Home गैजेट्स जाने क्या ख़ास बात है रैडमीबुक 13 में

जाने क्या ख़ास बात है रैडमीबुक 13 में

by Mukul Sharma
redmibook 13

Redmi Book 13 ( रेडमीबुक 13 ) को थोड़े ही दिन पहले दिसंबर में लांन्च किया गया था और इसकी ख़ास बात ये है की ये लेटेस्ट फीचर से लैस Laptop ( लैपटॉप ) है जिसका डिज़ाइन स्टाइलिश है और लुक भी इसलिए ये Premium Laptop ( प्रीमियम लैपटॉप ) लगता है, इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89% है जिससे इसका लुक और भी उभर कर आता है, ये एक माइक्रोसॉफ्ट 10 होम पर रन होने वाला एक मिड रेंज Loptop ( लैपटॉप)  है और स्टूडेंट्स के लिए इसमें पहले से ही ऑफिस स्टूडेंट एडिशन इन्सटाल्ड है, विंडोज 10 का मतलब है की ज़्यादा पावरफुल पर्फोर्मेंन्स स्मूथ एक्सपीरियंस इसके धांसू फीचर और ख़ास बात जानने के लिए निचे पढ़े। Xiaomi ( क्सिओमी ) जोकि Mobile ( मोबाइल ) और ( टीवी ) में तो अपना नाम काफी पॉपुलर कर ही चुकी है पर इस Laptop ( लैपटॉप ) के लांन्च के बाद ये और भी पॉपुलर हो गयी है क्योंकि इस Laptop ( लैपटॉप ) में सारे फीचर तो हैं ही बल्कि ये अपनी प्राइस रेंज में दूसरी Laptop ( लैपटॉप ) कंपनी को टफ कम्पटीशन दे रहा है जैसे की एचपी, और लेनोवो।

10 जनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Redmi Book 13(  रेडमी बुक 13 ) के ख़ास फीचर

इसके अंदर 13.3 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है  वह भी 4.65 एमएम बेज़ेल के साथ  जोकि आँखों पर बिलकुल भी स्ट्रेस नहीं देती है और इसकी मैक्सिमम ब्राइटनेस निट्स है, और जब हम बात करते है इसके और ख़ास स्पेसिफिकेशन की तो ये जनरेशन इंटेल प्रोसेसर पर काम करता है, इसके अंदर मल्टीपल एसकेयू हैं जिसके साथ कोरआयी फाइव और आयी सेवन कॉन्फ़िगरेशन के है, पर भारत में क्सिओमी ने RedmiBook Laptop ( रेडमीबुक लैपटॉप ) सर कोर आयी फाइव कॉन्फ़िगरेशन में ही लंच करे हैं, इसके प्रोसेसर में कस्टम एडवांस्ड कूलिंग सिस्टम भी है और ड्युअल हीट पाइप के साथ कस्टम फैन डेसिंग भी। इसके बाकी के ख़ास फीचर के बारे में बात करें तो इसके अंदर पॉवेरदुल 8 जीबी की रैम है और इम्प्रेससिव 512 जीबी की एसएसडी लगायी गयी है जिससे ये हैंग या स्लो नहीं होता है, इतना ही नहीं इसके अंदर मिड रेंज वाला Nvidia GeForce MX250 कार्ड लगाया गया है वह भी दो जीबी की ग्राफ़िक मेमोरी के साथ और इस दो जीबी की ग्राफ़िक मेमोरी से हैवी गेम्स भी आसान से प्ले होते हैं,

redmibook 13

ये एक लाइटवेट Laptop ( लैपटॉप ) है जिसका वजन ज़्यादा नहीं है क्योंकि इसक वजन सिर्फ 1.25 किलोग्राम है, इसके अंदर वीडियो और फोटो एडिटिंग भी शानदार होती है, इसमें हरमन ब्रांड के स्पीकर्स इन्सटाल्ड हैं वह भी डीटीएस ऑडियो टेक्नोलॉजी इ साथ, कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, ड्युअल बंद वाई फाइ जोकि 2.4GHz and 5GHz dual-band सपोर्ट करता है और 802.11ac नेटवर्क प्रोटोकॉल को भी सपोर्ट करता है और 802.11b/g/n, 433Mbps max के साथ कम्पैटिबल है, इसके अंदर में दो यूएसबी 3.1 पोर्ट्स,Gen1 पोर्ट्स हैं और एक एसडीएमई पोर्ट के साथ 3.55 एमएम का ऑडियो जैक है और इतना ही नहीं पांच जीबी पर सेकंड का ट्रांसमिशन रेट।

गूगल ने जारी किया एंड्राइड इलेवन का पहला प्रीव्यू

कनेक्शंस मिलते हैं, आप चाहें तो वायरलेस फोटो, वीडियो, म्यूजिक दूसरी मीडिया फाइल्स आसानी से कम्पैटिबल डिवाइस में ट्रंसफर कर सकते हैं जैसे की मोबाइल, एमपीथ्री प्लेयर या दूसरी वायरलेस एक्सेसरी इसके अंदर Intel Core i5-10210U or i7-10510U Quad Core प्रोसेसर है, स्क्रीन रेसोलुशन 1920×1080 है, HDMI आउटपुट।

redmi 13

बैटरी की बात करें तो इसमें पावरफुल और इम्प्रेससिव 40 वाट की बैटरी इन्सटाल्ड है 1C फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट फीचर के साथजोकि 11 घंटे तक आराम से वीडियो प्लेबैक कर सकती है और 8.5 घंटे तक वेब ब्राउज़िंग करवा सकती है जोकि एक अच्छी बात है, इसकी बैटरी की फ़ास्ट चार्जिंग की ख़ास बात ये है की 35 मिनट में 50 परसेंट बैटरी चार्ज कर देती है। कोर आयी फाइव कॉन्फ़िगरेशन वाला रेडमी बुक का प्राइस लगभग 4600 रूपए है जोकि एक मिड रेंज वाला प्राइस है और इस कटगगोरी में दूसरे लैपटॉप में ये फीचर्स मुश्किल से ही देखने को मिलते हैंइसके अंदर आपको निचे दिए गए फीचर भी मिलते है।

इनबिल्ट माइक्रोफ़ोन ( 2 ) साउंड टेक्नोलॉजी:  डीटीएस ( 3 ) वेबकेम ( 4 ) स्पीकर: ड्युअल ( 5 ) वीडियो रिकॉर्डिंग: 720p एचडी ( 6) क्लॉक स्पीड: 1.6GHz ( 7) रैम टाइप: डीडीआर फोर ( 8) मेमोरी लेआउट: 1×8  जिगाबाइट ( 9) मेमोरी स्लॉट: 1 ( 10 ) रैम स्पीड: 2133 Mhz ( 11) डिस्प्ले टाइप: एलईडी ( 12) पिक्सेल डेंसिटी: 166 पीपीआई ( 13) पॉइंटिंग डिवाइस: टचपैड, मल्टी टच जेस्चर सपोर्ट ( 14) कीबोर्ड स्टैण्डर्ड :नोटबुक कीबोर्ड ( 15) डाइमेंशन्स: 323 x 228 x 17.9 mm ( 16) ऑपरेटिंग सिस्टम टाइप: 64-bit

Latest Tech News