Home एक्सेसरीज परफॉरमेंस के साथ प्राइस रेंज में भी सबसे बेस्ट है ये टॉप 10 हेडफोन्स

परफॉरमेंस के साथ प्राइस रेंज में भी सबसे बेस्ट है ये टॉप 10 हेडफोन्स

by Mukul Sharma
headphone brands

हर HeadPhone ( हैडफ़ोन ) के अपनी एक खासियत होती हैं पर इस टाइम इंडिया में Top 10 HeadPhone ( टॉप 10 हेडफोन्स ) के बारे अगर आप जानना चाहते है फिर आप हाई डेफिनिशन और स्टाइलिश  लुक वाला वायरलेस या फिर वायर्ड HeadPhones  ( हैडफ़ोन ) सर्च कर रहे हैं तो हम आपको यहां बताएंगे ऐसे टॉप 10 हेडफोन्स  के बारे में जो मार्किट में धमाल मचा रहे हैं और साथ ही  सारे अच्छे ब्रांड्स भी हैं, नीचे चुने गए Top 10 HeadPhone ( हेडफोन्स टॉप 10 ) में इसलिए चुने गए हैं क्योंकि इनकी परफॉरमेंस इनकी प्राइस रेंज में सबसे बेस्ट है, तो चलिए हम आपको बताते हैं ऐसे 10 HeadPhone ( 10 हेडफोन्स ) के बारे में

लंबी बैटरी के साथ ऑनर मैजिक ईयरबड्स हुए लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

  1. ओप्पो डिजिटल पीएम 3
  2. बेयरडीनॉमिक्स अमीरों वायरलेस हैडफ़ोन
  3. बोस क्वाइट कम्फर्ट 35 II
  4. सोनी WH-1000MX3
  5. जाब्रा इलीट 85h
  6. सेन्हेइसेर मोमेंटम वायरलेस
  7. ऑडियो टेक्निका एटीएएच एम50 एक्स
  8. ऐकेजी N60NC वायरलेस
  9. स्कलकैंडी क्रशर एनसी
  10. ऑडियो टेक्निका एटीएएच एसआर5बीटी

1. OPPO Digital PM3 ( ओप्पो डिजिटल पीएम 3 )

OPPO Digital PM3 ( ओप्पो डिजिटल पीएम ) एक स्टाइलिश और ज़बरदस्त लुक वाला HeadPhone ( हैडफ़ोन ) जो नंबर वन पोजीशन पर है क्योंकि इसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही अच्छी है, यही नहीं जब आप इसमें म्यूजिक सुनेंगे तो ये बिलकुल नेचुरल लगेगा और इसका डायनामिक साउंड तो धांसू है क्योंकि इसमें आपको रिचनेस और डेप्थ दोनों मिलेंगे।

OPPO Digital PM3 ( ओप्पो डिजिटल पीएम 3 ) के ख़ास फीचर्स

ये एक वेल इंजीनियर्ड HeadPhone ( हैडफ़ोन ) है जिसे साउंड लीकेज नहीं होती है और सराउंड साउंड का एक्सपीरियंस देता है इसमें अल्ट्रा थीं सेवन लेयर डायाफ्राम जिससे बैलेंस्ड और नेचुरल साउंड बनती है, इसका बेस और ट्रेबल भी शानदार है, आप इसमें कितनी भी देर तक म्यूजिक सुन सकते हैं क्योंकि इसमें नेचुरल लेट्क्स से बना हुआ ईयर कुशन है जिससे कानो को आराम मिलता है। इसके अंदर एक और ख़ास बात ये है की इसमें आपको हाई सेंसिटिविटी के साथ कन्सिस्टेन्सी भी मिलती है। इसका वजन बहुत ही हल्का है और इजी टू कैर्री है क्योंकि ये सिर्फ 1.68 किलोग्राम का है और इसकी डाइमेंशन्स 27.8 x 25.4 x 13 सेन्टीमीटर्स हैं और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 54000 रूपए है। आप इस बढ़िया ( हैडफ़ोन ) को आंख बंद करके खरीद सकते हैं क्योंकि इस वक़्त इस प्राइस रेंज में इसका कोई मुकाबला नहीं है, ये एक स्टन्निंग हैडफ़ोन है जोकि म्यूजिक लवर्स को पहली बार में ही पसंद आ जायेगा, ये एक प्रीमियम हैडफ़ोन है जिसका ओपन बैक डिज़ाइन घर पर इस्तेमाल के लिए इसे सबसे अच्छा ऑप्शन बना देता है और यहीं नहीं ये कानों के लिए एक डिलाइट है।

oppo headphone

इसके अंदर मैग्नेटिक प्लानर ड्राइवर्स हैं जोकि एक्सकैलैंट साउंड क्रिएट करते हैं, इसका क्लोज्ड बैक्ड डिज़ाइन नॉइज़ कैंसलेशन के साथ कम्पलीट प्राइवेसी देता है, इसका लाइटवेट और कम्फर्टेबल फिट और एलिगेंट डिज़ाइन इसे सुपर्ब हैडफ़ोन बनता है।इसके और ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पाइरल कॉइल्स इस्तेमाल करि गयी हैं और फ्लैट एल्युमीनियम कंडक्टर्स दोनों साइड लगाए गए हैं जिससे परफेक्ट मैग्नेटिक फेल्ड क्रिएट होता है जिससे बेहतर डम्पिंग और इवन ड्राइव फाॅर्स क्रिएट होती है, इसमें एफईएम ऑप्टीमाइज़्ड मैगनेट सिस्टम भी है।इसका रुग्गड़ डिज़ाइन और स्ट्रांग मेटल बॉडी के साथ अच्छी क्वालिटी का पैडिंग मटेरियल एक्सेप्शनल परफॉरमेंस देता है, एक और खास बात ये है की ये मोबाइल यूज़ के लिए ख़ास तरह से डिज़ाइन किया है क्योंकि इसकी सेंसिटिविटी 102 डीबी है जो मोबाइल से भी बढ़िया म्यूजिक एक्सपीरियंस देती है।

एकॉस्टिक प्रिंसिपल – क्लोज्ड बैक

2. नॉमिनल इम्पीडेन्स- 26 Ohm

3. सेंसिटिविटी- 102 dB in 1 mW

4. क्लैंपिंग प्रेशर-5 N 5. केबल्स- 3.5 एमएम 3 मीटर डीटैचएबल केबल (6.35 एमएम अडाप्टर), 3.5 एमएम 1.2 मीटर डीटैचएबल केबल

5. केबल कनेक्टर्स आउटपुट-3.5 एमएम स्टीरियो जैक

6. केबल कनेक्टर्स आउटपुट-6.5 एमएम, 3.5 एमएम स्टीरियो जैक

2. Beyerdynamics wireless headphones ( बेयरडीनॉमिक्स वायरलेस हैडफ़ोन )

ये एक जर्मन मेड हाई एन्ड हैडफ़ोन है जिसमे ऑप्टिमम साउंड क्वालिटी मिलती है, इसमें लेटेस्ट टेस्ला टेक्नोलॉजी यूज़ करी गई है और यही नहीं आप इसमें ब्लूटूथ से कनेक्ट करके भी हाई क्वालिटी का साउंड पा सकते हैं, ये एकॉस्टिक म्यूजिक को एडाप्ट करके परफेक्ट साउंड डिलीवर करता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने मोबाइल कनेक्ट किया है या फिट कोई और डिवाइस ये ऑटोमेटिकली साउंड एनहान्स कर देता है।

Beyerdynamics wireless headphones ( बेयरडीनॉमिक्स स्पेशल फीचर्स )

एमआयीवाई में आप अपना पर्सनल प्रोफाइल बना सकते है जिसमे टचपैड की सेंसिविटी को एडजस्ट कर सकते हैं और तो और साउंड प्रोफाइल भी बना सकते हैं जिससे अप्किदैल्य ट्रैक लिसनिंग हैबिट्स सेव हो जाती है, इस हेडफोन में आपको यूनिक कम्फर्ट मिलेगा क्योंकि इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है की आपके कान पर ये पर्फेक्ट्ली फिट हो जाएगा वह भीबिना किसी एक्स्ट्रा प्रेशर के, ये हाई क्वालिटी मटेरियल से बना है और ड्यूरेबल भी है, ये एक लाइटवेट वायरलेस हैडफ़ोन है जिसका वजन सिर्फ 381 ग्राम है

beyerdynamics headphone

और डायमेंशन 20.5 x 10.5 x 15 सेन्टीमीटर्स है, इस लीजेंडरी साउंड वाले हैडफ़ोन का मटेरियल भी हाई क्वालिटी का इस्तेमाल हुआ है क्योंकि इसमें सोफिस्टिकेटेड अलुमुनियम है। आप इसे वायर या वायरलेस मोड दोनों में ही इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अंदर का तोचपड़ और एक्सकैलैंट ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ट्रांसमिशन दूसरे हेडफोन्स से अलग बनाता है, इतना ही सबसे बेहतर साउंड देने की लिए इसके अंदर क्वालकॉम एपीटीएक्स एचडी और एप्पल ऐऐसी-प्लस एपीटी एलएल ट्रांसमिशन है जो ऑडियो ट्रांसमिशन करता है बिना किसी डिले के और देता है हाई रेसोलुशन का ऑडियो, अगर इसे हैडफ़ोन को आप खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 59000 रूपए है।

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

साउंड: स्पाटिअल और रीयलिस्टिक, प्रेसीसे बास, नेचुरल मिड-रेंज और क्लियर हाई

केबल: वायरलेस और 1.3 मीटर

फ्रीक्वेंसी रिस्पांस:5 – 40,000 Hz

ड्राइवर्स: 50 एमएम

बैटरी लाइफ: 30 घंटे

इम्पीडेन्स: 32 Ohms

ब्लूटूथ रेंज: 30 फ़ीट या 10 मीटर

आपके कैमरे के लिए जरूरी हैं कैमरा किट के ये उपकरण

3. Bose Quiet Comfort 35 ( बोस क्वाइट कम्फर्ट 35 II )

बोस एक पॉपुलर ब्रांड है जिसके स्पीकर और हेडफ़ोन हर जगह पसंद किये जाते हैं क्योंकि इनका डिज़ाइन और साउंड शानदार होता है, इस हैडफ़ोन की बात करें तो ये एक वायरलेस ब्लूटूथ हेडफ़ोन है जोकि प्रीमियम क्वालिटी का है और इसके साथ ही इसमें नॉइस कैंसलेशन भी है जोकि म्यूजिक लिसनिंग को अलग ही लेवल पर ले जाता है, इसके अंदर एनएफसी कनेक्टिविटी भी है वह भी वाइस प्रॉम्ट के साथ जिससे इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान बन जाता है। 

Bose Quiet Comfort 35 ( बोस क्वाइट कम्फर्ट 35 II ) के फीचर्स

इसका डिज़ाइन स्टाइलिश है और ज़बरदस्त साउंड के लिए वॉल्यूम ऑप्टीमाइज़्ड एक्विलिज़ेर भी दिया है जिससे अपने म्यूजिक को बैलेंस कर सकते हैं वह भी  किसी भी लेवल पर, इसकी सबसे ख़ास बात ये हैं की इसकी आवाज़ डिसटॉर्ट नहीं होती है और आप मोबाइल से कनेक्ट करके वाइस कॉल भी पूरी क्लैरिटी के साथ रिसीव कर सकते हैं, इसके अंदर लेटेस्ट अलेक्सा फीचर भी ऐड है जिसकी मदद से आप कुछ सर्च कर सकते हैं या फिर अपनी पसंद का म्यूजिक सुन सकते हैं, ये एप्पल सीरी के साथ भी कम्पेटिबल है, एकॉस्टिक एक्सपीरियंस को एनहान्स करने के लिए इसमें ख़ास  ट्राईपॉट  स्ट्रक्चर दिया है जोकि एक्सटर्नल पोर्ट्स इस्तेमाल करता एअरकप्स में वेंटिलेशन के लिए इसकी वजह से आप कितनी भी देर तक आराम से म्यूजिक सुन सकते हैं,

boss headphone

इसका वजन है सिर्फ 236 ग्राम और डाइमेंशन्स 8.13 x 17.02 x 18.03 सेन्टीमीटर्स है। इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें पावरफुल बैटरी बैकअप दिया गया है जिसकी वजह से आप बीस घंटे तक बिना रुके म्यूजिक का मज़ा ले सकते है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है की आप चाहे  तो नॉइज़ कैंसलेशन का लेवल खुद सेट कर सकते हैं, ये लाइटवेट तो है ही बल्कि प्रीमियम मेटल से भी बना है और लम्बे समय तक चलने के लिए डिज़ाइन किया गया है, बेहतर वौइस् कमांड और कॉल क्वालिटी के लिए इसमें ड्युअल मिक्रोफोनेस दिए गए हैं और अगर आप इस हैडफ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको कैर्री केस, मैन्युअल, एक यूएसबी केबल और एक ऑडी केबल मिलेगा और इसका प्राइस 29000 रूपए है।

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

साउंड: स्पाटिअल और रीयलिस्टिक, प्रेसीसे बास, नेचुरल मिड-रेंज और क्लियर हाई

ऑडियो केबल: 3.9 फ़ीट

यूएसबी केबल: 3.5 सेन्टीमीटर्स

एनएफसी

4. Sony WH-1000MX3 ( सोनी WH-1000MX3 )

अगर आप ट्रैवल करते हैं या घर पर गाना सुनना पसंद करते हैं तो ये ओवर ईयर हेडफ़ोन आपके लिए बिलकुल सही हैं क्योंकि इसका स्टाइलिश लुक और बढ़िया साउंड वह भी नॉइज़ कैंसलेशन के साथ इसे आपका सबसे बेहतर साथी बना देगा।

Sony WH-1000MX3 ( सोनी WH-1000MX3 ) के फीचर्स

ये एक वायरलेस कनेक्टिविटी का बढ़िया ब्लूटूथ हेडफ़ोन जिसमे एक्टिव वाइस कैंसलेशन है जोकि साउंडप्रूफ म्यूजिक एक्सपीरियंस देता है, इसके साथ ही इसमें अलेक्सा वाइस असिस्टेंट भी है जोकि आपकी वाइस कमांड से म्यूजिक, न्यूज़, इनफार्मेशन सब कुछ प्ले कर देगा इतना ही नहीं इसमें सिंपल टच एक्टिवेशन भी है, इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करने तो सबसे बढ़िया और यूनिक फीचर ये है की इसमें जब आप राइट साइड के एअरकप को कवर करें तो म्यूजिक एकदम से स्टॉप हो जाता है। बैटरी की बात करें तो इसका बैटरी बैकअप बहुत ही शानदार है क्योंकि ये लगभग तीस घंटे तक म्यूजिक प्ले करता है

sony headphone

वह भी क्विक चार्ज के साथ। इसके और स्पेशल फीचर्स ये हैं की इसमें स्मार्ट लिसनिंग सेंसर्स है जो ऑटोमेटिकली आपकी एक्टिविटी को डिटेक्ट करके एम्बिएंट साउंड सेटिंग्स चेंज कर देता है, इसके साथ आप इसमें हैंड्स फ्री कालिंग भी कर सकते हैं जिसकी क्लैरिटी ज़बरदस्त है क्योंकि इसमें एक से ज़्यादा माइक्रोफोन हैं। इसकी बॉडी और डिज़ाइन की बात करें तो इसका स्वीवेल डिज़ाइन है और स्वीवेल इनवर्ड एअरकप हैं जोकि कॉम्पैक्ट और नीट हैं, इस हैडफ़ोन में आप पूरे दिन म्यूजिक सुन सकते हैं क्योंकि इसके ईयरपैड सॉफ्ट फोम से बने हैं जो प्रेशर को इवनली डिस्ट्रीब्यूट करते हैं। इसका वजन तो बहुत ही हल्का है क्योंकि ये सिर्फ 254 ग्राम और डाइमेंशन्स 18.5 x 7.7 x 25.2 सेन्टीमीटर्स हैं।अगर आप इसको खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको एक कैरिंग केस, प्लग अडाप्टर, हैडफ़ोन केबल और ऑडियो केबल मिलता है और इसका प्राइस सिर्फ 27000 रूपए है। 

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

इम्पीडेन्स: 46 Ohms

ऑडियो केबल: 3.9 फ़ीट

यूएसबी केबल: 3.5 सेन्टीमीटर्स

एनएफसी

ड्राइवर: 40 एमएम

बैटरी लाइफ: 20 घंटे

वायरलेस रेंज: 30 feet

फ्रीक्वेंसी रिस्पांस: 4Hz – 40kHz

5. Zebra elite 85h ( ज़ैब्रा इलीट 85h )

जाब्रा का ये हैडफ़ोन भी मार्किट में काफी पॉपुलर हैं क्योंकि ये एक वायरलेस कनेक्टिविटी वाला हैडफ़ोन जिसकी साउंड क्रिस्टल क्लियर है और ये उस लवर्स को काफी पसंद आता है और इसकी वाइस क्लैरिटी भी अच्छी है

Zebra elite 85h ( ज़ैब्रा इलीट 85h ) के फीचर्स

इसके अंदर स्मार्ट साउंड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गयी है और ये ऑटोमेटिकली आपकी सारौँडिंग को सेंस करके बढ़िया म्यूजिक प्ले करता है और इसके साथ ही ये एक्टिव नॉइस कैंसलेशन भी करता है, इसकी जाब्रा प्लस ऐप के मदद से आप सेटिंग को भी पेर्सनलाइस कर सकते हैं, आप चाहें तो इसमें कस्टमाइज्ड एक्वालिसशन एडजस्ट कर सकते हैं,

zebra headphone

इसकी स्पीकर क्वालिटी बहुत क्लियर है और इसकी बैटरी आराम से 36 घंटे तक चलती है जिसे आपको इसे बार बार चार्ज करने के बारे में परेशान नहीं होना पड़ता है। इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसके अंदर 8 माइक्रोफोन का इस्तेमाल किया गया है जोकि बढ़िया वाइस कॉल एक्सपीरियंस देते हैं, इस हैडफ़ोन में अमेज़न अलेक्सा, एप्पल सीरी, गूगल असिस्टेंट भी अवेलेबल हैं। ये इस्तेमाल में बहुत हल्का है क्योंकि वजन सिर्फ 200 ग्राम है और डाइमेंशन्स 2.5 x 7.9 x 20.5 सेन्टीमीटर्स हैं, अगर आप इस हैडफ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस 16500 रूपए है।

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

बैटरी लाइफ: 36 घंटे

वायरलेस रेंज: 10m (33ft.)

फ्रीक्वेंसी रिस्पांस: 10-20kHz

ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा

6. Senheiser Momentum Wireless ( सेन्हेइसेर मोमेंटम वायरलेस )

सेन्हेइसेर बढ़िया क्वालिटी के हेडफोन्स बनाने के लिए काफी मशहूर है और इस हैडफ़ोन की साउंड तो परफेक्ट है, ये एक वायरलेस कनेक्टिविटी वाला हैडफ़ोन है जिसमे अलग ही ही क्लास है और इसका डिज़ाइन भी प्रीमियम है।

Senheiser Momentum Wireless ( सेन्हेइसेर मोमेंटम वायरलेस ) के फीचर्स

इसका डिज़ाइन स्टाइलिश है और इसका बंद स्टील से बना हुआ है इसके साथ ही इसकी कवरिंग लैदर की है, ये मॉडल हाई साउंड क्वालिटी के लिए जाना जाता है और इसे इस तरह से बनाया गया है की इसे बेंड भी किया जा सकता है, इसके अंदर वौइस् कालिंग, एनएफसी, थ्री वे कालिंग और मल्टी कनेक्टिविटी ऑप्शन अवेलबल है, ये जल्दी से पेअर हो जाता है, प्रीमियम मटेरियल फोल्डेबल बैंड इसे यूनिक बनाता है, इसमें और ख़ास बात ये है की वौइस् मैक्स टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल किया गया है

senheiser headphone

जिससे ड्युअल माइक्रोफोन ऑटोमेटिकली  बाहर की नॉइज़ को कैंसिल कर देता है, इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो इससे आठ डिवाइस तक कनेक्ट कर सकते हैं, और इसकी बैटरी की बात करें तो ये लगभग घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले कर सकती है, इसका वजन भी काफी हल्का है क्योंकि ये सिर्फ 260 ग्राम है और इसकी डाइमेंशन्स 19 x 9.6 x 25.2 सेन्टीमीटर्स हैं, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको ऑडियो केबल, यूएसबी केबल, मैन्युअल फ्लाइट अडाप्टर, कैर्री केस और एक साल की वारंटी मिलती है यहीं नहीं इसका प्राइस भी ज़्यादा नहीं है क्योंकि ये सिर्फ 23000 रूपए है।

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

इम्पीडेन्स: 28 Ohms

ऑडियो केबल: 4.6 फ़ीट

यूएसबी केबल: 3.5 सेन्टीमीटर्स

एनएफसी

ड्राइवर: डायनामिक

बैटरी लाइफ: 25 घंटे

वायरलेस रेंज: 30 feet

फ्रीक्वेंसी रिस्पांस: 16-22,000Hz

ईयर कपलिंग: अराउंड ईयर

7. Audio Technica ATAH M50X ( ऑडियो टेक्निका एटीएएच एम50 एक्स )

ये एक बेहतरीन क्वालिटी का ओवर ईयर प्रोफेशनल हैडफ़ोन है जिसकी साउंड पेरोमान्स धांसू है और इसका डिज़ाइन तो इसे अलग ही लेवल पर ले जाता है, इसमें टच कंट्रोल भी है जिससे आप बड़े आराम से वॉल्यूम सेट कर सकते हैं और कॉल्स भी रिसीव कर सकते है।

Audio Technica ATAH M50X ( ऑडियो टेक्निका एटीएएच एम50 एक्स ) के ख़ास फीचर्स

इसके ईयर कप बड़े ही सॉफ्ट हैं, बैटरी लम्बे समय तक सही चलती है और बड़े आराम से चालीस घंटे तक म्यूजिक प्ले कर सकती है, इसकी साउंड क्वालिटी को एक्सेप्शनल कहा जा सकता है क्योंकि इसका बास एक्यूरेट है, यही नहीं लाउड म्यूजिक के लिए भी ये अच्छा ऑप्शन है जोकि आईसी और क्वालकॉम और एपीटीएस कम्पेटिबल है।

audio headphone

इसके और स्पेशल फीचर्स के बारे में बात करें तो इसका वजन बहुत ही हल्का है जोकि 308 ग्राम है और डाइमेंशन्स 22 x 11 x 25 सेन्टीमीटर्स है। इसकी एवर लास्टिंग बैटरी और बेस्ट इन क्लास साउंड आपको इसे खरीदने पर मजबूर कर देगा इसके मल्टी फंक्शन बटन इसका लुक और भी बढ़ा देते हैं, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसके साथ आपको एक मैन्युअल, ऑडियो केबल, यूएसबी केबल और एक साल की वारंटी मिलती है, इसका प्राइस 1500 रूपए है।

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

इम्पीडेन्स: 38 Ohms

केबल: 1.2

ड्राइवर: डायनामिक

बैटरी लाइफ:

40 घंटे

वायरलेस रेंज: 30 feet

फ्रीक्वेंसी रिस्पांस: 15 – 28,000 Hz

ईयर कपलिंग: अराउंड ईयर

25 दिनों की लंबी बैटरी के साथ एमआई इलैक्ट्रिक टूथब्रुश T300 भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

8. AKG N60NC Wireless ( ऐकेजी N60NC वायरलेस )

ये एक पॉपुलर ब्रांड है जिसके हेडफोन्स इंडियन मार्किट में काफी पसंद किये जा रहे है इसके डिज़ाइन की बात करें तो ये एक फोल्डेबल हैडफ़ोन है जो फ्लैट भी हो जाता ताकि बैग में आराम से फिट हो जाए।

AKG N60NC Wireless ( ऐकेजी N60NC वायरलेस ) के फीचर्स

ये एक बेहतरीन कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और स्टाइलिश बॉडी वाला पेमियम  वायरलेस हैडफ़ोन है जो मल्टीप्ल डिवाइस से कनेक्ट हो जाता है इसके साथ आपको एक कैर्री बैग भी मिलता है जिससे इसे आसानी से कहीं भी इ जाया सकता है, साउंड के बारे में बात करें तो इसकी साउंड हाई डेफिनिशन की है वह भी नॉइज़ कैंसलेशन फीचर के साथ जिससे आप सिर्फ म्यूजिक का मज़ा ले सकें, इसकी बैटरी 15 घंटे तक म्यूजिक प्ले करने में सक्षम है और बैलेंस्ड मल्टी डायमेंशनल टोन के साथ ओवर पावरइंग बास क्रिएट होती है,

akg headphone

इसका वजन है सिर्फ 200 ग्राम और डाइमेंशन्स 18 x 7.5 x 21.5 सेन्टीमीटर्स हैं। इसके बाकी स्पेशल फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको आपको मेटरकी केबल भी मिलती है और इसके ईयरकप बहुत ही सॉफ्ट है जिसकी वजह से आप बिना तगाके लम्बे समय तक गाने या म्यूजिक सुन सकते है और इसका बैंड भी कान पर प्रेशर नहीं क्रिएट करता है, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो ये एक साल की वारंटी के साथ, मैन्युअल और केबल के साथ आप सिर्फ 23000 रूपए में खरीद सकते हैं।

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

इम्पीडेन्स: 32 Ohms

ड्राइवर: डायनामिक

वायरलेस रेंज: 30 feet

फ्रीक्वेंसी रिस्पांस: 10-22,000Hz

ईयर कपलिंग: अराउंड ईयर

सेंस्टिविटी: 111 dB

9. Skalkandi Crusher NC ( स्कलकैंडी क्रशर एनसी )

ये पर्सनल हियरिंग के अपनी प्राइस रेंज में सबसे अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इसके अंदर डिजिटल एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर इसे इंडोर और आउटडोर यूज़ के लिए उपयुक्त बनाती है यही नहीं इसका डिज़ाइन और बैटरी बैकअप भी अच्छा ख़ासा है।

Skalkandi Crusher NC ( स्कलकैंडी क्रशर एनसी के फीचर्स )

इसकी बैटरी की बात करें तो ये 24 घंटे तक आराम से म्यूजिक प्ले कर देता है और रैपिड चार्ज भी हो जाती है इसके साथ ही इसकी साउंड की बात करें तो ये तो एक्सेप्शनल क्वालिटी की साउंड क्रिएट करता है और हर तरह के म्यूजिक को प्ले कर सकता है, इसके अंदर अडजस्टेबले सेंसरी बास और इनबिल्ट टाइल ट्रैकर भी है।

skalkandi headphone

इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें अपलो कॉल, ट्रक एंड वॉल्यूम, माइक्रोफोन तोचपड़ में मिलते हैं और इसकी बॉडी प्रीमियम मटेरियल से बानी है जिससे लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है, इसका वजन भी ज़्यादा नहीं है क्योंकि ये सिर्फ 299 ग्राम का है और इसकी डाइमेंशन्स 27 x 21.5 x 7.6 सेन्टीमीटर्स हैं, अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसक प्राइस सिर्फ 23000 रूपए है।

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

इम्पीडेन्स: 32 Ohms

ड्राइवर: 40 एमएम

वायरलेस रेंज: 30 feet

फ्रीक्वेंसी रिस्पांस: 10-22,000Hz

ईयर कपलिंग: अराउंड ईयर

सेंस्टिविटी: 105 dB

10.Audio Technica ATAH SR5BT ( ऑडियो टेक्निका एटीएएच एसआर5बीटी )

ये हैडफ़ोन की साउंड क्वालिटी फेनोमिनल हाई रेसोलुशन की है और ज़यादा कन्वीनिएंस के लिए इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गयी है जोकि वायरलेस टेक्नोलॉजी ऑपरेशन सपोर्ट करती है, इसकी सबसे ख़ास बात ये हैकि इसमें आप इसमें आठ मल्टीपल ब्लूटूथ कनेक्ट कर सकते हैं जैसे की मोबाइल, टेबलेट, म्यूजिक और प्लेयर्स और वह भी वुइक कनेक्शन के साथ, आप आसानी से नए डिवाइस ऐड या रिमूव कर सकते हैं, 

Audio Technica ATAH SR5BT ( ऑडियो टेक्निका एटीएएच एसआर5बीटी ) के फीचर्स

इसके ईयरपैड के ऊपर की तरफ टच पैड है जिससे आप एनएफसी संपत्तिब्ले डिवाइस भी कनेक्ट कर सकते हैं और ये ऑटोमेटिकली डिवाइस कनेक्ट कर लेता है इसमें पावरफुल ड्राइवर्स अवेलेबल हैं, इसके साथ ही इसमें वाइस कॉल के लिए माइक्रोफोन भी है जोकि क्रिस्टल क्लियर आवाज़ देता है। इसके और ख़ास फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें पावरफुल बैटरी बैकअप दिया गया है

audio technica headphone

जो की 40 घंटे तक बड़े ही आराम से म्यूजिक प्ले करती है, यही नहीं इसमें दिए गए ईयर कुशन कानों को आराम देते हैं क्योंकि इनमे सॉफ्ट फोम का इस्तेमाल किया गया है और इजीली एडजस्ट हो जाते हैं क्योंकि इसके बैंड में स्लाइडर दिया हुआ है जो इसे और भी कम्फर्टेबल बना देता है। वजन में काफी हल्का और इस्तेमाल में आसान है क्योंकि वजन सिर्फ 186 ग्राम है और डाइमेंशन्स सेन्टीमीटर्स 22.9 x 5.1 x 22.9 है। तो अगर आप इस ज़बरदस्त वायरलेस हैडफ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो इसकी प्राइस 24000 रूपए है।

एकॉस्टिक डिज़ाइन: क्लोज्ड

इम्पीडेन्स: 35 Ohms

ड्राइवर: दो 1.7 इंच

वायरलेस रेंज: 30 feet

फ्रीक्वेंसी रिस्पांस: 5-40,000Hz

ईयर कपलिंग: अराउंड ईयर

सेंस्टिविटी: 100 dB

केबल: 3.9 फ़ीट

Latest Tech News