियो जैक, जीपीएस, ए-जीपीएस, एनएफसी, वाई-फाई 6 जैसे फीचर्स दिये गए हैं। यह स्मार्टफोन 5जी, 4 जी, 3जी, 2जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा।

 इसके अलावा Edge+ 5G SmartPhone में फिंगरप्रिंट सेन्सर, सेन्सर हब, बेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रोक्षिमिटी सेन्सर भी दिये गए हैं। Motorola Edge+ 5G SmartPhone 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ $999 या 75,300 रुपये तथा थंडर ग्रे और स्मोकी संगरिया कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।     

Latest Tech News