Home एक्सेसरीज आपके कैमरे के लिए जरूरी हैं कैमरा किट के ये उपकरण

आपके कैमरे के लिए जरूरी हैं कैमरा किट के ये उपकरण

by Mukul Sharma
CAMERA TOOLS

अगर प्रोफेशनल फोटोग्राफी का शौक रखते हैं या फिर इसके बारे जानने की लिए इंटरेस्टेड हैं तो हम आपको कुछ ऐसे Camera Equipment ( कैमरा इक्विपमेंट्स )  के बारे में बताएंगे जिन्हे यूज़ करने से आपकी फोटोग्राफी अलग ही  लेवल की है और अगर इन ( कैमरा इक्विपमेंट )  के एक और ख़ास बात ये है की इससे आपकी फोटोग्राफी एनहान्स होगी और ज़्यादा से ज़्यादा लोग इसे पसंद और शेयर करेंगे।तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे Camera Equipment ( कैमरा इक्विपमेंट )  के बारे में जिनका प्राइस तो अफोर्डेबल है ही बल्कि क्वालिटी भी ज़बरदस्त है। ये camera equipment  ( कैमरा इक्विपमेंट्स ) आपकी जेब पर भरी नहीं पड़ेगी जैसे की ट्राईपोड, मेमोरी कार्ड्स और कैमरा बैग्स जैसी चीज़ें रोजाना के यूज़ के लिए काफी मददगार साबित होंगी, अगर आपके पास एक कैमरा और बढ़िया लेंस है तो बस आपको कुछ ऐसे इक्विपमेंट की जरूरत है जिन्हे इस्तेमाल करने से आप फोटोगरपाही में अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस का लुत्फ़ उठा पाएंगे। हर फोटोग्राफर की अपनी नीड होती होती है क्योंकि दो शूटर एक जैसे फोटोग्राफी नहीं करते है और हर किसी का अपना एक अलग स्टाइल होता है तो हो सकता है की एक equipment  ( इक्विपमेंट ) दोनों के लिए उपयोग ना हो और ये भी हो सकते है की इसका इस्तेमाल दोनों के लिए बहुत जरूरी हो जाये और कुछ ऐसी ही Camera Equipment ( एक्विपमेंट्स )  हैं जिनकी जरूरत सबको हो सकती है और ये एक इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करते है।

ये हैं 35000 रूपए के अंदर पाए जाने वाले बेस्ट डिजिटल कैमरा

  1. वैनगॉर्ड  विइऔ 2 204AB ट्राईपोड
  2. ब्लैक रैपिड कर्व ब्रीथ
  3. लोप्रो प्रोटैक्टिक BP 350 AW II बैकपैक
  4. सैनडिस्क एक्सट्रीम PRO SD UHS-I
  5. हैह्नेल  HLX-E6N  बैटरी
  6. एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव
  7. फोटो सॉफ्टवेयर
  8. सेंसर क्लीनर
  9. पोलरीज़िंग फ़िल्टर
  10. फ्लैशगन्स
  11. लैसटोलाइट कोलेप्सेबल रिफ्लेक्टर
  12. सॉफ्टबॉक्स
  13. कलर कॉन्फिडेंस टोटल बैलेंस कोल्ऐपसेबल एएफ ग्रे कार्ड
  14. एलसीडी व्यू फाइंडर
  15. अल्ट्रा वायलेट फ़िल्टर

Vanguard Vieau 2 204AB Tripod ( वैनगॉर्ड  विइऔ 2 204AB ट्राईपोड )

ये एक अच्छी क्वालिटी वाला Tripod ( ट्राईपोड ) है जिसे एक सिंगल बेस्ट कैमरा असेस्सोरी के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और ये बहुत तरह की पॉसिबिल्टी को खोल देता है क्योंकि इसपर रखकर फोटो खींचने से स्टेबल और बिना ब्लर्र की फोटो आती हैं इतना ही नहीं लॉन्ग एक्सपोज़र शॉट के लिए ये बहुत ही जरूरी हो जाते हैं इसके साथ ही  लो लाइट शूटिंग, ट्रैफिक ट्रेल्स, पैनिंग के लिए बिलकुल उपयुक्त है इसकी क्वालिटी तो छी है ही बल्कि ये वैल्यू भी ऐड करता है और इसका प्राइस भी अफ्फोर्डेबल है,इस ट्राई पोड को आसानी से हैंडल किया जा सकता है और कैर्री करने में भी बहुत हआसान है क्योंकि इसका वजन ज़्यादा नहीं है ये सिर्फ चार किलोग्राम का है इसके साथ ही ये पोर्टेबल डिज़ाइन का है

Tripod

जिसकी वजह से इसे आसानी से फोल्ड करके बैग में रख सकते हैं, ये बना भी अच्छी क्वालिटी के मटेरियल है जिसका मतलब है की काफी मजबूत है और आपको कभी धोखा नहीं देगा। इसके और ख़ास फीचर के बारे में बात करें तो इसमें सेंट्रल कॉलम के स्टर्डी लेग्स हैं जो आसानी से एक्सटेंड हो जाते हैं इसके साथ ही इसमें कैनोपी के ऊपर डेडिकेटेड सस्पेंशन लूप दिया गया है जो इसकी लेग्स के वेट को काउंटर बैलेंस करता है जिससे एडिशनल स्टेबिलिटी मिलती है और नॉन स्लिप ग्रिप  भी, इसमें आपको एक लेग पर पकड़ने के लिए आलवेदर टिपियू हैंड ग्रिप्स भी दी गयी है, इसका प्राइस काफी अफोर्डेबल है और आप इसे ऑनलाइन 9000 रूपए में खरीद सकते है।

Black rapid curve breath ( ब्लैक रैपिड कर्व ब्रीथ )

ज़्यादातर Camera ( कैमरा ) के साथ बेसिक स्ट्राप तो मिलती ही है पर अगर आप एक स्पेसलाइज़्ड स्ट्रैपेड खरीदते है तो इसमें आपको अलग कम्फर्ट मिलता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से आप ज़्यादातर देर तक Camera ( कैमरा ) हैंडल कर सकते है, इसकी वजह से आप आसानी और आराम से कितनी भी देर तक कमर कैर्री कर पाते हैं और हम इस स्ट्राप को इसलिए रेकमेंड करते हैं क्योंकि इसे एक भेड़िया ब्रैड का सॉलिड स्ट्राप है और इसका क्रॉस बॉडी  स्ट्राप डिज़ाइन की वजह से कैमरा का वेट शोल्डर पर आ जाता है जिसे नैक पर प्रेशर नहीं पड़ता

CURVE BREATH

और इसका एर्गोनॉमिक डिज़ाइन वाला शोल्डर पैड जोकि नायलॉन मोनो मैश से बना है और इसमें पैडेड फोम भी है शोलडर को बड़ा ही आराम देता है और इतना ही नहीं इसका स्ट्राप फुल अड़जस्टबल भी है इसमें एक और खास बात ये है की एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए अंडरआर्म स्टैबिलिसेर भी अवेलेबल है इसका ब्रीथ कवर मिर्रोरलेस कैमरा के लिए डिज़ाइन किया गया है जोकि लाइट डीएसएलआर के सही है। इस स्टॉप की लेंथ 167 सेंटमेंटेर्स हैऔर ये हलके वजन के कैमरा को हैंडल करने के लिए उपयुक्त है, इसका प्राइस भी ज़्यादा नहीं है क्योंकि आप इस इ सिर्फ 12000 रूपए में खरीद सकते हैं।

Lopro Protactic BP 350 AW II Backpack ( लोप्रो प्रोटैक्टिक BP 350 AW II बैकपैक )

ये भी एक बहुत ही जरूरीअस्सेस्सोरी है जोकि हर तरह की फोटोग्राफी और लैंडस्केप ट्रेवल के लिए जरूरी है ये Camera BackPack( कैमरा बैकपैक है और ज़्यादातर सेटअप के लिए सही फिर हो जाता है। ये एक क्लेवर मॉडुलर सिस्टम है है जिसमे आप इस Camera BackPack ( बैकपैक ) के इंटीरियर स्पेस को कस्टमाइज भी कर सकते ताकि आप अपनी सहूलियत से इसमें कैमरा लेंस और असेस्सोरीएस सेट कर सके, इसके अंदर मल्टी पर्पस इंटीरियर स्पेस अवेलेबल है और इतना ही नहीं इसमें ऊपर, निचे और साइड में  मल्टिपल एक्सेस पॉइंट्स भी है जिनमे अप्प ज़्यादा यूज़ होने वाले सामान को रख सकते हैं

BACKPACK

जिससे जल्दी ही आप बहार निकाल सके. इसे फॉर्मशेल से बनाया गया है जोकि बुम्प और नॉक से कैमरा इक्विपमेंट को बचाता है, इतना ही नहीं इसके फ्रंट साइड में काफी सारे लूप भी लगाए गए हैं जिनमे आप आसानी से सामान को आत्ताच कर सकते है जिसे स्टोरेज ओप्पोरचुनिटी बढ़ जाती है। ये एक कस्टमइजबल वाला Camera BackPack ( बैकपैक ) है जिसका वजन सिर्फ किलोग्राम है और इसमें पैडेड बेल्ट भी है और तीन लैपटॉप 13 इंच के कम्पार्टमेंट दिए गए हैं इसको प्राइस 14000 रूपए है।

SanDisk Extreme PRO SD UHS-I ( सैनडिस्क एक्सट्रीम PRO SD UHS-I )

ये हो सकता है की स्टोरेज मीडिया आपको इतना एक्ससिटिंग इक्विपमेंट या एक्सेजस्सरी लगे पर ये बहुत ही जरूरी है है क्योंकि जबआप बहार कहीं शूट करते हैं ऑटो स्टोरेज की समस्या आ ही जाती है तो फोटो और वीडियो को सेव करने के लिए आपो सबसे बेस्ट स्टोरेज कार्ड खरीदना ही चाहिए जिसमे स्टोरेज कैपेसिटी अच्छी खासी हो। सैनडिस्क स्टोरेज कार्ड की जरूरत सिर्फ वीडियो और फोर के फोटोज सेव करने के के लिए ही नहीं किया जाता है बल्कि इसकी ट्रांसफर स्पीड भी काफी अच्छी है जिससे आप जल्दी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं और कैमरा की बर्स्ट शूटिंग स्पीड को भी मैच करता है, ये अलग आग स्टोरेज कैपेसिटी में अवेलेबल यही और आप अपनी जरूरत के हिसाब से इसे बटेसस जीबी से लेकर पैसो बारह जीबी तक की रेंज में मार्किट में खरीद सकते हैं।

SANDISK

इसे इस तरह से बनाया गया है की इसकी बॉडी एक्सट्रीम वेअथेर कंडीशन में या फिर आउटडोर कंडीशन में बिलकुल सही रहता है और ज़्यादातर कैमरा के साथ कम्पैटिबल है। आप इस मेमोरी कार्ड को इसकी फ़ास्ट रीडिंग स्पीड जोकि 90 एमबीपीएस है और राइटिंग स्पीड जोकि 95 एमबीपीएस है के लिए खरीद सकते हैं और इस एसडीएस तय मेमोरी कार्ड को खरीदने पर आपको एक साल की वारंटी भी मिलती है और इसका प्राइस 2900 रूपए है।

Extra battery ( एक्स्ट्रा बैटरी )

जी हाँ हम जानते हैं की कैमरा के साथ Battery ( बैटरी ) तो आती ही है पर एक्स्ट्रा बैटरी आपकी कैमरा किट के लिए बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब आप बाहर शूट करते हैं तो हो सकते है की आपको ज़्यादा फोटोज या वीडियो कैप्चर करनी पड़े और अगर बैटरी ख़त्म होने लगे तो आप इसको दोबारा चार्ज करने के लिए वेट नहीं करना चाहेंगे तो इसके लिए सब बेहतर ये यही की आप एक स्पेयर बैटरी अपने साथ हमेशा रखे, अगर आप चाहें तो तो थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरर के बटेर भी इस्तेमाल कर सकते हैं

EXTRA BATTERY

बस आपको ये देखना है की ये आपके कैमरा मॉडल में काम करेगी या नहीं। एक्स्ट्रा बैटरी आपको आराम तो देगी ही बल्कि लैंडस्केप फोटोग्राफी में या ट्रैवेलिंग करते वक्त बिना किसी परेशानी के आपको अच्छा सपोर्ट देगी, टी जब एक एक्स्ट्रा बैटरी खरीदने की सोचे तो ये देख ले जी ये शॉक प्रूफ है या नहीं, हिहग कैपेसिटी अवेलेबल है, और कहीं लम्बे समय तक रखे रहने से चार्ज तो नहीं खो देती है, आपको मार्किट में कैमरा बैटरी 700 रुपए से 10000 रुपए तक में मिल जाएगी।

कॉपर वाइरिंग स्ट्रक्चर के साथ मिररलेस फुजीफिल्म XT-200 डिजिटल कैमरा भारत में हुआ लांन्च

External hard drive ( एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव )

एक्स्ट्रा मेमोरी के अलावा आपको एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव की भी जरूरत पड़ेगी अगर आप कहीं लैंडस्केप शूटिंग के जा रहे हैं क्योंकि ये एक सेफ ऑप्शन है जिसे कंप्यूटर या लैपटॉप से आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है और इसकी डाटा ट्रांसफर स्पीड  भी अच्छी होती है जिससे आपका टाइम भी बचाता है और आप ज़्यादा से ज़्यादा फोटोज और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं।

EXTERNAL HARD DRIVE

फोटो और वीडियो का बैकअप लेना है तो हार्ड ड्राइव से अच्छा ऑप्शन शायद ही आपको मिले क्योंकि मेमोरी कार्ड की कैप्सित्य लिमिटेड होती है और ट्रांसफर स्पीड भी इसे मुकाबले काम होती है तो जब आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव खरीदने की सोचे तो काम से काम चार टीबी की हार्ड ड्राइव जरूर ख़रीदे और ये भी देखे की इसमें कौन सी कनेक्टिविटी दी गयी है जैसे की यूएसबी टाइप-सी और अगर आप एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव खरीदना चाहते हैं तो ये आपको चार हज़ार से बीस हज़ार रूपए की रेंज में मिल सकती है।

Photo software ( फोटो सॉफ्टवेयर )

जी हाँ जितना जरूरी फोटो और विडोज़ कैप्चर है उतना ही जरूरी है एक अच्छा फोट सॉफ्टवेयर होना क्योंकि ये फोटो में जान डाल देता है इसके साथ ही जब आप सारी फोटोज और वीडियो एक जगह पर सेव करते हैं तो एक अच्छे फोटो सॉफ्टवेयर की मदद से आसानी इन्हे सर्च किया जा सकता है, इसकी मदद से आप फोटो में डिस्टॉरशन को भी काम कर सकते हैं और कुछ और चंगेस भी आसानी से कर सकते हैं, ये बहुत जरूरी है की आप कोई फ्री फोटो सॉफ्टवेयर न यूज़ करे क्योंकि ये आपकी  फोटोज और कंप्यूटर को डैमेज भी कर सकता है तो हमेशा बांडेड और असली फोटो सॉफ्टवेयर ख़रीदे और यूज़  करें।

PHOTO SOFTWARE

Sensor cleaner ( सेंसर क्लीनर )

जब बात आती है सेंसर क्लीनर की तो आपको सिर्फ प्रोफेशनल गाइडेंस लेनी चाहिए क्योंकि अगर इसे गलत तरीके से या कोई सस्ता क्लीनर इश्तेआल किया तो ये आपके महंगे लेंस में स्क्रैच भी डाल सकता है, इसकी मदद से डस्ट को हटाया जाता है और छोटे छोटे पार्टिकल को हटाना जरूरी इसलिए हो जाता है क्योंकि इससे फोटोज क्लियर नहीं आती हैं।ये कैमरा केस और फ़िल्टर को क्लीन करने के लिए एक बहुत जरूरी एक्सेसरी है और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं मार्किट में ये तीन से चार हज़ार रूपए की रेंज में आपको मिल जायेगा।

SENSOR CLEANER

4k मूवी रिकॉर्डिंग के साथ कैनन EOS 850D भारत में हुआ लांन्च , जाने अन्य फीचर्स और कीमत

Polarizing filter ( पोलरीज़िंग फ़िल्टर )

पोलरीज़िंग फ़िल्टर एक एसेंशियल एक्सेसरी है जिसकी जरूररत ज़्यादातर फोटोग्राफी को पड़ती ही है क्योंकि इसे इमेज एडिटिंग टीम बचाता है, इन फ़िल्टर की मदद से से आप लाइट क्वालिटी को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं है और इतना ही नहीं लॉन्ग एक्सपोज़र के साथ आउटडोर शूट में नयी पॉसिबिलिटी को एक्स्प्लोर कर सकते हैं, पर आपको फ़िल्टर खरीदने से पहले ये जरूर ध्यान दें की आपके कैमरा के साइज के हिसाब से ही आप कोई फ़िल्टर ख़रीदे, फ़िल्टर यूज़ करने के और फायदे ये हैं की इससे कलर एक्यूरेसी तो मिलती ही है बल्कि लाइट एक्सपोज़र को कंट्रोल करके लॉन्ग एक्सपोज़र शॉट्स को क्लियर और क्रिप्सी बनाते हैं।

POLORIZING FILTER

Flashguns ( फ्लैशगन्स )

फ़्लैश गन एक्स्ट्रा रोशनी देने के लिए है और इसकी वजह से काम रोशनी या अंधेरे में आप बिलकुल साफ़ फोटोज कैप्चर पाते हैं, ये एक सबसे जरूरी इक्विपमेंट्स में से है और इसकी वजह से आप फोटोग्राफी को अलग ही लेवल पर ले जा सकते है, एक डेडिकेटेड फ्लैशगुन की वजह से आप सुपीरियर क्वालिटी फोटो खिंच सकते हैं।

FLASHGUNS

तो फोटोग्राफी का मतलब है की बढ़िया लाइट में खींची गयी साफ़ और बेहतरीन फोटो तो एक बढ़िया फ़्लैश गन खरीदने से फेल आप ये देख ले की ये अफोर्डेबल तो हो ही बल्कि इसकी रीसाइक्लिंग स्पीड भी अच्छी हो और इसके साथ ही अगर विरलेस कनेक्टिविटी मिल जाती है तो बात ही अलग यही और अगर आप एक फ़्लैश गन खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस तीन हज़ार रूपए से शुरू होता है।

Lactolite collapsible reflectors ( लैसटोलाइट कोलेप्सेबल रिफ्लेक्टर )

रिफ्लेक्टर एक सबसे आसान तरीका है फोटोग्राफी के ज़्यादा ओप्तिओंस एक्सप्लॉए करने का और इसकी वजह से आप लाइट को कंट्रोल और शेप दे सकते हैं, अगर आप स्टूडियो लाइट या बर्स्ट लाइट का प्रयोग कर रहे हैं या फिट नेचुरल लाइट का प्रयोग कर रहे हैं रिफ्लेक्टर की मदद से आप इन लाइट्स को  डायरेक्ट करके बाउंस कर सकते हैं और परफेक्ट बैलेंस के लिए पोर्टेबिलिटी कर सकते हैं।

REFLECTORS

एक अच्छे रेलफैक्टर को खरीदने के लिए आप ये ध्यान रखे की इसका डिज़ाइन फोल्डेबल तो हो ही बल्कि ये वजन में भी हल्का हो और अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस चार हज़ार रूपए से शुरू हो जाता है।

25 दिनों की लंबी बैटरी के साथ एमआई इलैक्ट्रिक टूथब्रुश T300 भारत में हुआ लांन्च, जाने फीचर्स और कीमत

Softbox ( सॉफ्टबॉक्स )

डायरेक्ट फ़्लैश लाइट कभी कभी ज़्यादा कठोर होतीहै तो अगर स्मूथ लाइट की जरूरत हो तो आप सॉफ्ट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, सॉफ्टबॉक्स एक बेह्टरिंग ऑप्शन है लाइट फ्लटरिंग करने के लिए क्योंकि जब डायरेक्ट फर्श लाइट सब्जेक्ट पर पड़ती है तो इमेज में शैडो क्रिएट हो जाती है या बर्नआउट हाईलाइट क्रिएट होती है जिससे अच्छी फोटो नहीं आती है,

SOFTBOX

सॉफ्टबॉक्स का काम डायरेक्ट लाइट को डिफ्यूज करना होता है जिससे इवन लाइट सब्जेक्ट पर पड़ती है तो एक अच्छे सॉफ्टबॉक्स के लिए उसका कम्पैटिबल होना और फोल्डेबल डेसिंग जरूरी है जिससे इसे आसानी से कहीं भी कैर्री किया जा सके अगर आप सॉफ्टबॉक्स खरीदना चाहते हैं तो इसका प्राइस तीन हज़ार रूपए से शुरू होता है।

Color Confidence Total Balance Collapsible AF Gray Card ( कलर कॉन्फिडेंस टोटल बैलेंस कोल्ऐपसेबल एएफ ग्रे कार्ड )

अगर आप वाइट लाइट को बैलेंस करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ग्रे कार्ड का यूज़ कर सकते हैं, एक ग्रे कार की वजह से आप अठारह परसेंट तक वाइट ब्लाँके कर सकते हैं जिससे टोटल वाइट बैलेंस मिलता है, अगर इसका डिज़ाइन फोल्डेबल है तो इसे कैर्री करना आसान हो जाता है जिससे आप इसे आउटडोर शूट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

GRAY CARD

Lcd view finder ( एलसीडी व्यू फाइंडर )

एलसीडी व्यू फाइंडर आपके कैमरा की स्क्रीन को व्यू फाइंडर बना देता है और अगर आपका कैमरा में डेडिकेटेड व्यू फाइंडर नहीं हैं या फिर आप यूज़ नहीं करना चाहते है तो एक्सटर्नल व्यू  फाइंडर एक अच्छा ऑप्शन है को जोकि बढ़िया व्यू के लिए अच्छा ऑप्शन रहता है और यही नहीं अगर आपका कैमरा ज़्यादा महंगा नहीं है तो इससे अच्छा फोटोग्राफी इक्विपमेंट शायद ही कोई हो तो अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो इसके काफी सारे साइज और शेप मार्किट में मिलते है बस आपको अपने बजट यूज़ के हिसाब से इसे खरीदना है।

VIEW FINDER

Ultra violet filter ( अल्ट्रा वायलेट फ़िल्टर )

एक अच्छा अल्ट्रा वायलेट फिलटर क्रिस्प और क्लियर फोटोज शूट करने के लिए बहुत जरूरी है खासकर जब आप आउटडोर शूट करना चाहते हैं क्योंकि इसी आपके इक्विपमेंट को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन मिलती है जिससे ये लॉन्ग टर्म तक चलते हैं,

ULTRA VIOLET FILTER

ये न सिर्फ आपके लेंस को सेफ रखता है बल्कि अल्ट्रा वायलेट लाइट को काट के ब्लू स्काई इफ़ेक्ट क्रिएट करता है, ये आसानी से इंसटाल हो जाता है और काफी साइज में मार्किट में अवेलेबल है, ये दूसरे फ़िल्टर के साथ आसानी से यूज़ किया जा सकता है, ये काफी अफ्रोडाबल भी है क्योंकि इसका प्राइस सिर्फ एक हज़ार रूपए से शुरू हो जाता है।

Latest Tech News