Home इनफार्मेशन टेक कुछ इस तरह डिजाइन किया गया वन प्लस का नया लोगो

कुछ इस तरह डिजाइन किया गया वन प्लस का नया लोगो

by Nitika Semwal
one plus new logo

लगभग 6 साल पहले शुरू हुई चीनी स्मार्टफोन कंपनी OnePlus ( वन प्लस ) ने 6 साल बाद पहली बार अपने Logo ( लोगो ) में बदलाव किया है OnePlus ( वन प्लस ) के सीईओ ने कहा है कि इसी हफ्ते सारी जगह कंपनी का Logo ( लोगो ) बदल जाएगा चीन में ये कंपनी काफी पॉपुलर हुई और भारत में भी इसके SmartPhone  ( स्मार्टफोन्स ) काफी पॉपुलर हैं या यूं कहे की जैसे जैसे कंपनी भारत में पॉपुलर होती जा रही है वैसे वैसे लोगो की पहली पंसद भी OnePlus ( वन प्लस ) बनता जा रहा है ये कंपनी बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के अंदर आती है जो चीन की है. इसी कंपनी के अंतर्गत दूसरी SmartPhone  ( स्मार्टफोन्स ) कंपनियां जैसे ओपो और वीवो भी आती हैं

जाने कौन से हैं टॉप 5 गेमिंग स्मार्टफोन , जाने फीचर्स और कीमतें

क्या हुए है One Plus वन प्लस के Logo लोगो में बदलाव

Logo Update  ( लोगो अपडेट ) होने के बाद Updated Logo ( अपडेटेड लोगो ) कंपनी की वेबसाइट पर दिखाई दे रहा है । OnePlus ( वन प्लस ) ने अपने सोशल मीडिया चैनल्स पर भी New Logo ( नए लोगो ) को Update ( अपडेट ) कर दिया है. पुराना Logo ( लोगो ) रेड कलर थीम पर था, लेकिन अब ये प्लेन ब्लैक एंड व्हाइट हो चुका है । Logo ( लोगो ) में हुए बदलाव की बात करें तो अब Logo ( लोगो ) का बॉर्डर पहले से पतला है और ONEPLUS ( वन प्लस )  को बोल्ड लेटर में व्हाइट बैकग्राउंड पर ब्लैक से लिखा गया है । या आप इसे डार्क ग्रे  भी कह सकते हैं रेड कलर अभी भी है, लेकिन ये सिर्फ कुछ जगहों के लिए ही है । फिलहला New Logo ( नए लोगो )  के साथ कंपनी ने अपनी चीन और भारत की वेबसाइट को  Update ( अपडेट ) किया है. ग्लोबल वेबसाइट पर अब भी पुराना ही लोगो है ।

नए साल के साथ वनप्लस कोंसेप्ट का पहला स्मार्टफोन हुआ लांन्च

one plus logo

बात करे अगर पुराने Logo ( लोगो ) की तो पहले कंपनी का Logo ( लोगो ) रेड कलर में था अब ये प्लेन ब्लैक एंड व्हाइट हो चुका है । OnePlus ( वन प्लस ) के क्रिएटिव डायरेक्टर की माने तो One Plus ( वन प्लस ) बदल नहीं रहा है बस इसमे कुछ बदलाव हुए है आशा है सभी को OnePlus ( वन प्लस ) का New Logo ( नया लोगो ) पंसद आएगा कंपनी ने कहा है कि हम हमेशा यूजर्स के लिए ही चीजें डिजाइन करते हैं. कंपनी के मुताबिक ये बदलाव वन प्लस के आइकॉनिक एलिमेंट्स को मेनटेन रखता है ।

One Plus ( वन प्लस ) की कुछ और खास बाते

यूजर्स को One Plus SmartPhone ( वन प्लस के स्मार्टफोन ) बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार है । क्योकि कंपनी OnePlus SmartPhone ( वन प्लस के स्मार्टफोन ) में लगभग वह सभी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं जो किए यूजर्स अपने SmartPhone ( स्मार्टफोन ) में चाहता है। खास बात है कि One Plus ( वन प्लस ) ने दुनिया का पहला ऐसा SmartPhone ( स्मार्टफोन )  बनाया है ।

one plus

जिसे Android 10 आउट ऑफ बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च किया गया है। साथ ही One Plus SmartPhone ( वन प्लस के स्मार्टफोन ) यूजर्स की उम्मीदों की पर हमेशा से खरा उतरता है तभी One Plus ( वन प्लस ) लोगो की पहली पंसद है ।

Latest Tech News