Home गैजेट्स 10 जनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

10 जनेरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

by Upasana Verma
LENOVO XIAOXIN AIR 14 2020

चाइनीज मल्टीनेशनल टेक्नोलोजी कंपनी लेनेवो ने लेटैस्ट प्रोसेसर और फीचर्स के साथ LENOVO XIAOXIN AIR 14 2020 LAPTOP ( लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप ) चीन में लांन्च कर दिया है। यह लैपटॉप लेनेवो की ई-शॉप पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। यह लैपटॉप लेटेस्ट ग्राफिक्स कार्ड और 10 जनरेसन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ उपलब्ध होगा। यह लैपटॉप बहुत ही पतला तथा हल्का है, इसका वजन 1.39 किलोग्राम है और 16.9 एमएम पतला है। इस लैपटॉप की सेल 27 फरवरी से चीन में शुरू होगी।

AMD प्रोसेसर पॉप-अप वेबकैम के साथ ऑनर मैजिकबुक 14/15 तथा मैजिक वॉच 2 ग्लोबली लांन्च

LENOVO XIAOXIN AIR 14 2020 डिस्प्ले, प्रोसेसर और अन्य हार्डवेयर फीचर  

LENOVO XIAOXIN AIR 14 2020 लैपटॉपमें 14 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है जिसका रेसोल्यूशन 1920 × 1080 पीक्सेल्स है। इसके साथ-साथ इस लैपटॉप का डिस्प्ले 100 प्रतिशत sRGB कलर फीचर और डीसी डिमिंग के साथ उपलब्ध होगा। इस लैपटाप में 720 पीक्सेल्स का एचडी कैमरा भी दिया गया है। इस लैपटॉप के कीबोर्ड में बैकलिट फीचर्स भी दिया गया है। यह लैपटॉप दो प्रोसेसर वेरियंट के साथ उपलब्ध होगा। इस लैपटाप का पहला वेरियंट अधिकतम क्लॉक फ्रिक्वेन्सी 3.90 गीगाहेर्ट्ज और सीपीयू फ्रिक्वेन्सी 1.30 गीगा हेर्ट्ज के साथ 10 जनरेसन इंटेल कोर i7-1065G7 (इंटेल आइस लेक) प्रोसेसर पर कार्य करेगा।

LENOVO XIAOXIN AIR

इस लैपटॉप का दूसरा वेरियंट अधिकतम क्लॉक फ्रिक्वेन्सी 3.60 गीगा हेर्ट्ज और सीपीयू क्लॉक फ्रिक्वेन्सी 1 गीगा हेर्ट्ज के साथ इंटेल कोर i5-1035G1(इंटेल आइस लेक) प्रोसेसर पर कार्य करेगा। ये दोनों ही प्रोसेसर क्वाड कोर प्रोसेसर होंगे। लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप के दोनों ही वेरियंट में 2 जीबी मेमोरी के साथ NVIDIA GEFORCE MX350 ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग किया गया है जिससे दोनों वेरियंट्स की गेमिंग परफॉर्मेंस और इमेज प्रोसेसिंग पहले से काफी बेहतर होगी। इस लैपटॉप के दोनों वेरियंट में 16 जीबी की DDR4 रैम दी गयी है जो की 512 जीबी की हार्ड ड्राइव क्षमता के साथ उपलब्ध होगी। इस लैपटॉप में 56.5 वाट आवर की बैटरी दी गयी है जो की 12 घंटे का बैकअप देगी।  

i7 प्रोसेसर और 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ डेल लेटीट्यूड 9510 लैपटाप हुआ लांन्च

लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 कनेक्टिविटी , सॉफ्टवेर फीचर्स तथा कीमत –

लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप के दोनों वेरियंट में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी, दो यूएसबी 3.2 जनरेसन 1 पोर्ट्स, एचडीएमआई पोर्ट, हैडफोन और माइक्रोफोन 2-इन-1 इंटरफेस पोर्ट, एस-कार्ड स्लॉट, ब्लुटूथ और कीबोर्ड पर फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है।  यह लैपटॉप विंडोज 10 होम (चाइनीज) ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करेगा तथा इसमे जेनुविन ऑफिस होम और स्टूडेंट एडिशन प्री-इंस्टाल्ड सॉफ्टवेर भी दिया गया है।

LENOVO XIAOXIN

इसके अलावा इस लैपटाप में डॉल्बी आटोम्स औडियो सिस्टम का भी सपोर्ट दिया गया है। इस लैपटाप में Fn+Q की के माध्यम से विभिन्न फंकशन मोड को एक्टिवेट किया जा सकता है जैसे एनर्जी सेविंग मोड, इंटेलिजेंट मोड और बीस्ट मोड।   लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटाप i-7 प्रोसेसर के साथ 5899 युआन या 60,000 रुपये तथा लेनेवो क्षियाओक्षिन एयर 14 2020 लैपटॉप i-5 प्रोसेसर के साथ 5099 युआन या 52,000 रुपये में उपलब्ध होगा।

Latest Tech News