Home टुडेस टेक Gmail Account को पर्सनलाइज करने के लिए इसे ऐड करें

Gmail Account को पर्सनलाइज करने के लिए इसे ऐड करें

by Darshana Bhawsar
Gmail Account Personalized

जीमेल के बारे में तो सबने ही सुना होगा क्योंकि इसका उपयोग आपके फ़ोन से लेकर कंपनी के काम तक हर जगह है। अगर आपको मोबाइल में प्लेस्टोर से भी कुछ डाउनलोड करना है तो आपका जीमेल अकाउंट होना जरुरी है। साथ ही अगर आप किसी कंपनी में काम करते हैं तो जीमेल के बिना आपका काम नहीं चल सकता।

Read More: किसी भी स्मार्टफोन में स्क्रीनशॉट्स लेने के सभी तरीके

आज के इस आधुनिक व विकास दौर में पोस्टकार्ड की जगह ई-मेल ने ले ली है। और आज के मॉडर्न समय में बहुत से लोग अपनी सहूलियत के अनुसार ई-मेल आईडी में अपना सिग्नेचर ऐड करते हैं। गूगल विश्व की बहुत बड़ी कंपनी है जिसने अपनी ईमेल सर्विस जीमेल के लिए एक मल्टीपल सिग्नेचर फीचर कुछ समय पहले ही रोलआउट किया है। जीमेल में अब उपयोगकर्ता अलग-अलग तरह के मेल के लिए अलग-अलग सिग्नेचर सेट कर सकते हैं। हम जब भी कोई मेल किसी को भेजते तो हर मेल में बार-बार सिग्नेचर लिखना होता है ऐसे में सोचिये अगर यह सिग्नेचर आपको बार बार लिखना ही न पड़े तो कैसा रहेगा? अगर आप सेटिंग में जाकर एक बार सेटअप कर लेंगे तो आपको ये काम बार-बार नही करना होगा। तो चलिए जानते है कि कैसे इस सेटिंग को जी-मेल में उपयोग किया जाता है। इसके लिए आपको फॉलो करना होंगे नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स ।

Read More: इन स्टेप के माध्यम से JPG फाइल को बदले PDF फ़ाइल में

Gmail Account को पर्सनलाइज करने के लिए इसे ऐड करें:

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन या पीसी में किसी भी ब्राउजर पर Gmail खोलें।
  • इसके बाद सेटिंग्स के ड्रॉपडाउन मेन्यू को खोलने के लिए ऊपर की तरफ दिए गए दाएँ कोने में मौजूद गियर आइकन पर क्लिक करें।
  • सेटिंग्स खोलने के बाद जनरल टैब पर क्लिक करें। स्क्रॉल डाउन करने पर सिग्नेचर का ऑप्शन आएगा।
  • वहाँ नो-सिग्नेचर के नीचे दिख रहे बॉक्स में जाएँ। अब आप सिग्नेचर बॉक्स में जो भी जानकारी डालना चाहते हैं उसे लिख दें। आप चाहे तो कोई इमेज या लोगो भी अपनी इच्छा अनुसार इस बॉक्स में ऐड कर सकते हैं।
  • सिग्नेचर से जुड़ी जानकारी डालने के बाद पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें और सेव चेंजिस के बटन पर क्लिक करें। अब सभी नए और आउटगोइंग मेल पर आपके सिग्नेचर दिखेंगे। आप जब चाहें अपने अकाउंट से सिग्नेचर को एडिट या रिमूव कर सकते हैं।

Read More: बिना Flight Mode के कैसे रोक सकते है आप अपने स्मार्टफोन की इनकमिंग कॉल

देखा आपने यह कितना आसान सा तरीका है जिसमें आप अपने Gmail Account को पर्सनलाइज कर सकते हैं। जब आप प्रोफेशनल लेवल पर होते हैं तब आपको इसकी बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है तो इसे कैसे करते हैं ये आपको सीखना चाहिए। जी -मेल को पर्सनलाइज करने के कई फायदे है। गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल को दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। यूजर के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए गूगल टेक कंपनी लगातार अपनी ईमेल सर्विस में नए फीचर जारी करती रहती है। खास बात यह है कि जीमेल का यह सिग्नेचर फीचर इस्तेमाल करना बेहद आसान है। आप जीमेल के सिग्नेचर फीचर को डेस्कटॉप व मोबाइल वर्जन दोनों पर इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आप भी इसे प्रयोग करके देखिये क्योंकि इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना है यह गूगल की फ्री सर्विस है।

Latest Tech News