Home 5जी सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलोजी और 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ iQOO 3 स्मार्टफोन हुआ लांन्च

सुपर फ्लैश चार्ज टेक्नोलोजी और 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ iQOO 3 स्मार्टफोन हुआ लांन्च

by Upasana Verma
iQOO 3 SmartPhone

चाइनीज SmartPhone ( स्मार्टफोन ) Vivo ( वीवो ) की सब-ब्रांड कंपनी iQOO ने अपना नया 5G SmartPhone iQOO 3 ( 5जी स्मार्टफोन iQOO 3 ) भारत में 25 फरवरी को लांन्च कर दिया है। iQOO 3 SmartPhone ( iQOO 3 स्मार्टफोन ) कंपनी iQOO का यह पहला स्मार्टफोन है जो की भारत में लांन्च हुआ है तथा यह कंपनी भारत में वीवो की सब-ब्रांड कंपनी के रूप में नहीं बल्कि स्वतंत्र कंपनी की तरह कार्य करेगी। इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है तथा यह फोन स्नेपड्रैगन प्रोसेसर पर कार्य करेगा। इस iQOO 3 SmartPhone ( iQOO 3 स्मार्टफोन ) में गेमिंग के लिए काफी अच्छे फीचर्स दिये गए हैं तथा यह iQOO3 SmartPhone ( iQOO 3 स्मार्टफोन ) तीन वेरियंट्स में उपलब्ध होगा। इस iQOO 3 SmartPhone ( iQOO 3 स्मार्टफोन)की सेल ई-कॉमर्स वैबसाइट फिल्प्कार्ट पर 4 मार्च से शुरू होगी तथा इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन खरीददारी पर कई बेहतरीन ओफर्स भी दिये जाएंगे।  

स्नेपड्रैगन प्रोसेसर और 5 जी नेटवर्क से साथ वीवो Z6 स्मार्टफोन हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

iQOO 3 SmartPhone ( iQOO 3 स्मार्टफोन ) डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर –

iQOO 3 SmartPhone ( iQOO 3 स्मार्टफोन ) में 6.44 इंच की सुपर एएमएलओईडी डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 2400 1080 पीक्सेल्स है। इस स्मार्टफोन में बहुत ही पतले बेज़ेल्स दिये गए हैं तथा इस स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रैशियो 91.40% है। इस स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास 6 का प्रोटेक्सन भी दिया गया है तथा इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 180 हेर्ट्ज के टच रेस्पोंस को सपोर्ट करेगा। इस iQOO 3 SmartPhone( iQOO 3 स्मार्टफोन ) में एआई क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.79 अपर्चर साइज़ के साथ 48 मेगापिक्सेल, सेकेण्डरी टेलीफोटो कैमरा f/2.46 अपर्चर साइज़ और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ 13 मेगापिक्सेल, टर्शरी अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा f/2.2 अपर्चर साइज़ के साथ 13 मेगापिक्सेल और क्वाटरनरी कैमरा f/2.2 अपर्चर साइज़ और बोकह मोड के साथ 2 मेगापिक्सेल का है। इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सेल प्राइमरी रियर कैमरा के लिए सोनी के IMX582 सेन्सर का उपयोग किया है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप सुपर नाइट मोड, सुपर एंटी-शेक मोड, पोट्रेट बोकह, पोट्रेट लाइट ईफ़ेक्ट्स, स्लो-मोसन,एचडीआर जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा।

iQOO 3 SmartPhone

इस SmartPhone ( स्मार्टफोन ) का फ्रंट या सेलफ़ी कैमरा f/2.45 अपर्चर साइज़ के साथ 16 मेगापिक्सेल का है और फ्रंट कैमरा के लिए सैमसंग के सेन्सर का उपयोग किया गया है। इस iQOO 3 SmartPhone ( iQOO 3 स्मार्टफोन ) का सेलफ़ी कैमरा सुपर नाइट सेलफ़ी मोड, पोट्रेट लाइट ईफ़ेक्ट्स, पोज मास्टर, एआई मेकअप, एआई एचडीआर जेंडर डीटेक्सन जैसे फीचर्स को सपोर्ट करेगा। यह स्मार्टफोन 2.8 गीगाहेर्ट्ज की प्राइमरी क्लॉक फ्रिक्वेन्सी के साथ ओक्टाकोर क्वालकाम स्नेपड्रैगन 865 प्रोसेसर और iQOO युयाई 1.0 बेस्ड एंड्रोइड 10 पर कार्य करेगा। यह स्मार्टफोन गेमिंग के लिए काफी बेहतर फोन का है तथा इसके साथ-साथ गेमिंग परफॉर्मेंस को ध्यान रखते हुए इस स्मार्टफोन में मोंस्टर टच बटन दिये गए हैं जो की टू प्रैशर सेनसिटिव बटन हैं। यह  मोंस्टर टच बटन गेमिंग के दौरान मल्टी-फिंगर ऑपरेशन फीचर को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा गेमिंग के लिए अल्ट्रा गेम मोड भी दिया गया है।  

5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ सैमसंग S20 सीरीज हुई लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

iQOO 3 SmartPhone ( iQOO 3 स्मार्टफोन ) बैटरी, कनेक्टिविटी फीचर्स और कीमत –

iQOO 3 स्मार्टफोन में 4400 एमएएच की बैटरी दी गयी है जो की 55 वाट की सुपर फ्लैशचार्ज टेक्नोलोजी को सपोर्ट करेगी। कंपनी का यह दावा है की इस टेक्नोलोजी के माध्यम से फोन को 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। फोन की हीटिंग समस्या के लिए इस स्मार्टफोन में कार्बन फाइबर वेपर कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3.5 एमएम औडियो जैक, ब्लुटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, वाई-फाई, 4जी और 5जी नेटवर्क सपोर्ट जैसे फीचर्स दिये गए हैं।

iQOO 3 SmartPhone

इसके अलावा इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेन्सर, एंबिएंट लाइट सेन्सर, प्रोक्षिमिटी सेन्सर, ई-कोंपस सेन्सर और गायरोस्कोप सेन्सर भी दिये गए हैं। इस स्मार्टफोन में LPDDR5 वेरियंट की रैम और यूएफएस 3.1 वेरियंट की इंटरनल स्टोरेज का उपयोग किया गया है। यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 36,900 रुपये,  8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 39,900 रुपये और 12 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 44990 रुपये में उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट, क्वान्टम सिल्वर, टोरनाडो ब्लैक और वोलकनों ऑरेंज में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News